"5 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 5 January 2022 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 05 January 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 05 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
05 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 05 January 2022 Current affairs in Hindi
5 January 2022 Current affairs in Hindi
Q. हाल ही में विस्तारा एयरलाइन ने अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया हैं?
a) लेस्ली थंग
b) विनोद कन्नन
c) दीपक राजावत
d) कैलाश शर्मा
Ans :- विनोद कन्नन
Q. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कितने दिवसीय “पढ़े भारत अभियान” की शुरुआत की है?
a) 50 दिवसीय
b) 100 दिवसीय
c) 150 दिवसीय
d) 200 दिवसीय
Ans :- 100 दिवसीय
Q. हाल ही में तीन ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली दुनिया की पहली कंपनी निम्न में से कौन बन गयी है?
a) एपल
b) फेसबुक
c) ट्विटर
d) इंस्टाग्राम
Ans :- एपल
Q. हाल ही में एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने कार्ड टोकनाइजेशन के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है?
a) कोटक महिंद्रा
b) पेटीएम
c) फ्री चार्ज
d) मोबीक्विक
Ans :- पेटीएम
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस शहर में मेजर ध्याॉनचंद खेल विश्वआविद्यालय की आधारशिला रखी गई?
a) कानपुर
b) मेरठ
c) लखनऊ
d) गोरखपुर
Ans :- मेरठ
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पेंशनभोगियों 2022 के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली शुरू है?
a) केरल
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) ओडिशा
Ans :- ओडिशा
Q. हाल ही में किस खिलाडी को भारतीय टेस्ट टीम का 34वा कप्तान बनाया गया है?
a) शिखर धवन
b) रोहित शर्मा
c) केएल राहुल
d) रविन्द्र जडेजा
Ans :- केएल राहुल
Q. हाल ही में भारत में सेमीकंडक्टर वेफर फैब्रिकेशन सुविधाओं की स्थापना के लिए "भारत सेमीकंडक्टर मिशन (India Semiconductor Mission - ISM)" किसने लांच किया है?
a) गजेन्द्र सिंह शेखावत
b) नरेन्द्र मोदी
c) अश्विनी वैष्णव
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अश्विनी वैष्णव
Q. हाल ही में किसे आगामी 3 वर्षों के लिए जम्मू और कश्मीर बैंक का का नया एमडी और सीईओ नियुक्त गया है?
a) बलदेव प्रकाश
b) अतुल कुमार गोयल
c) संजीव चड्ढा
d) एस कृष्णन
Ans :- बलदेव प्रकाश
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने आवधिक केवाईसी अपडेट की समय सीमा बढाकर कब तक कर दी है?
a) 31 मार्च, 2022
b) 31 जून, 2022
c) 31 जुलाई, 2022
d) 31 अगस्त, 2022
Ans :- 31 मार्च, 2022
***ये भी पढ़ें***
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....