1 January 2022 Current affairs in Hindi | 01 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

 "1 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 1 January 2022 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 01 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 01 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


01 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 01 January 2022 Current affairs in Hindi

01 January 2022 Current affairs in Hindi | 01 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs

01 January 2022 Current affairs


Q. हाल ही में वर्ष 2021 के लिए किसे हिंदी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है?
a) दया प्रकाश सिन्हा
b) नमिता गोखले
c) अनुराधा सरमा पुजारी
d) डीएस नागभूषण
Ans :- दया प्रकाश सिन्हा

Q. हाल ही में सरकार के द्वारा जारी ARIIA 2021 पुरस्कार सूची में किस संस्थान ने पहला स्थान हासिल किया है?
a) आईआईटी दिल्ली
b) आईआईटी कानपूर
c) आईआईटी खडगपुर
d) आईआईटी मद्रास
Ans :- आईआईटी मद्रास 

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य को AFSPA अधिनियम के तहत 6 और महीनों के लिए “अशांत क्षेत्र” घोषित किया है?
a) सिक्किम
b) नागालैंड
c) बिहार
d) केरल
Ans :- नागालैंड 

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन” रखने की घोषणा की है?
a) ग्वालियर रेलवे स्टेशन
b) आगरा रेलवे स्टेशन
c) मथुरा रेलवे स्टेशन
d) झांसी रेलवे स्टेशन
Ans :- झांसी रेलवे स्टेशन


Q. हाल ही में किस राज्य ने 100% आबादी को कोविड की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल किया है?
a) केरल
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) तेलंगाना
Ans :- तेलंगाना

Q. “ही-मैन” कलाकार और खिलौना डिजाइनर के लिए मशहूर व्यक्ति का नाम क्या था, जिनका हाल ही में निधन हुआ है?
a) मार्क टेलर
b) जेम्स टेलर
c) अदाल्स टेलर
d) कार्मेस टेलर
Ans :- मार्क टेलर

Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो ने प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल को पद से निलंबित कर दिया है?
a) मालदीव
b) चेक
c) सोमालिया
d) स्कोविया
Ans :- सोमालिया

Q. हाल ही में आईएएस प्रवीण कुमार को किस संस्थान के महानिदेशक और सीईओ के रूप में नामित किया गया है?
a) इरडा
b) एलआईसी
c) भारतीय कॉरपोरेट मामलों के संस्थान
d) शिक्षा विभाग
Ans :- भारतीय कॉरपोरेट मामलों के संस्थान 

Q. हाल ही में किसके जनक के नाम से मशहूर “ईओ विल्सन” का निधन हो गया है?
a) पर्यावरण
b) जैव विविधता
c) शिक्षा
d) विज्ञान
Ans :- जैव विविधता 

Q. हाल ही में ब्रिक्स नव विकास बैंक ने किस देश को नए सदस्य के रूप में शामिल किया है?
a) जापान
b) मालदीव
c) मिस्त्र
d) चीन
Ans :- मिस्त्र 

Q. बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय निम्न में से कौन बन गए हैं?
a) अल्पाइन स्कीयर गुल देव
b) अल्पाइन स्कीयर हिरा लाल
c) अल्पाइन स्कीयर हिमांशु ठाकुर
d) अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान
Ans :- अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान



  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 01 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....