9 November 2021 Current affairs in Hindi | 9 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स

"9 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 9 November 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 09 November 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08 November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


09 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 09 November 2021 Current affairs in Hindi

09 November 2021 Current affairs in Hindi | 09 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs,9 November 2021 Current affairs in Hindi

09 November 2021 Current affairs

Q. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक घंटे में हस्तलिखित नोटों की रिकॉर्ड संख्या में फोटो अपलोड किए जाने से किस नदी मिशन को गिनीज बुक में दर्ज किया गया है?

a) नमामि गंगे मिशन

b) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन

c) कावेरी मिशन

d) उपर्युक्त सभी

Ans :- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG)


Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस कब मनाया गया?

a) 6 नवम्बर

b) 7 नवम्बर

c) 8 नवम्बर

d) 5 नवम्बर

Ans :- 8 नवम्बर


Q. हाल ही में बंधन बैंक ने असम के लिए किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नामित किया हैं?

a) जुबीन गर्ग

b) पंकज त्रिपाठी

c) हिमा दास

d) जतिन बोरा

Ans :- जुबीन गर्ग


Q. हाल ही में किस डिजिटल भुगतान फर्म ने ऑनलाइन डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन के लिए 'सेफकार्ड (SafeCard)' नामक एक टोकन सोल्यूशन लॉन्च किया है?

a) Phonepe

b) Paytm

c) Google pay

d) Amazon pay

Ans :- Phone pe


Q. भारत में पहले ओपन-एयर रूफटॉप ड्राइव-इन मूवी थियेटर (open-air rooftop drive-in movie theatre) का उदघाटन किस शहर में किया गया?

a) नई दिल्ली

b) मुम्बई

c) पुणे

d) बैंगलुरु

Ans :- मुम्बई



Q. हाल ही में सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित 2021 AIBA पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किस भारतीय मुक्केबाज ने कांस्य पदक जीता हैं?

a) विजेंदर सिंह

b) आकाश कुमार

c) देवी चंद

d) देवेंद्र सिंह

Ans :- आकाश कुमार


Q. हाल ही में 'आयुष्मान CAPF स्वास्थ्य योजना' का शुभारम्भ किसने किया हैं?

a) राजनाथ सिंह

b) अमित शाह

c) नितिन गडकरी

d) नरेंद्र मोदी

Ans :- अमित शाह


Q. हाल ही में 'हिलेरी चार्ल्सवर्थ' को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) का जज चुना गया है ,यह किस देश की न्यायाधीश है ?

a) ग्रेट ब्रिटेन

b) ऑस्ट्रेलिया

c) फ्रांस

d) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans :- ऑस्ट्रेलिया


Q. हाल ही में COP 26 क्लाइमेट मीट में "वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड (One Sun, One World, One Grid)" पहल की शुरुआत किसने की है ?

a) नरेंद्र मोदी 

b) बोरिस जॉनसन

c) जो बाइडेन

d) a & b दोनों

Ans. नरेंद्र मोदी, बोरिस जॉनसन


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्राइवेट नौकरी में स्थानीय लोगो को 75% आरक्षण देने का प्रस्ताव पास किया हैं?

a) दिल्ली सरकार

b) राजस्थान सरकार

c) हरियाणा सरकार

d) उत्तरप्रदेश सरकार

Ans :- हरियाणा सरकार



  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 09 November 2021 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....