8 November 2021 Current affairs in Hindi | 8 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स

  "08 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 08 November 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 08 November 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08 November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


08 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 08 November 2021 Current affairs in Hindi

08 November 2021 Current affairs in Hindi | 08 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs

08 November 2021 Current affairs

Q. हाल ही में किस देश के उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करने वाला कुक जलडमरूमध्य चर्चा में रहा है ?
a) भारत
b) न्यूज़ीलैंड
c) जापान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- न्यूज़ीलैंड

Q. हाल ही में मनोहरलाल खट्टर ने "मॉडर्न इंडिया" पुस्तक का विमोचन किया है, वह किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) उत्तरप्रदेश
d) इनमे से कोई नही
Ans :- हरियाणा

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने 07 और व्यापार प्रवेश और निकास द्वार खोलने की घोषणा की है?
a) नेपाल
b) भूटान
c) म्यामार
d) बांग्लादेश
Ans :- भूटान

Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने किस संगठन के साथ मिलकर स्वदेशी रूप से विकसित स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार के दो उड़ान के सफलतापूर्वक परीक्षण किए हैं?
a) इसरो
b) डीआरडीओ
c) रक्षा मंत्रालय
d) भारतीय नौसेना
Ans :- डीआरडीओ

Q. प्रतिवर्ष 7 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) कैंसर जागरुकता दिवस
b) शिशु सुरक्षा दिवस
c) दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- कैंसर जागरुकता दिवस & शिशु सुरक्षा दिवस


Q. हाल ही में किस देश ने बड़े पैमाने पर इन्फ्लेटेबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया है?
a) इराक
b) ईरान
c) इज़राइल
d) जापान
Ans :- इज़राइल

Q. हाल ही में ISSF प्रेसिडेंट्स कप के उद्घाटन में मनु भाकर ने किसके साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीता?
a) नविद अफकारी
b) जावद फोरोफी
c) अली दाउदी
d) अलीरेज़ा जहानबख्श
Ans :- जावद फोरोफी

Q. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला पृथ्वी-विज्ञान उपग्रह लांच किया है?
a) भारत
b) रूस
c) अमेरिका
d) चीन
Ans :- चीन

Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के BBL(Big Bash League) में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाडी कौन बनें हैं?
a) ऋषभ पन्त
b) KL राहुल
c) उन्मुक्त चंद
d) श्रेयस अय्यर
Ans :- उन्मुक्त चंद

Q. हाल ही में जम्मू-कश्मीर की टीम ने विश्व बधिर जूडो चैंपियनशिप में कौनसा स्थान हासिल किया हैं?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Ans :- पहला



  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 08 November 2021 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....