"3 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 3 January 2022 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 03 January 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 03 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
03 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 03 January 2022 Current affairs in Hindi
03 January 2022 Current affairs
Q. हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कितने टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर 100 विकेट लेने गेंदबाज बन गए है?
a) 18 टेस्ट मैचों
b) 22 टेस्ट मैचों
c) 30 टेस्ट मैचों
d) 40 टेस्ट मैचों
Ans :- 22 टेस्ट मैचों
Q. हाल ही में किस देश ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है?
a) नेपाल
b) चीन
c) श्रीलंका
d) जापान
Ans :- श्रीलंका
Q. हाल ही में किसने बीना (एमपी)-पनकी (यूपी) मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया है?
a) राजनाथ सिंह
b) योगी आदित्यनाथ
c) नरेंद्र मोदी
d) हरदीप सिंह पूरी
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में जारी स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में निम्न में से किस राज्य को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
a) केरल
b) पंजाब
c) बिहार
d) झारखंड
Ans :- केरल
Q. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा और किसे ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी “EaseMyTrip” ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया है?
a) अक्षय कुमार
b) रणबीर सिंह
c) शाहरुख़ खान
d) विजय राज
Ans :- वरुण शर्मा
Q. हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का निर्णय लिया है?
a) 25 प्रतिशत
b) 31 प्रतिशत
c) 28 प्रतिशत
d) 35 प्रतिशत
Ans :- 31 प्रतिशत
Q. हाल ही में मोहम्मद शमी सिर्फ 55 टेस्ट मैचों में टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लेने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन गए है?
a) 100 विकेट
b) 200 विकेट
c) 300 विकेट
d) 400 विकेट
Ans :- 200 विकेट
Q. हाल ही में किस देश ने श्रृंखला में अपना पहला प्रोजेक्ट 22220 बहुमुखी परमाणु-संचालित आइसब्रेकर लॉन्च किया है?
a) जापान
b) अमेरिका
c) रूस
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- रूस
Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राहुल सचदेवा
b) दुर्गाशंकर मिश्रा
c) मोहन अग्रवाल
d) प्रकाश अग्निहोत्री
Ans :- दुर्गाशंकर मिश्रा
Q. ITBP के महानिदेशक का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में अन्य सीमा सुरक्षा बल सशस्त्र सीमा बल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?
a) संजय मेहता
b) संजय अरोड़ा
c) विजय सिंह
d) संदीप माशा
Ans :- संजय अरोड़ा
***ये भी पढ़ें***
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....