10 January 2022 Current affairs in Hindi | 10 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

 "10 January 2022 Current affairs in Hindi | 10 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 10 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

10 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 10 January 2022 Current affairs in Hindi

10 January 2022 Current affairs in Hindi | 10 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs, 10 january 2022 current affairs, top 10 current affairs

10 January 2022 Current affairs in Hindi

Q. हाल ही में वीके भावरा को किस राज्य के नए डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
a) राजस्थान
b) पंजाब
c) गुजरात
d) हरियाणा
Ans :- पंजाब

Q. हाल ही में शीर्ष 10 वैश्विक सूची में शामिल होने वाला भारत का एकमात्र हवाई अड्डा कौनसा बना है ?
a) मुंबई हवाई अड्डा
b) चेन्नई हवाई अड्डा
c) कोलकाता हवाई अड्डा
d) नई दिल्ली हवाई अड्डा
Ans :- चेन्नई हवाई अड्डा

Q. हाल ही में किसने असम राइफल्स (उत्तर) के 20वे IG के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
a) विजय बहादुर सिंह
b) वी पी एस कौशिक
c) विकाश लखेरा
d) नरेश सिंह
Ans :- विकाश लखेरा

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने विजय पॉल शर्मा को किस आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया है?
a) कृषि लागत और मूल्य आयोग
b) योजना आयोग
c) नीति आयोग
d) शिक्षा आयोग
Ans :- कृषि लागत और मूल्य आयोग


Q. हाल ही में विश्व खाद्य कार्यक्रम ने किस फाउंडेशन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a) रिलायंस फाउंडेशन
b) अक्षय पात्र फाउंडेशन
c) विराट कोहली फाउंडेशन
d) टाटा फाउंडेशन
Ans :- अक्षय पात्र फाउंडेशन

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में “स्टूडेंट स्टार्ट-अप एंड इनोवेशन पॉलिसी (SSIP) 2.0” की है?
a) राजस्थान सरकार
b) गुजरात सरकार
c) महाराष्ट्र सरकार
d) उत्तर प्रदेश सरकार
Ans :- गुजरात सरकार

Q. हाल ही में किस देश ने बाल विवाह पर काननू बनाकर पाबंदी लगा दी है?
a) भारत 
b) नेपाल
c) फिलीपींस
d) ऑस्ट्रिया
Ans :- फिलीपींस

 *ये भी पढ़ें* 

PETA India Person of the Year Award 2021 

10 January 2022 Current affairs


Q. हाल ही में केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया?
a) जूनियर एनटीआर
b) कुमार स्वामी
c) रंजीत बालकृष्णन
d) राम चरण
Ans :- रंजीत बालकृष्णन

Q. हाल ही में लांच पुस्तक "गांधी के हत्यारे: द मेकिंग ऑफ नाथूराम गोडसे एंड हिज आइडिया ऑफ इंडिया" के लेखक कौन हैं?
a) जयंत घोषाल
b) धीरेंद्र झा
c) अरुणव सिन्हा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- धीरेंद्र झा

Q. हाल ही में किस शहर में ई गवर्नेंस पर 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया?
a) मुंबई 
b) चेन्नई 
c) हैदराबाद
d) पटना 
Ans :- हैदराबाद

  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....