February 2021 Monthly Current affairs in Hindi

February 2021 Monthly Current affairs in Hindi

February 2021 Monthly करेंट अफेयर्स हिंदी


 "February 2021 Monthly करेंट अफेयर्स | February 2021 Monthly Current affairs in Hindi'' करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi, weekly current affairs in Hindi  | February 2021 Monthly Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  February 2021  के  Monthly Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं । 


February 2021 Monthly करेंट अफेयर्स | February 2021 Monthly Current affairs in Hindi

current affairs,weekly current affairs,monthly current affairs,current gk, gktoday,February 2021 monthly Current affairs in Hindi, फ़रवरी 2021 monthly करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug,february 2021monthly current affairs,Current affairs day to day of February 2021,Current affairs from first of February to 15 February 2021


  • हाल ही में अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज - जो रूट

  • हाल ही में आईसीसी ने किसे अपना वैश्विक भागीदार घोषित किया है - BYJU'S

  • हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस नदी पर लखवाड बिजली परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है - यमुना

  • हाल ही में किस राज्य ने सांस अभियान शुरू किया है - मध्य प्रदेश

  • हाल ही में ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल BCCC ने नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है - गीता मित्तल

  • हाल ही में अख्तर अली का निधन हुआ है वह कौन थे - टेनिस खिलाड़ी

  • हाल ही में किस राज्य ने लैंडहोल्डिंग की पहचान के लिए यूनिकोड की घोषणा की है - उत्तर प्रदेश

  • हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा - दक्षिण कोरिया

  • हाल ही में कहां 13 और 14 फरवरी को मांडू महोत्सव आयोजित किया गया - मध्य प्रदेश

February 2021 Monthly करेंट अफेयर्स | February 2021 Monthly Current affairs in Hindi


  • हाल ही में 100 फुट ऊंचे झंडे की आधारशिला कहां रखी गई है - गुलमर्ग

  • हाल ही में 'जनरल थिमैया मेमोरियल संग्रहालय' का उद्घाटन कहां किया गया - कर्नाटक

  • हाल ही में 'विश्व दलहन दिवस' मनाया गया - 10 फरवरी

  • हाल ही में किस बैंक ने भारत में मौजूद जापानी कंपनियों की बैंकिंग आवश्यकताओं की पूर्ति के सहयोग के लिए जापान MUFG बैंक के साथ समझौता किया है - ICICI बैंक

  • हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ 1000 करोड रुपए से अधिक की लागत के SDR - Tech के लिए अनुबंध किया है - BEL

  • हाल ही में किस राज्य ने मॉडल कैरियर केंद्र को संचालित करने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ समझौता किया है - गोवा

  • हाल ही में अपने कैरियर में तीसरी बार एलन बोर्डर मेडल जीता है - स्टीव स्मिथ

  • हाल ही में जनवरी 2021 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड किसे मिला है - ऋषभ पंत

  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की घोषणा की है - उत्तर प्रदेश

  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड-19 योद्धा स्मारक का निर्माण करने का निर्णय लिया है - ओडीशा

  • हाल ही में 14 अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव संपन्न हुआ है - बांग्लादेश

  • हाल ही में किस राज्य ने स्विट्जरलैंड के साथ पर्यटन डेयरी एवं कौशल परीक्षण के सत्र में समझौता किया है - हरियाणा

  • हाल ही में वारंटी अभियान किस राज्य ने शुरू किया है - मणिपुर


  • हाल ही में कौन सा देश 'विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021' की मेजबानी करेगा - भारत

  • हाल ही में केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए PMFBY के लिए कितनी राशि आवंटित की है - 16000 करोड़

  • हाल ही में 'इंटरनेशनल डे ऑफ विमेन एंड गर्ल्स इन साइंस' कब मनाया गया - 11 फरवरी

  • हाल ही में किस फिल्म को 50 वे रोटर डैम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का टाइगर पुरस्कार मिला है - पेबल्स

Monthly Current affairs February 2021 in Hindi 


  • हाल ही में भारत ने किस देश को पारगमन यातायात की सुविधा प्रदान की है - नेपाल

  • हाल ही में न्यूजीलैंड ने किस देश के साथ संबंधों को रद्द किया है - म्यानमार

  • हाल ही में इंडिगो ने किसे अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है - जितेन चोपड़ा

  • हाल ही में 'राष्ट्रीय बागवानी मेला 2021' कहां शुरू किया गया है - बेंगलुरु

  • हाल ही में भारत ने लालन्दर शतुथ बांध के निर्माण के लिए किस देश के साथ समझौता किया है - अफगानिस्तान

  • हाल ही में HAL ने भारत में दो महत्वपूर्ण क्षेत्र में सहयोग के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है - रोल्स रॉयस

  • हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जैविक उत्पादों की नई श्रृंखला लांच की है - मणिपुर

  • हाल ही में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं - इशांत शर्मा

  • हाल ही में विश्व रेडियो दिवस मनाया गया है - 13 फरवरी

  • हाल ही में जिस राज्य की कैबिनेट ने Reward परियोजना को मंजूरी दी है - ओडिशा


Monthly Current affairs February 2021 in Hindi 


  • हाल ही में बीपी जॉय को जिस राज्य का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है - केरल

  • हाल ही में फ्लिपकार्ट ने स्थानीय कारीगरों बुनकरों और शिल्पकारों की मदद के लिए जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है - महाराष्ट्र

  • हाल ही में जिसने अपनी आत्मकथा 'अनफिनिश्ड ए मैंमायर' का विमोचन किया है - प्रियंका चोपड़ा

  • हाल ही में भारत का पहला सी एन जी ट्रैक्टर जिस ने लॉन्च किया है - नितिन गडकरी

  • हाल ही में 'वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020' का खिताब किसने जीता है - मानव वाराणसी

  • हाल ही में जम्मू कश्मीर में बस स्टैंड शॉपिंग कॉन्प्लेक्स का उद्घाटन किया है - मनोज सिन्हा

  • हाल ही में ई चालान के लिए मेघालय पुलिस ने जिस बैंक के साथ समझौता किया है - एसबीआई (SBI)

  • हाल ही में आदित्य मित्तल को किस कंपनी का CEO नियुक्त किया गया है - आर्सेलर मित्तल

  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओलंपिक क्वालीफायर को ₹500000 देने की घोषणा की है - हरियाणा

Current affairs day to day of February 2021


  • हाल ही में विश्व यूनानी दिवस मनाया गया है - 11 फरवरी

  • हाल ही में कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से शामिल होगा - अमेरिका

  • हाल ही में जिस राज्य के परिवहन विभाग ने विभिन्न नागरिक केंद्रित ऑनलाइन सेवाओं का शुभारंभ किया है - उड़ीसा

  • हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने चीनी टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है - अमेरिका

  • हाल ही में विश्व के सबसे पुराने पशु जीवाश्म की खोज जहां की गई है - मध्य प्रदेश

  • हाल ही में यूज चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रथम महिला CEO कौन होंगी - सुजैन क्लार्क

  • हाल ही में 'वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021' किसने जीता है - रॉबर्ट इरविन

  • हाल ही में 'विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021' का उद्घाटन किसने किया है - नरेंद्र मोदी

  • हाल ही में अमेरिका ने जिस देश की सरकार के 1 बिलीयन डॉलर के फंड को जप्त किया है - म्यानमार

  • हाल ही में जिसने 'भारत खिलौना मेला 2021 की वेबसाइट' लांच की है - स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल निशंक

  • हाल ही में UPI मल्टीबैंक मॉडल पर फोन पे ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है - एक्सिस बैंक

  • हाल ही में विजयनगर जिस राज्य का 31वा जिला बना है - कर्नाटक

  • हाल ही में PNB ने जिस तेल कंपनी के साथ समझौता किया है - आईओसीएल (IOCL)

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ज्ञान मिशन शुरू किया है - केरल

Monthly Current affairs February 2021 in Hindi 


  • हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया है - 13 फरवरी

  • हाल ही में जिस स्पेस एजेंसी ने पहली बार निजी क्षेत्र के लिए उपग्रह परीक्षण केंद्र खोला है - इसरो (ISRO)

  • हाल ही में जिस देश की नौसेना ने हिंद महासागर में TROPEX अभ्यास का आयोजन किया है - भारत

  • हाल ही में टाटा मोटर का नया MD एंड CEO किसे नियुक्त किया गया है - मार्क लिस्टोंसेला

  • हाल ही में एक्सिस बैंक ने जिस देश को 400 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है - मालदीव

  • हाल ही में ISAअंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन का अगला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है - अजय माथुर

  • हाल ही में 'Turn Arround India: 2020 Surmohunting Past Legacy' नामक पुस्तक किसने लांच की है - जुएल ओराम

  • हाल ही में किस देश की सेना ने बाबर क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है - पाकिस्तान

  • हाल ही में 93वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए जिस भारतीय फिल्म को चयनित किया गया है - BITTU

  • हाल ही में किस राज्य ने विश्व बैंक के साथ 100 मिलियन डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं - छत्तीसगढ़

  • हाल ही में स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती मनाई गई है - 12 फरवरी

  • हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नया किस राज्य में जलाभिषेकम अभियान का उद्घाटन किया है - मध्य प्रदेश

Monthly Current affairs February 2021 in Hindi 


  • हाल ही में विश्व की यात्रियों को समृद्ध विरासत देखने के लिए अनमोल भारत कार्यक्रम किसने शुरू किया है - मास्टरकार्ड

  • हाल ही में जिस राज्य ने पेपर लेस असेंबली सत्र के लिए प्रशिक्षण किया है - उत्तर प्रदेश

  • हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने जिस जिले में डकैत संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया है - भिंड

  • हाल ही में आरबीआई के द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह कब मनाया गया है - 8-12 फरवरी

  • हाल ही में टायर निर्माता सिएट ने जिसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है - राना डग्गुबाती

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 1600000 से अधिक किसानों के लिए फसली ऋण माफी योजना शुरू की है - तमिलनाडु

  • हाल ही में मारियो द्रागी जिस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं - इटली

  • हाल ही में जिस की पुण्यतिथि भारत में समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई है - दीनदयाल उपाध्याय

  • हाल ही में जिस देश में चीन के कैनसीनो बायो टीके को मंजूरी दी है - पाकिस्तान

Current affairs from first of February to 28 February 2021


  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय में अभियोजक के रूप में जिसे चुना गया है - करीम खान

  • हाल ही में मुस्कान जिस राज्य में सबसे कम उम्र के जिला परिषद अध्यक्ष बनी है - हिमाचल प्रदेश

  • हाल ही में भारतीय महिला ऑक्सफोर्ड के छात्र संघ की प्रमुख बनी है - रश्मि सामंत

  • हाल ही में हिमा दास को जिस राज्य का उप अधीक्षक (DSP) बना दिया गया है - आसाम

  • हाल ही में भारत का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर जहां बना है - पटना

  • हाल ही में ISRO जिस कंपनी के साथ मिलकर भारत का स्वदेशी मैपिंग पोर्टल और भू स्थानिक सेवाओं को विकसित करेगा - MAP MY INDIA

  • हाल ही में तीन दिवसीय प्रसिद्ध मांडू महोत्सव शुरू हुआ है - मध्य प्रदेश

  • हाल ही में खादी के उत्पादन में जितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है - 29%

  • हाल ही में पीबी सावंत का निधन हुआ है वे थे - न्यायमूर्ति

  • हाल ही में राष्ट्रीय संस्कृत महोत्सव 2021 का आयोजन होने जा रहा है - पश्चिम बंगाल

  • हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिका और जिस देश की सीमा दीवार के निर्माण के लिए जारी आपातकालीन आदेश को रद्द कर दिया है - मेक्सिको

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने गरीबों को मुक्त ₹5 में भोजन उपलब्ध कराने के लिए मा योजना शुरू की है - पश्चिम बंगाल

February 2021 Monthly Current affairs in Hindi 


  • हाल ही में 'द टेरिबल हॉरिबल वेरी बैड गुड न्यूज़' नामक पुस्तक किसने लिखी है - मेघना पंत

  • हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना का उद्घाटन किया है - उत्तर प्रदेश

  • हाल ही में जिस देश ने कार्गो स्पेसक्राफ्ट प्रोग्रेस 77 को लॉन्च किया है - रूस

  • हाल ही में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलकर रख लिया है - पंजाब किंग्स

  • हाल ही में जुट बीज वितरण योजना शुरू की है - स्मृति ईरानी

  • हाल ही में दिल्ली पुलिस का 74 वां स्थापना दिवस मनाया गया - 16 फरवरी

February 2021 Monthly करेंट अफेयर्स | February 2021 Monthly Current affairs in Hindi


  • हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है - नमन ओझा

  • हाल ही में ISA की विशेष सभा के नए महानिदेशक बने हैं - अजय माथुर

  • हाल ही में केंद्र सरकार ने 3 साल के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं मिशन के लिए कितने करोड़ रुपए आवंटित किए हैं - 500 करोड़

  • हाल ही में जिस देश में पहला फागुन उत्सव मनाया गया है - बांग्लादेश

  • हाल ही में जिसने प्रवासी श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार करने के लिए एक उप समूह का गठन किया है - नीति आयोग

  • हाल ही में जिस देश की धाविका ‘Beatrice Chepkoech' ने 5 किलोमीटर रोड रेस को 14 मिनट 43 सेकंड में पूरा कर के विश्व रिकॉर्ड बनाया है - केन्या

  • हाल ही में जिस देश की टीम T20 क्रिकेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है - पाकिस्तान

  • हाल ही में जिसने छावनी पोर्टल लॉन्च किया है - राजनाथ सिंह

  • हाल ही में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रींगला जिस देश की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे - रूस

  • हाल ही में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का 11 वा संस्करण जिस राज्य में आयोजित किया जा रहा है - पश्चिम बंगाल

  • हाल ही में भारत ने जितने देशों को कोविड-19 टिकों की आपूर्ति की है - 25

  • हाल ही में 'Kamala’s Way' नामक पुस्तक जिसने लिखि है - डेन मोरेन

  • हाल ही में ईरान और जिस देश के दो दिवसीय नौसेना अभ्यास में अपना देश भारत शामिल हुआ है - रूस


February 2021 Monthly Current affairs in Hindi 


  • हाल ही में कोच्चि वाटर मेट्रो के पहले रूट का उद्घाटन जिसने किया है - पिनराई विजयन

  • हाल ही में तमिलनाडु सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया है - पी धनसेकरण

  • हाल ही में जिसने इंस्टेंट मैसेंजर प्लेटफार्म 'संदेश' लांच किया है - एनआईसी( NIC)

  • हाल ही में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है - तमिलनाडु

  • हाल ही में महेंद्र सिंह कान्याल को जिस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है - सीरिया

  • हाल ही में जिसे 'SKOCH चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया है - वाई एस जगन मोहन रेड्डी

  • हाल ही में ADB ने अस्पताल की श्रंखला मेदांता को जितने करोड़ रुपए का ऋण देने की घोषणा की है - 100 करोड़

  • हाल ही में रामकृष्ण परमहंस की जयंती मनाई गई है - 18 फरवरी

  • हाल ही में जिसने पायलट पे जल सर्वेक्षण शुरू किया है - हरदीप सिंह पुरी

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने जेल नियमों में संशोधन किया है - राजस्थान

  • हाल ही में छठा मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाया गया है - 19 फरवरी

  • हाल ही में ई कुबेर भुगतान प्रणाली शुरू की गई है - जम्मू कश्मीर

  • हाल ही में मुंबई स्थित डाउट सॉल्विंग एडटेक स्टार्टअप्स स्कॉलर का अधिग्रहण जिसने किया है - BYJU'S

  • हाल ही में एक करोड़ कोविड-19 वैक्सीन देने वाला दूसरा सबसे तेज देश बना है - भारत

  • हाल ही में 82वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में एकल खिताब किसने जीता है - मनिका बत्रा

  • हाल ही में 26वें हुनर हाट का उद्घाटन किया जाएगा - नई दिल्ली

  • हाल ही में गो इलेक्ट्रिक अभियान जिसने शुरू किया है - नितिन गडकरी

  • हाल ही में वायु प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला भारत का तीसरा शहर बना है - बेंगलुरु

  • हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने एक मंदिर मै रथ का उद्घाटन किया है - आंध्र प्रदेश

  • हाल ही में भारत ने किस देश के साथ वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी से संबंधित समझौता किया है - इथियोपिया

February 2021 Monthly Current affairs in Hindi 


  • हाल ही में 'वर्ल्ड डे ऑफ़ सोशल जस्टिस' मनाया गया है - 20 फरवरी

  • हाल ही में DRDO ने है लीना ध्रुवास्त्र एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - राजस्थान

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने वीरता पदक जीतने वाले राज्य के सशस्त्र बलों के लिए नगद पुरस्कार में 10 गुना बढ़ोतरी की है - आंध्र प्रदेश

  • हाल ही में 'राष्ट्र प्रथम 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है - अमित शाह

February 2021 Monthly करेंट अफेयर्स | February 2021 Monthly Current affairs in Hindi


  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया है - 21 फरवरी

  • हाल ही में भारत का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर फिल्टर जिस स्थान पर ट्रायल के लिए स्थापित किया जाएगा - चंडीगढ

  • हाल ही में नासा का अंतरिक्ष यान किस ग्रह के क्रेटर पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ है - मंगल 

  • हाल ही में भारत का पहला स्टेटस स्कोप स्टाइलाइजर जिस कंपनी द्वारा विकसित किया गया है – XECH

  • हाल ही में कोलकाता मेट्रो एक्सटेंशन का उद्घाटन किसने किया है - नरेंद्र मोदी

  • हाल ही में नामक ‘Starstuck : Confessions of a TV Executive' पुस्तक किसने लिखी है - पीटर मुखर्जी

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - बिहार

  • हाल ही में भारत ने जिस देश के साथ 50 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है - मालदीव

  • हाल ही में जिस ने अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है - नाओमी ओसाका

  • हाल ही में जिस शहर में ट्रांसजेंडर की शिकायत के लिए ट्रांसजेंडर डेस्क स्थापित होगी - हैदराबाद

  • हाल ही में फ्लिपकार्ट ने जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है - तमिलनाडु

  • हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने जिस शहर में साइंस सिटी परियोजनाएं स्थापित करने की घोषणा की है - देहरादून

  • हाल ही में 'केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस' कब मनाया गया है - 24 फरवरी

  • हाल ही में कौन सा देश भारत का शीर्ष व्यापार भागीदार बना है - चीन

  • हाल ही में भारत ने जिस राज्य के लिए वर्ल्ड बैंक के साथ 68 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है - नागालैंड

  • हाल ही में 'युवा भारत द हीरोज ऑफ टुडे' नामक पुस्तक किसने लिखी है - देवीर सिंह भंडारी

  • हाल ही में जिस जिले को प्रधानमंत्री किसान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है - अनंतपुरम

  • हाल ही में अमेज़न इंडिया ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए जिसके साथ साझेदारी की है - महिंद्रा इलेक्ट्रिक

February 2021 Monthly Current affairs in Hindi 


  • हाल ही में फूलों सब्जियों और बागवानी का दो दिवसीय उत्सव आयोजित किया गया है - वाराणसी

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बड़े होटलों को उद्योग का दर्जा देने का फैसला किया है - केरल

  • हाल ही में किस देश ने टीकाकरण प्रमाण पत्र वाले लोगों के लिए ग्रीन कार्ड जारी की है - इजराइल

  • हाल ही में 'महिलाओं को मालिकाना हक' देने वाला पहला राज्य बना है - उत्तराखंड

  • हाल ही में 'मिशन इंद्रधनुष 3.0' का शुभारंभ किसने किया है - डॉ हर्षवर्धन सिंह

  • हाल ही में 'जिंदल पावर लिमिटेड' ने अपना अध्यक्ष जिससे नियुक्त किया है - अनिल कुमार

  • हाल ही में 'DRDO' ने '2 VL-SRSAM' के सफल परीक्षण कहां किए हैं - ओडिशा

  • हाल ही में मुक्त कोरोना वायरस टीके प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बना है - घाना

  • हाल ही में पाकिस्तान ने जिस देश को 50 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है - श्रीलंका

  • हाल ही में विभिन्न प्रशासन द्वारा 'अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैंपियंस पुरस्कार' के लिए किसे चुना गया है - अंजलि भारद्वाज

  • हाल ही में 'विष्णु नारायण नंबूदिरि' का निधन हुआ है वे थे - कवि

  • हाल ही में जिस पूरे राज्य को अगले 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है - असम

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'महत्वकांक्षी संपर्क रहित टिकटिंग सेवा' का विस्तार किया है - दिल्ली

  • हाल ही में 'नेशनल अर्बन डिजिटल मिशन' का शुभारंभ जिसने किया है - हरदीप सिंह पुरी

  • हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'प्रौद्योगिकी नवाचार हब' का उद्घाटन किया है - हिमाचल प्रदेश

  • हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'महिला कमांडो फोर्स' और 'स्मार्ट चिता पुलिस' का उद्घाटन किया है - उत्तराखंड

  • हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री ने अकेलेपन के लिए मंत्री की नियुक्ति की है - जापान

  • हाल ही में जिस राज्य में 'फूल प्रसंस्करण केंद्र' की स्थापना की जाएगी - कर्नाटक

  • हाल ही में 'राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग' के अध्यक्ष का कार्यभार किसने संभाला है - विजय सांपला

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सभी गांव में मिशन 'लाल लकीर' को मंजूरी दी है - पंजाब

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'महासमृद्धि महिला सशक्तिकरण योजना' शुरू करने की घोषणा की है - महाराष्ट्र

  • हाल ही में 'टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया' का अध्यक्ष जिसे चुना गया है - दुष्यंत चौटाला

  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाया है - तमिलनाडु

  • हाल ही में 'कार्बन वॉच' लॉन्च करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना है - चंडीगढ़

  • हाल ही में 'टाटा इनोवेशन फेलोशिप' के लिए जिसे चुना गया है - उत्तम लाहिड़ी

  • हाल ही में पीएम किसान योजना को सबसे तेज लागू करने वाला पहला राज्य बना है - उत्तर प्रदेश

  • हाल ही में जिस केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है - पुदुचेरी

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने परिवहन सुविधा का शुभारंभ किया है - हिमाचल प्रदेश

  • हाल ही में भारत ने किस देश के साथ युद्ध विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - पाकिस्तान

  • हाल ही में 'OLX Autos' का नया ग्लोबल 'CEO' जिसे नियुक्त किया गया है - गौतम ठाकर

  • हाल ही में वर्ल्ड NGO दिवस मनाया गया है - 27 फरवरी

February 2021 Monthly करेंट अफेयर्स | February 2021 Monthly Current affairs in Hindi


  • हाल ही में जिस देश में सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है - दक्षिण कोरिया

  • हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है - यूसुफ पठान

  • हाल ही में किस राज्य में 'अट्टुकल पोंगला उत्सव' आयोजित किया गया है - केरल

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'बजट मोबाइल एप' लांच किया है - गुजरात

  • हाल ही में 'इंडिया टॉय फेयर 2021' का उद्घाटन जिसने किया है - नरेंद्र मोदी

  • हाल ही में जिस बैंक ने विदेशी लेनदेन को आसान बनाने के लिए 'जेपी मॉर्गन' के ब्लॉकचेन पेमेंट नेटवर्क के साथ करार किया है - SBI

  • हाल ही में जहां स्टूडेंट हेल्थ कार्ड जारी किया गया है - जम्मू कश्मीर

  • हाल ही में जिस देश की 'सुपरमॉडल नतालिया वोडियनोवा' को 'UN गुडविल एंबेसडर' नियुक्त किया गया है - रूस

  • हाल ही में 'सरस आजीविका मेले' का उद्घाटन जहां किया गया है - नोएडा