28 July 2025 Current affairs in Hindi | 28 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "28 July 2025 Current affairs in Hindi | 28 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

28 July 2025 Current affairs in Hindi

28 July 2025 Current affairs, 28 July 2025 Current affairs in Hindi, 28 July 2025 Current affairs mcq, 28 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs, Daily Current affairs in Hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) डेनिस शम्हाल
b) रुस्तेम उमेरोव
c) यूलिया स्विरीडेंको
d) वोलोदिमिर जेलेंस्की
Ans :- यूलिया स्विरीडेंको

  • यूलिया स्विरीडेंको को यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • यूलिया स्विरीडेंको ने डेनिस शम्हाल का स्थान लिया है, जो कि अब देश के रक्षा मंत्री की भूमिका संभालेंगे।

Q. हाल ही में दुबई में आयोजित 57वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में भारतीय छात्रों ने कितने पदक जीते?
a) तीन
b) चार
c) पांच
d) सात
Ans :- चार

  • दुबई में आयोजित 57वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में भारतीय छात्रों ने चार पदक जीते।
  • महाराष्ट्र के देवेश पंकज भैया और तेलंगाना के संदीप कुची ने दो स्वर्ण पदक और ओडिशा के देबदत्त प्रियदर्शी और दिल्ली के उज्ज्वल केसरी ने दो रजत पदक जीते।
  • भारत यूक्रेन, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और इज़राइल के साथ समग्र पदक तालिका में छठे स्थान पर रहा।

Q. हाल ही में नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश झा को भारत के चुनाव आयोग ने किस राज्य के लिए स्वीप आइकन नियुक्त किया हैं?
a) गोवा
b) बिहार
c) झारखण्ड
d) तमिलनाडु
Ans :- बिहार

  • नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश झा को भारत के चुनाव आयोग ने बिहार के लिए स्वीप आइकन नियुक्त किया हैं।
  • इस नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता शिक्षा और जागरूकता को मज़बूत करना है।
  • SVEEP बहु-हस्तक्षेप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है।

Q. हाल ही में देहरादून में आयोजित 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी सेवन चैंपियनशिप 2025 का अंडर-18 बॉयज़ खिताब किस टीम ने जीता हैं?
a) बिहार 
b) ओडिशा 
c) हरियाणा
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- बिहार 

  • बिहार की रग्बी टीम ने देहरादून में आयोजित 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी सेवन चैंपियनशिप 2025 का अंडर-18 बॉयज़ खिताब जीता हैं।
  • बिहार ने फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन ओडिशा को 17–15 से हराया।
  • बिहार की टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही, और उसने चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल तथा महाराष्ट्र जैसी टीमों को हराया।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा सटीक स्वास्थ्य सेवा के लिए भारत की पहली जनजातीय जीनोम परियोजना शुरू की गई हैं?
a) केरल
b) गुजरात 
c) महाराष्ट्र
d) उत्तराखंड
Ans :- गुजरात 

  • गुजरात राज्य सरकार द्वारा सटीक स्वास्थ्य सेवा के लिए भारत की पहली जनजातीय जीनोम परियोजना शुरू की गई।
  • इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जनजातीय आबादी के लिए आनुवंशिक स्वास्थ्य जोखिमों की पहचान करना और सटीक स्वास्थ्य सेवा को सक्षम बनाना है।
  • इस पहल के तहत 17 जनजातीय जिलों के 2,000 व्यक्तियों के जीनोम का अनुक्रमण किया जाएगा।

Q. हाल ही में ICC ने अगली तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल्स की मेजबानी किस बोर्ड को सौंपी है?
a) बीसीसीआई
b) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
c) न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड
d) इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Ans :- इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

  • इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को ICC ने अगली तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल्स की मेजबानी सौंपी है।
  • यह इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को और मजबूती प्रदान करेगा।

Q. हाल ही में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन किस शहर में हुआ?
a) मुंबई 
b) सूरत
c) गुरुग्राम
d) उदयपुर
Ans :- मुंबई 

  • भारत के रचनात्मक तकनीकी भविष्य को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में आईआईसीटी परिसर का उद्घाटन किया गया।
  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन किया गया।
  • आईआईसीटी गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी कंपनियों के सहयोग से एनीमेशन, गेमिंग, पोस्ट-प्रोडक्शन, एक्सआर और वीएफएक्स में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत की पहली रोल-ऑन-रोल-ऑफ (RoRo) फेरी सेवा शुरू की है?
a) केरल
b) ओडिशा
c) गोवा
d) महाराष्ट्र
Ans :- गोवा

  • गोवा सरकार ने भारत की पहली रोल-ऑन-रोल-ऑफ (RoRo) फेरी सेवा मांडवी नदी पर शुरू की है।
  • इस सेवा से पानी के रास्तों का विकास होगा, यात्रा में समय बचेगा और स्थानीय लोगों व पर्यटकों दोनों के लिए सफर आसान होगा।

Q. हाल ही में पहलगाम हमले के लिए अमेरिका ने किस संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित किया है?
a) द रेजिस्टेंस फ्रंट
b) हिज्बुल मुजाहिदीन
c) लश्कर-ए-तैयबा
d) जैश-ए-मोहम्मद
Ans :- द रेजिस्टेंस फ्रंट

  • पहलगाम हमले के लिए अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि संगठन, द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकवादी संगठन घोषित किया है।
  • यह कदम ट्रम्प प्रशासन का राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद-निरोध और पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए न्याय के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  • लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि संगठन टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 18 जुलाई
b) 19 जुलाई
c) 20 जुलाई
d) 21 जुलाई
Ans :- 20 जुलाई

  • प्रतिवर्ष 20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस मनाया जाता हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस को वर्ष 2021 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आधिकारिक रूप से घोषित किया गया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस का व्यापक उद्देश्य चंद्र अनुसंधान और गतिविधियों में सतत और जिम्मेदार प्रथाओं के महत्व को उजागर करना है।

आप डेली करंट अफेयर्स 28 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....

Previous Post Next Post