25 July 2021 Current affairs in Hindi | 25 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स

 "25 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स | 25 July 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 25 July 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


25 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स | 25 July  2021 Current affairs in Hindi

25 July  2021 Current affairs in Hindi | 25 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स

25 July  2021 Current affairs in Hindi


Q.1 भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहला मेडल किसने जीता है? 
a) मीराबाई चानू
b) बजरंग पुनिया
c) दीपिका कुमारी
d) विनेश फोगाट
Ans – मीराबाई चानू

Q.2 मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग इवेंट में किस पदक को अपने नाम किया?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमे से कोई नही
Ans – रजत पदक

Q.3 “परमाणु फुटबॉल” (Nuclear Football), जो हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा, किस देश से संबंधित है?
a) भारत
b) अमेरिका
c) ब्रिटेन
d) रूस
Ans – अमेरिका


Q.4 हाल ही में कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी ‘SuperBIT’ नामक टेलिस्कोप का निर्माण कर रही है?
a) इसरो
b) ब्लू ओरिजन
c) नासा
d) इनमे से कोई नही
Ans – नासा


Q.5 हाल ही में किस देश में 308 मिलियन वर्ष पहले के ‘माइक्रोसॉर’ (Microsaur) के उंगली के आकार के जीवाश्म का पता चला है?
a) भारत
b) अमेरिका
c) चीन
d) इनमे से कोई नही
Ans – अमेरिका


Q.6 हाल ही में केरल में पाया जाने वाला एक दुर्लभ जीव क्रिसिला वॉलुप (Chrysilla volupe) किस श्रेणी की प्रजाति से संबंधित है?
a) मकड़ी
b) एम्फिबिया
c) सरीसर्प
d) इनमे से कोई नही
Ans – मकड़ी


Q.7 हाल ही में किस देश ने “डॉक्सिंग व्यवहार” (“Doxxing behaviour) से निपटने के लिए गोपनीयता कानूनों पर एक कानून का प्रस्ताव रखा है?
a) चीन
b) भारत
c) हांगकांग
d) इनमे से कोई नही
Ans – हांगकांग


Q.8. जुलाई 2021 में, निम्नलिखित में से किसे AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर नामित किया गया है?
a) सुब्रत पाली
b) सुनील छेत्री
c) संदेश झिंगन
d) बाइचुंग भूटिया
Ans – संदेश झिंगन

Q.9 हाल ही में सरकार ने ‘स्टैंड अप इंडिया योजना’ की अवधि को वर्ष 2025 तक बढ़ा दिया है। यह योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
a) 2015
b) 2016
c) 2017
d) 2018
Ans: 2016

Q.10 हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 114वीं जयंती किस दिन मनाई गई?
a) 21 जुलाई
b) 22 जुलाई
c) 23 जुलाई
d) 24 जुलाई
Ans: 23 जुलाई


  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे