Chemistry Question Answer In Hindi Part 1 | रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।


इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।

Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question

रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

 Part: 1 

chemistry gk in hindi,रसायन विज्ञान महत्त्वपूर्ण प्रश्न,chemistry gk quiz,chemistry question answer in hindi pdf,chemistry question answer in hindi,chemistry gk question answer in hindi,Chemistry Question Answer In Hindi Part 1,रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

Chemistry Question Answer In Hindi

Q.1 एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमे मिलता है?
(a) खनिज योगिक
(b) खनिज मिश्रण
(c) प्राकृत तत्व
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- प्राकृत तत्व

Q.2 दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चिन्त अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है?
(a) तत्व
(b) योगिक
(c) मिश्रण
(d) ठोस
Answer :- योगिक

Q.3 दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थो को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है?
(a) तत्व
(b) योगिक
(c) मिश्रण
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- मिश्रण

Q.4 ऐसे तत्व जिनमे धातु और अधातु दोनों के गुण पाए जाते है कहलाते है?
(a) आदर्श धातु
(b) उपधातु
(c) मिश्रधातु
(d) धातुमल
Answer :- उपधातु

Q.5 निम्नलिखित में से कोन धातु होते हुए भी विधुत का कुचालक होता है?
(a) टीन
(b) कोपर
(c) लेड
(d) निकेल
Answer :- लेड

Q.6 निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पाई जाती है?
(a) ग्रेफाईट
(b) आयोडीन
(c) a व b दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- a व b दोनों


Q.7 निम्न में से कोन उपधातु है?
(a) आर्सेनिक
(b) एन्टिमनी
(c) जर्मेनियम
(d) ये सभी
Answer :- ये सभी

Q.8 निम्न में से कोन एक योगिक है?
(a) वायु
(b) पारा
(c) ओजोन
(d) अमोनिया
Answer :- अमोनिया

Q.9 निम्न में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नही है?
(a) सीमेंट
(b) रेत
(c) मिटटी का तेल
(d) कांच
Answer :- मिटटी का तेल

Q.10 स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है जबकि वायु है एक?
(a) मिश्रण
(b) योगिक
(c) तत्व
(d) विलयन
Answer :- मिश्रण

Q.11 निम्न में से कोनसा एक तत्व है?
(a) माणिक्य
(b) नीलम
(c) पन्ना
(d) हीरा
Answer :- हीरा


Q.12 विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है यह सर्वप्रथम किसने कहा?
(a) डाल्टन ने
(b) कणाद ने
(c) रादेफोर्ड ने
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- कणाद ने

Q.13 हीरा है ?
(a) तत्व
(b) योगिक
(c) मिश्रण
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- तत्व

Q.14 कोयला है ?
(a) तत्व
(b) योगिक
(c) तरल
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- तत्व

Q.15 निम्न में से कोन एक मिश्रण नही है?
(a) ग्रेफाईट
(b) कांच
(c) पीतल
(d) इस्पात
Answer :- ग्रेफाईट

Q.16 बारूद होता है ?
(a) तत्व
(b) मिश्रण
(c) योगिक
(d) तरल
Answer :- मिश्रण


Q.17 विरंजक चूर्ण है?
(a) तत्व
(b) योगिक
(c) मिश्रण
(d) अपरूप
Answer :- योगिक

Q.18 निम्न में से कोन एक योगिक है ?
(a) स्टील
(b) पीतल
(c) रेत
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- रेत

Q.19 पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है ?
(a) ठोस
(b) प्लाज्मा
(c) गैस
(d) रेत
Answer :- प्लाज्मा

Q.20 निम्न में से कोन न तो तत्व है न ही योगिक है?
(a) वायु
(b) जल
(c) पारा
(d) सोडियम क्लोराइड
Answer :- वायु

Q.21 वायु निम्न में से क्या है?
(a) तत्व
(b) योगिक
(c) मिश्रण
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- मिश्रण

Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi

Q.22 शुद्ध तत्व कोनसा है?
(a) कांच
(b) सीमेंट
(c) सोडियम
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- सोडियम

Q.23 निम्नलिखित में से एक मिश्रण है?
(a) दूध
(b) इस्पात
(c) कार्बन मोनोक्साईड
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- इस्पात

Q.24 निम्नलिखित में से रासायनिक योगिक कोनसा है?
(a) वायु
(b) ऑक्सीजन
(c) अमोनिया
(d) पारा
Answer :- अमोनिया

Q.25 सबसे पहले इलेक्ट्रान के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया?
(a) थोमसन
(b) मिलिकन
(c) रदरफोर्ड
(d) ये सभी
Answer :- मिलिकन

Q.26 निम्नलिखित में से कोन एक आवेश रहित कण है?
(a) न्युट्रोन
(b) इलेक्ट्रान
(c) प्रोटॉन
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- न्युट्रोन

Chemistry GK Question And Answer In Hindi

Q.27 परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते है?
(a) प्रोटॉन एवं न्युट्रोन
(b) इलेक्ट्रान
(c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रान
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- प्रोटॉन एवं न्युट्रोन

Q.28 निम्नलिखित में से कोनसा एक किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही निर्धारित करता है?
(a) प्रोट्रोनो की संख्या
(b) आयनों की संख्या
(c) a व b दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- प्रोट्रोनो की संख्या

Q.29 निम्न में से कोन एक अस्थायी कण है?
(a) इलेक्ट्रान
(b) प्रोटॉन
(c) न्युट्रोन
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- न्युट्रोन

Q.30 पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने दिया?
(a) रदरफोर्ड ने
(b) डाल्टन ने
(c) कणाद ने
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- डाल्टन ने






मैं उम्मीद करता हूँ कि आज का यह Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....