27 July 2021 Current affairs in Hindi | 27 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स

  "27 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स | 27 July 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 27 July 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


27 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स | 27 July  2021 Current affairs in Hindi

27 July  2021 Current affairs in Hindi | 27 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स

27 July  2021 Current affairs in Hindi


Q.1 हाल ही में कारगिल विजय दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 25 जुलाई 2021 
b) 26 जुलाई 2021 
c) 24 जुलाई 2021 
d) 27 जुलाई 2021 
Ans :- 26 जुलाई 2021 

Q.2 भारत कि तीनों सेना के लगभग 250 सेन्यकर्मी 1 से 15 अगस्त तक किस देश कि सेना के साथ सामरिक द्विपक्षीय इंद्र- 2021 युद्धाभ्यास करेंगे?
a) रूस 
b) फ़्रांस
c) ब्रिटेन
d) इनमे से कोई नही 
Ans :- रूस

Q.3 हाल ही में हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में 73KG भार वर्ग में गोल्ड मैडल किसने जीता हैं?
a) कविता चौधरी
b) साक्षी मलिक
c) प्रिया मलिक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- प्रिया मलिक

Q.4 हाल ही में सी. विजयकुमार को किस आईटी कंपनी के नए अध्यक्ष एवं एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) टीसीएस
b) एचसीएल
c) माइक्रोसॉफ्ट
d) विप्रो
Ans :- एचसीएल

Q.5 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी और किसने “Renewables Integration in India 2021” रिपोर्ट लॉन्च की है?
a) निर्वाचन आयोग
b) योजना आयोग
c) नीति आयोग
d) केंद्र सरकार
Ans :- नीति आयोग



Q.6 हाल ही में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ओलंपिक खेलों में एकल पुरुष मैच जीतने वाले कौन से भारतीय टेनिस खिलाडी बन गए है?
a) तीसरे
b) दुसरे
c) पहले
d) चौथे
Ans :- तीसरे

Q.7 हाल ही में AIFF ” पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर ” से किसे नामित किया गया है ?
a) हरप्रीत सिंह
b) सुरेश सिंह
c) सन्देश झिंगन
d) इनमे से कोई नही
Ans :- सन्देश झिंगन

Q.8 हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने एंटी-ड्रोन तकनीकों के समाधान खोजने के लिए इनोवेशन हब लॉन्च किया है?
a) आईआईटी मद्रास
b) आईआईटी कानपूर
c) आईआईटी दिल्ली
d) आईआईटी मुंबई
Ans :- आईआईटी कानपूर

Q.9 हाल ही में किस देश ने आनुवंशिक रूप से संशोधित “गोल्डन राइस” को मंजूरी दे दी है?
a) फिलीपींस
b) भारत
c) जापान
d) चीन
Ans :- फिलीपींस

Q.10 हाल ही में एयरटेल ने भारत मे 5g नेटवर्क के विकाश में तेज़ी लाने के लिए किसके साथ समझा किया है ?
a) अमेज़ॉन
b) गूगल
c) इंटेल
d) इन्फोसिस
Ans :- इंटेल