30 September 2020 Current affairs in Hindi
30 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
30 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 30 September 2020 Current affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 30 September 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 30 September 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
30 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 30 September 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम UNEP के क्षेत्रीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
a) ख़ुशी चिन्दालिया
b) किरण रिजूजू
c) प्रियंका गाँधी
d) स्मृति ईरानी
Ans : ख़ुशी चिन्दालिया
Q.2 हाल ही में संसद में पारित जम्मू कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक 2020 को किसने मंजूरी दे दी हैं ?
a) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
b) नरेन्द्र मोदी
c) अमित शाह
d) सुप्रीम कोर्ट
Ans : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Q.3 हाल ही में किसने वरचुअल माध्यम से डेस्टिनेशन नार्थ ईस्ट 2020 का उदघाटन किया हैं ?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) पियूष गोयल
d) अनुराग ठाकुर
Ans : अमित शाह
Q. 4 इस साल संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) ने वर्ष 2020 किस वर्ष के रूप में नामित किया हैं ?
a) पर्यटन और विकास वर्ष
b) पर्यावरण संरक्षण वर्ष
c) जलवायु संरक्षण वर्ष
d) इनमे से कोई नहीं
Ans : पर्यटन और विकास वर्ष
Q.5 राष्ट्रीय सहकारी विकाश निगम (NCDC) ने छतीसगढ़,हरियाणा औरतेलंगाना राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रक्रिया के अंतर्गत खरीफ सत्र की धान की खरीद के लिए कितने करोड़ रुपये की पहली क़िस्त जारी करने को मंजूरी दी हैं ?
a) 19444 करोड़
b) 19000 करोड़
c) 21800 करोड़
d) 18500 करोड़
Ans : 19444 करोड़
30 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 30 September 2020 Current affairs in Hindi
Q.6 हाल ही में 25मई, 2020 को अफ्रीका दिवस का कौन सा संस्करण देखा गया ?
a) 57
b) 53
c) 56
d) 59
Ans : 57
Q.7 अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं ?
a) गुरुग्राम
b) नई दिल्ली
c) ग्रेटर नोयडा
d) गाजियाबाद
Ans : गुरुग्राम
Q.8 मुंबई स्थित नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कोन हैं ?
a) गोविन्द राजुलू चिंताला
b) शाजी केवी
c) पीवीएस सूर्यकुमार
d) सूयर्कुमार
Ans : गोविन्द राजुलू चिंताला
Q.9 राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत , भारत सर्कार किस वर्ष तक 100GW सौर ऊर्जा प्राप्त करने की योजना बना रही हैं ?
a) 2020
b) 2021
c) 2022
d) 2025
Ans : 2020
Q.10 हाल ही में जिस मशहूर शेफ ने "kitchens of Gratitude" नामक पुस्तक लिखी हैं ?
a) विकास खन्ना
b) संजीव कपूर
c) रणवीर बरार
d) मधुर जाफ्फ्रे
Ans : विकास खन्ना
30 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 30 September 2020 Current affairs in Hindi
Question of The Day
Q.11 जिस पहली महिला को राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए चुना गया हैं ?
a) शिवांगी सिंह
b) अवनि चतुर्वेदी
c) भावना कंठ
d) अंतरा मेहता
Ans : शिवांगी सिंह