About us



नमस्कार दोस्तो,
GK GURUG पर आपका स्वागत है – 
अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है , खास तौर पर सिविल सर्विस की तो आप सही जगह पर है ! यहां पर आपको सामान्य ज्ञान की सभी  जानकारियां और उनको याद करने की बेहतरीन ट्रिक उपलब्ध कराईं जाती है ! ताकि आपको सामान्य ज्ञान को याद करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडे ! इसके अलावा सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न पुस्तकें जो आपको तैयारी में सहायता हेतु आवश्यक है उन्हें भी उपलब्ध कराया जायेगा !
यहां आप पाऐंगे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के लिए उपयोगी और मददगार सामान्य ज्ञान (GK General Knowledge), GK Trick, GK Tips, MPPSC, UPSC/IAS, SSC, BANK, RAILWAY, Motivational Posts,  परीक्षा की रणनीति (Exam Strategy), और भी उपयोगी साम्रगी जो जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति मे सहायक है !
www.GkguruG.com एक निशुल्क शिक्षा पोर्टल है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का विवरण प्रदान करता है !!
GK GuruG विशेष रूप से हिंदी माध्यम में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए तैयार की गयी है ! दरअसल प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों की तुलना में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नही हो पाती है जिससे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी कड़ी मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है ताकि हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी इस समस्या से निजात पा सके 
मैं उम्मीद करता हूँ की यह साईट (GK GuruG) प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए रामबाण साबित होगी !!
धन्यवाद !