"20 January 2022 Current affairs in Hindi | 20 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 20 January 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
20 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 20 January 2022 Current affairs in Hindi
20 January 2022 Current affairs
Q. हाल ही में किस राज्य के पेंच टाइगर रिसर्व में ‘सुपरमाम एवं कालरवाली’ नाम से मशहूर 17 साल की बाघिन का निधन हो गया है?
a) मध्य प्रदेश
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- मध्य प्रदेश
Q. हाल ही में वेस्टइंडीज के किस पूर्व क्रिकेटर को ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम से नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है?
a) ब्रायन लारा
b) जेम्स कैमरून
c) क्लाइव लॉयड
d) क्रिस गेल
Ans :- क्लाइव लॉयड
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु रोजगार मिशन शुरु करने का निर्णय लिया है?
a) मध्यप्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans :- छत्तीसगढ़
Q. हाल ही में शेरसिंह बी ख्यालिया को किस कंपनी ने सीईओ नियुक्त किया है?
a) अडानी पावर लिमिटेड
b) बीएसईएस पावर लिमिटेड
c) रिलायंस पावर लिमिटेड
d) टाटा पावर लिमिटेड
Ans :- अडानी पावर लिमिटेड
Q. हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का स्थापना दिवस कब मनाया गया है?
a) 13 मार्च
b) 10 अप्रैल
c) 29 जुलाई
d) 19 जनवरी
Ans :- 19 जनवरी
Q. हाल ही में वर्ष 2021 में विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों में कौन सी खिलाडी पहले स्थान पर रही है?
a) मिताली राज
b) नाओमी ओसाका
c) साइना नेहवाल
d) पीवी सिन्धु
Ans :- नाओमी ओसाका
Q. हाल ही में एयर इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) किसे नियुक्त किया गया है?
a) अनिल अग्निहोत्री
b) राहुल सचदेवा
c) विक्रम देव दत्त
d) मोहन कुमार अग्रवाल
Ans :- विक्रम देव दत्त
Q. हाल ही में भारत की किस महिला ने मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का पुरस्कार जीता है?
a) सुमन शर्मा
b) सुष्मा सेन
c) नवदीप कौर
d) सुशिता सिंह
Ans :- नवदीप कौर
20 January 2022 Current affairs
Q. हाल ही में लगातार दूसरी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में किसे चुना गया है?
a) लियोनल मेसी
b) रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
c) काइलान एमबाप्पे
d) मोहम्मद सालाह
Ans :- रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
Q. हाल ही में कौनसी जोड़ी योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन जीतने वाली भारत की पहली पुरुष टीम बन गई है?
a) श्रेयांश जायसवाल & अजय जयराम
b) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी & चिराग शेट्टी
c) रमन घोष & सुरेश गोयल
d) मोहम्मद अहसान & हेंड्रा सेतियावान
Ans :- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी & चिराग शेट्टी
Q. हाल ही में बैडमिंटन अंडर-19 गर्ल्स सिंगल में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी कौन बन गई?
a) गायत्री गोपीचंद
b) तसनीम मीर
c) ट्रीसा जॉली
d) प्रियंका रानी
Ans :- तसनीम मीर
***ये भी पढ़ें***
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....