6 January 2022 Current affairs in Hindi | 6 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

 "6 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 6 January 2022 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 06 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 06 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

06 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 06 January 2022 Current affairs in Hindi

6 January 2022 Current affairs in Hindi | 06 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs

6 January 2022 Current affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस जल मेट्रो परियोजना के लिए पहली बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक नाव निर्मित की गयी है?
a) चेन्नई जल मेट्रो परियोजना
b) कोच्चि जल मेट्रो परियोजना
c) दिल्ली जल मेट्रो परियोजना
d) पुणे जल मेट्रो परियोजना
Ans :- कोच्चि जल मेट्रो परियोजना

Q. हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस प्रसिद्ध समाजसेवी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है?
a) उर्वशी साहनी
b) दिव्या गुप्ता
c) सिंधुताई सपकाल
d) स्वाती बेडेकर
Ans :- सिंधुताई सपकाल

Q. हाल ही में दक्षिण ध्रुव पर अकेले पहुँचने वाली पहली अश्वेत महिला निम्न में से कौन बन गयी हैं?
a) प्रीत चंडी
b) प्रियंका राधाकृष्णन
c) रूबी धल्ला 
d) अनिता आनंद
Ans :- प्रीत चंडी

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की की आधारशिला रखने की घोषणा की है?
a) नई दिल्ली
b) मेरठ
c) कानपूर
d) गुरुग्राम
Ans :- मेरठ

Q. हाल ही में किसने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया?
a) टीएस तिरुमूर्ति
b) विकास स्वरुप
c) हर्षवर्धन श्रृंगला
d) विजय केशव गोखले
Ans :- टीएस तिरुमूर्ति


Q. हाल ही में किस देश ने एक फ्रिगेट से लगभग 10 नई त्सिरकोन मिसाइलों का परीक्षण किया है?
a) अमेरिका
b) चीन
c) रूस
d) भारत
Ans :- रूस

Q. हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने किसको कंपनी का अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?
a) रोशनी नाडर
b) अलका मित्तल
c) सुचित्रा ईला
d) सौम्या स्वामीनाथन
Ans :- अलका मित्तल

Q. हाल ही में भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए कितने ऐप्स पर बैन लगा दिया है?
a) 55 ऐप्स
b) 65 ऐप्स
c) 78 ऐप्स
d) 89 ऐप्स
Ans :- 89 ऐप्स

Q. हाल ही में सोमा शंकर प्रसाद ने किस बैंक के नए एमडी एवं सीईओ के रूप में किसने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है?
a) एक्सिस बैंक
b) यूको बैंक
c) पंजाब नेशनल बैंक 
d) SBI
Ans :- यूको बैंक

Q. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के 24वें महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
a) अनिल अग्निहोत्री
b) वी.एस. पठानिया
c) सोमा शंकर प्रसाद
d) राहुल सचदेवा
Ans :- वी.एस. पठानिया


  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 06 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....