19 January 2022 Current affairs in Hindi | 19 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"19 January 2022 Current affairs in Hindi | 19 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 19 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

19 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 19 January 2022 Current affairs in Hindi

19 January 2022 Current affairs in Hindi | 19 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs, 19 january 2022 current affairs, top 10 current affairs,19 january 2022 current affairs in english

19 January 2022 Current affairs

Q. हाल ही में परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (Apparel Export Promotion Council - AEPC) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) डॉ ए शक्तिवेल
b) नवीन कुमार गौतम
c) नरेंद्र कुमार गोयनका
d) इनमे से कोई नही
Ans :- नरेंद्र कुमार गोयनका

Q. हाल ही में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (SVP) 2021 - 2022 की शुरुआत किसने की हैं?
a) सुभाष सरकार 
b) अमित शाह
c) गजेन्द्र सिंह शेखावत
d) राजनाथ सिंह
Ans :- सुभाष सरकार

Q. हाल ही में किस देश ने अपना पहला 'मेड इन अफ्रीका' उपग्रह "तारामंडल" लॉन्च किया हैं?
a) तंजानिया
b) जमेका 
c) दक्षिण अफ्रीका
d) मिस्र
Ans :- दक्षिण अफ्रीका

Q. हाल ही में अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनीं हैं?
a) एलिस वॉकर
b) कवयित्री माया एंजेलो
c) लुइस ग्लक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- कवयित्री माया एंजेलो


Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस वायरस के खिलाफ देश के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए रविवार को एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
a) कोरोना वायरस
b) इबोला वायरस
c) लास्सा वायरस
d) पुमाला वायरस
Ans :- कोरोना वायरस

Q. हाल ही में प्रसिद्ध नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया। वो किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है?
a) कुचीपुड़ी
b) कथककली
c) भरतनाट्यम
d) कत्थक
Ans :- कत्थक

Q. हाल ही में किसने इंडिया ओपन बैडमिंटन 2022 में पुरुष एकल का खिताब जीता है?
a) लक्ष्य सेन
b) चिराग शेट्टी
c) सात्विक साईराज
d) प्रमोद भगत
Ans :- लक्ष्य सेन

Q. हाल ही में 16 वें भारत डिजिटल शिखर सम्मेलन, 2022 को किसने संबोधित किया ?
a) राजनाथ सिंह
b) अमित शाह 
c) पीयूष गोयल
d) धर्मेन्द्र प्रधान
Ans :- पीयूष गोयल

19 January 2022 Current affairs

Q. हाल ही में 2021 में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय शटलर पी वी सिन्धु किस स्थान पर रही है ?
a) 5वें
b) 6वें
c) 7वें
d) 8वें
Ans :- 7वें

Q. हाल ही में किस राज्य/UT की सरकार ने अपना पहला पॉडकास्ट ‘किस्सा खाकी का’ लॉन्च किया है?
a) दिल्ली 
b) राजस्थान
c) चंडीगढ़
d) गोवा
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश और किस राज्य के बीच नए हाईवे को मंजूरी दी है?
a) मणिपुर
b) मिजोरम
c) त्रिपुरा
d) असम
Ans :- त्रिपुरा

  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....