11 January 2022 Current affairs in Hindi | 11 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"11 January 2022 Current affairs in Hindi | 11 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 11 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

11 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 11 January 2022 Current affairs in Hindi

11 January 2022 Current affairs in Hindi | 11 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs, 11 january 2022 current affairs, top 10 current affairs

11 January 2022 Current affairs


Q. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किस दिन सालाना 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की?
a) 24 दिसम्बर
b) 25 दिसम्बर
c) 26 दिसम्बर
d) 27 दिसम्बर
Ans :- 26 दिसम्बर

Q. हाल ही में वीरेश कुमार भावरा को किस राज्य का नए पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया हैं?
a) राजस्थान
b) पंजाब
c) उतराखंड
d) हरियाणा
Ans :- पंजाब

Q. हाल ही में पूरे भारत के वैज्ञानिक संस्थानों के कितने वैज्ञानिकों को स्वर्णजयंती फेलोशिप प्रदान की गयी है?
a) 15 वैज्ञानिकों
b) 17 वैज्ञानिकों
c) 21 वैज्ञानिकों
d) 25 वैज्ञानिकों
Ans :- 17 वैज्ञानिकों

Q. हाल ही में 'विश्व हिंदी दिवस' कब मनाया गया?
a) 10 जनवरी
b) 11 जनवरी
c) 12 जनवरी
d) 14 जनवरी
Ans :- 10 जनवरी

Q. हाल ही में भारत के किस शहर को यूनेस्‍को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है?
a) पुणे
b) बंगलौर
c) पटना
d) श्रीनगर
Ans :- श्रीनगर

Q. हाल ही में "9वां नार्थ ईस्ट फेस्टिवल 2022" कहाँ आयोजित किया गया?
a) अगरत्तला
b) इम्फाल
c) गंगटोक
d) गुवाहाटी
Ans :- गुवाहाटी

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए “श्रमिक मित्र योजना” शुरू की है?
a) पंजाब सरकार
b) गुजरात सरकार
c) दिल्ली सरकार
d) राजस्थान सरकार
Ans :- दिल्ली सरकार

Q. हाल ही में देश की पहली वाटर टैक्सी (Mumbai Water Taxi) सेवा शुरू होने जा रही है ?
a) कोच्ची 
b) पुदुचेरी
c) मुंबई
d) लक्षद्वीप
Ans :- मुम्बई

11 January 2022 Current affairs


Q. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूकों की जांच के लिए किस कमेटी का गठन किया गया हैं?
a) सुधीर कुमार सक्सेना कमेटी 
b) बिमल जालान कमेटी 
c) दीपक पारेख कमेटी 
d) सी. रंगराजन समिति
Ans :- सुधीर कुमार सक्सेना कमेटी

Q. हाल ही में LLC ने किस महिला क्रिकेटर को ऑल वूमेन मैच आधिकारिक टीम का एंबेसडर नामित किया हैं?
a) एकता बिष्ट
b) झूलन गोस्वामी
c) हरमनप्रीत कौर
d) मिताली राज
Ans :- झूलन गोस्वामी

  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....