01 October 2020 Current affairs in Hindi
01 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
01 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 01 October 2020 Current affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 01 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 01 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
01 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 01 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (आईडीईएक्स) कार्यक्रम के दौरान ' डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज -4 (डीआईएससी -4) किसने लॉन्च किया ?
a) राजनाथ सिंह
b)अमित शाह
c)नरेंद्र मोदी
d)रामनाथ कोविंद
Ans: राजनाथ सिंह
Q.2 हाल ही में भारत ने 400 किलोमीटर से भी अधिक दूरी के लक्ष्य पर निशाना साधने वाली किस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के विस्तारित रेंज का सफल परीक्षण किया ?
a)ब्रह्मोस
b)अग्नि
c)शक्ति
d)पृथ्वी
Ans : ब्रह्मोस
Q.3 हाल ही में लंदन के प्रतिष्ठित बैले स्कूल में प्रवेश पाने वाला पहला भारतीय कौन हैं ?
a) रवि किशन
b) करण सिंह
c) कमल सिंह
d) धर्मेश
Ans: कमल सिंह
Q.4 “नमामि गंगे मिशन” के तहत उत्तराखंड में छह मेगा परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किसने किया ?
a) अमित शाह
b) ओम बिरला
c) राजनाथ सिंह
d) नरेंद्र मोदी
Ans : नरेंद्र मोदी
Q.5 भारत किस देश के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौतियों से निपटने और हरित ऊर्जा समाधान के लिए मिलकर काम करेंगा ?
a) मलेशिया
b) जर्मनी
c) डेनमार्क
d) फिनलैंड
Ans : डेनमार्क
01 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 01 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.6 हाल ही में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण-ट्राई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
a) आर एस शर्मा
b) दीपक कुमार
c) डॉ. पी डी वाघेला
d) अंजनी कुमार सिंह
Ans : डॉ. पी डी वाघेला
Q.7 इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ़ इंडिया (IBBI) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
a) मैथिल उन्नीकृष्णन
b) उदय कोटक
c) एमएस साहू
d) अनुराग ठाकुर
Ans : एमएस साहू
Q.8 केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की किन तीन नई शाखाओं की स्वीकृति दी है ?
a) इंफाल
b) चेन्नई
c) रांची
d) उपर्युक्त सभी
Ans : इंफाल, चेन्नई, रांची
Q.9 हाल ही में कुबैत के शासक का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
a) अमीर शेख सबाह
b) हिदाय सुल्तान अल-सलेम
c) सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़
d) अमीर शेख अबू सलेम
Ans : अमीर शेख सबाह
Q.10 29 सितम्बर को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है?
a) हिंदी दिवस
b) विश्व हृदय दिवस
c) विश्व ओजोन दिवस
d) विश्व अनुनाद दिवस
Ans : विश्व हृदय दिवस
01 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 01 October 2020 Current affairs in Hindi
Question Of The Day
Q. चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों की रिक्त सीटों पर कब उपचुनाव कराने की घोषणा की है?
a) 07 नवंबर
b) 05 नवंबर
c) 01 नवंबर
d) 02 नवंबर
Ans : 02 नवंबर