January 2021 1st week Current affairs in Hindi

 

January 2021 1st week Current affairs in Hindi

January 2021 1st week करेंट अफेयर्स हिंदी


 "January 2021 1st week करेंट अफेयर्स | January 2021 1st week Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi, weekly current affairs in Hindi  January 2021 1st week Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  January 2021 1st week के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं । 


January 2021 1st week करेंट अफेयर्स | January 2021 1st week Current affairs in Hindi


current affairs,weekly current affairs,current gk, gktoday,January 2020 1st week Current affairs in Hindi,जनवरी 2021 1st week करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug


Q.1 हाल ही में रिवर क्रूज ‘ब्रह्मपुत्र मुकुता’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?

a) मेघालय

b) असम

c) पश्चिम बंगाल

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- असम


Q.2 हाल ही में किसे विश्व संगीत समारोंह में तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

a) प. सतीश व्यास

b) अजय शर्मा

c) हेमंत कुमार पांडे

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- प. सतीश व्यास


Q.3 हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने किस रक्षा कंपनी को ‘ग्रीन चैनल का दर्जा’ दिया है ?

a) भारत डायनमिक्स लिमिटेड

b) L&T डिफेन्स

c) महिन्द्रा डिफेन्स सिस्टम

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- L&T डिफेन्स


Q.4 हाल ही में ‘मायिलादुतुरई’ किस राज्य का 38वां जिला बना है ?

a) आंध्र प्रदेश

b) कर्नाटक

c) केरल

d) तमिलनाडु

Ans :- तमिलनाडु

weekly current affairs in Hindi 


Q.5 हाल ही में ‘इंदिरा जोसेफ वेनियूर’ का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

a) लेखक

b) ब्रॉडकास्टर

c) इतिहासकार

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ब्रॉडकास्टर


Q.6 हाल ही में महाराष्ट्र के किस आदिवासी शहर ने ‘मिनी महाबलेश्विर’ का टैग अर्जित किया है ?

a) उदगीर

b) अकोला

c) जौहर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- जौहर


Q.7 हाल ही में ग्लोब सॉकर अवार्ड में प्लेयर ऑफ द सेंचुरी पुरस्कार किसने जीता है ?

a) लियोनल मैसी

b) क्रिस्टियानो रोंनाल्डो

c) रोबर्ट लेवानडॉस्की

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- क्रिस्टियानो रोंनाल्डो


जनवरी 2021 1st week करेंट अफेयर्स | January 2021 1st week Current affairs in Hindi


Q.8 हाल ही में प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?

a) रोबिन मित्तल

b) प्रतीक शर्मा

c) वी के  यादव

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- वी के  यादव


Q.9 हाल ही में किस देश ने ‘फाइव आइज’ के पांच देशों वाले गठबंधन में शामिल होने के संकेत दिए हैं ?

a) रूस

b) जापान

c) फ्रांस

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- जापान


  ये भी पढ़े.............   


Q.10 हाल ही में भारत के सबसे ऊंचे मौसम विज्ञान केंद्र का उद्घाटन कहा किया गया है ?

a) मनाली

b) श्री नगर

c) लेह

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- लेह


Q.11 हाल ही में किस फूल की नई प्रजाति ‘पोर्तुलका लालजी’ खोजी गयी है ?

a) गेंदा

b) सन रोज

c) सूरजमुखी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- सन रोज


weekly current affairs in Hindi 


Q.12 हाल ही में I Can Upon a Lighthouse नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

a) लक्ष्मण नारायण

b) सुदीप खन्ना

c) शांतनु नायडू

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- शांतनु नायडू


Q.13 हाल ही में किस राज्य ने ‘एक जिला एक शिल्प’ नामक अभियान शुरू किया है ?

a) गुजरात

b) मध्य प्रदेश

c) पश्चिम बंगाल

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- मध्य प्रदेश


Q.14 हाल ही में रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

a) सुनीत शर्मा

b) सतीश व्यास

c) हेमंत कुमार पांडे

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- सुनीत शर्मा


Q.15 हाल ही में ISRO के अध्यक्ष के सिवान का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है ?

a) दो

b) एक

c) तीन

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- एक


जनवरी 2021 1st week करेंट अफेयर्स | January 2021 1st week Current affairs in Hindi


Q.16 हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वदेशी रूप से विकसित किस मिसाइल के निर्यात को मंजुरी दी है ? 

a) पृथ्वी

b) आकाश

c) नाग

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- आकाश


Q.17 हाल ही में IAF ई गवनेंस (ई ऑफिस) पोर्टल का उद्घाटन किसने किया है ?

a) राजनाथ सिंह

b) नितिन गडकरी

c) RKS भदौरिया

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- RKS भदौरिया


Q.18 हाल ही में पी रवि कुमार को किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?

a) महाराष्ट्र

b) कर्नाटक

c) हरियाणा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- कर्नाटक


Q.19 हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

a) रोबिन मित्तल

b) प्रतीक शर्मा

c) उमेश सिन्हा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- उमेश सिन्हा


Q.20 हाल ही में RuPay ने भारतीय व्यापारियों के लिए रुपे PoS शुरू  करने के  लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?

a) SBI

b) RBL बैंक

c) PNB

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- RBL बैंक


Q.21 हाल ही में टेस्ट प्रेप स्टार्टअप  NeoStencil  का अधिग्रहण किसने किया है ?

a) वेदान्तु

b) Byju

c) Unacademy

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- Unacademy


Q.22 हाल ही में कोनसा संगठन ‘ग्रीन प्रोपल्शन’ तकनिकी विकसित कर रहा है ?

a) DRDO

b) ISRO

c) BARC

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ISRO


Q.23 हाल ही में नई दिल्ली में वर्चुअल अग्री हैकेथान 2020 का उद्घाटन किसने किया है ?

a) नरेंद्र मोदी

b) राजनाथ सिंह

c) नरेंद्र सिंह तोमर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- नरेंद्र सिंह तोमर


weekly current affairs in Hindi 


Q.24 हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर कौन ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहूंचा है ?

a) न्यूजीलैंड

b) दक्षिण अफ्रीका

c) भारत

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- न्यूजीलैंड


Q.25 हाल ही में किस देश ने अपने ‘राष्ट्रगान’ में एक शब्द को बदल दिया है ?

a) बाग्लादेश

b) ऑस्ट्रेलिया

c) श्रीलका

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ऑस्ट्रेलिया


Q.26 हाल ही में किसे क्वीन एलिजाबेथ ने सवोच्च नागरिक सम्मान नाईटहुड से सम्मानित किया है ?

a) मैक्स वर्स्टप्पन

b) लुईस हैमिल्टन

c) बेन स्टोक्स

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- लुईस हैमिल्टन


Q.27 हाल ही में एक करोड़ रुपये का बाजार पूजीकरण पार करने वाली पहली दोपहिया वाहन कंपनी कौन बनीं है ?

a) हीरो

b) हौंडा

c) बजाज

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- बजाज


जनवरी 2021 1st week करेंट अफेयर्स | January 2021 1st week Current affairs in Hindi


Q.28 हाल ही में किसने ‘डिजिटल भुगतान सूचकाक’ शुरू किया है ?

a) वित्त मंत्रालय

b) RBI

c) नीति आयोग

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- RBI


Q.29 हाल ही में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं ?

a) जैक मा

b) मुकेश अम्बानी

c) झोंग शानशान

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- झोंग शानशान


Q.30 हाल ही में किसने 01 जनवरी 2021 को अपना 63वा स्थापना दिवस मनाया है ?

a) ISRO

b) DRDO

c) BARC

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- DRDO


Q.31 हाल ही में SAIL के नए अध्यक्ष के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?

a) शांतनु नायडू

b) सुदीप खन्ना

c) सोमा मंडल

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- सोमा मंडल


Q.32 हाल ही में ‘एक विरासत को अपनाओ अपनी धरोहर अपनी पहचान’ योजना पर्यटन मंत्रालय और किस मंत्रालय ने शुरू की है ?

a) वित्त मंत्रालय

b) संस्कृति मंत्रालय

c) स्वास्थ्य मंत्रालय

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- संस्कृति मंत्रालय


Q.33 हाल ही में जे एस मुरलीधर को किस हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है ?

a) कलकत्ता हाईकोर्ट

b) पटना हाईकोर्ट

c) इलाहाबाद हाईकोर्ट

d) ओडिशा हाईकोर्ट

Ans :- ओडिशा हाईकोर्ट


weekly current affairs in Hindi 


Q.34 हाल ही में टेस्ला ने अपनी सबसे बड़ी सुपर चार्जर सुविधा कहा शुरू की है ?

a) अमेरिका

b) जापान

c) चीन

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- चीन


Q.35 हाल ही में चौथा ‘वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

a) कर्नाटक

b) तमिलनाडू

c) केरल

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- केरल


Q.36 हाल ही में किसने टूरिज्म उद्योग के लिए  ‘Insight tool’ को लांच करने की घोषणा की है ?

a) अमेज़न

b) फेसबुक

c) गूगल

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- गूगल


Q.37 हाल ही में ‘पंकज मिथल’ ने किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली है ?

a) कलकत्ता हाईकोर्ट

b) पटना हाईकोर्ट

c) इलाहाबाद हाईकोर्ट

d) जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट

Ans :- जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट


जनवरी 2021 1st week करेंट अफेयर्स | January 2021 1st week Current affairs in Hindi


Q.38 हाल ही में 2021 के नेशनल मेट्रोलॉजिकल कोन्क्लेव का उद्घाटन किसने किया है ?

a) रामनाथ कोविंद

b) नरेन्द्र मोदी

c) राजनाथ सिंह

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- नरेन्द्र मोदी


Q.39 हाल ही में किस देश ने गर्भपात को वैद्य बनाने वाला एक बिल पारित किया है ?

a) सिंगापूर

b) बेलारूस

c) अर्जेंटीना

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- अर्जेंटीना


Q.40 हाल ही में किस राज्य में किसानों की आय को दुगना करने के लिए किसान कल्याण मिशन शुरू किया है ?

a) महाराष्ट्र

b) उतर प्रदेश

c) हरियाणा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- उतर प्रदेश


Q.41 हाल ही में  Instagram पर 25 करोड़ फ़ॉलोवर्स पाने वाले पहले व्यकि कोन बने हैं ?

a) अक्षय कुमार

b) विराट कोहली

c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- क्रिस्टियानो रोनाल्डो


Q.42 हाल ही में किस बैंक ने बचत खाता खोलने के लिए ‘विडिओ KYC सुविधा’ की शुरुआत की है ?

a) PNB

b) IDBI बैंक

c) SBI

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- IDBI बैंक


Q.43 हाल ही में ‘रामलिंगेश्वर पार्क’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

a) महाराष्ट्र

b) पश्चिम बांगाल

c) ओडिशा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ओडिशा


Q.44 हाल ही में किस देश की संसद ने मलाला यूसुफई स्कालरशिप एक्ट पास किया है ?

a) चीन

b) अमेरिका

c) इटली

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- अमेरिका


Q.45 हाल ही में किसने LPG ग्राहकों के लिए ‘मिस्डकॉल की सुविधा’ शुरू की है ?

a) राजनाथ कसांह

b) पीयूष गोयल

c) धमेन्द्र प्रधान

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- धमेन्द्र प्रधान


Q.46 हाल ही में ‘आल इन्डिया चेस फेडरेशन’ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?

a) विजय मित्तल

b) संजय कपूर

c) समीर अहूजा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- संजय कपूर


Q.47 हाल ही में CCTV निगरानी में दुनिया भर में कोन शीर्ष पर रहा है ?

a) मुंबई

b) नई दिल्ली

c) चेन्नई

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- चेन्नई

weekly current affairs in Hindi 


Q.48 हाल ही में ‘महाराष्ट्र का पत्रकार दिवस’ कब मनाया गया है ?

a) 05 जनवरी

b) 04 जनवरी

c) 06 जनवरी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- 06 जनवरी


Q.49 हाल ही में किस राज्य ने ‘बर्ड फ्लू’ को राज्य आपदा घोषित किया है ?

a) असम

b) केरल

c) राजस्थान

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- केरल


Q.50 हाल ही में किसे अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा का स्पीकर दूबारा से नियुक्त किया गया है ?

a) केविन मैकार्थी

b) नैंसी पेलोसी

c) टैमी डकवर्थ

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- नैंसी पेलोसी


Q.51 हाल ही में अरूप कुमार गोस्वामी किस राज्य के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश बने हैं ?

a) उत्तराखंड

b) आंध्र प्रदेश

c) छत्तीसगढ़

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- आंध्र प्रदेश


जनवरी 2021 1st week करेंट अफेयर्स | January 2021 1st week Current affairs in Hindi


Q.52 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एक प्राक्रतिक गैस पाइप लाइन का उद्घाटन किया जो केरल के कोच्ची को कर्नाटक के किस शहर से जोड़ेगी ?

a) हुबली

b) मंगलुरु

c) बेलगाम

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- मंगलुरु


Q.53 हाल ही में टॉयकथॉन 2021 और टॉयकथॉन पोर्टल का शुभारम्भ किसने किया है ?

a) स्मृति ईरानी

b) रमेश पोखररयाल ‘निशंक’

c) उपर्युक्त दोनों

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- उपर्युक्त दोनों


Q.54 हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस राज्य में जल परिवहन में सुधार के लिए 105 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?

a) महाराष्ट्र

b) पश्चिम बंगाल

c) हरियाणा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- पश्चिम बंगाल


Q.55 हाल ही में किस राज्य ने सरकारी कार्यालयों को ग्रीन टैग प्रदान करने की घोषणा की है ?

a) ओडिशा

b) केरल

c) कनार्टक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- केरल


Q.56 हाल ही में किस राज्य ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘लांच पैड योजना’ शुरू की है ?

a) महाराष्ट्र

b) पश्चिम बंगाल

c) मध्य प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- मध्य प्रदेश


Q.57 हाल ही में किस देश में ‘फ्लाईबिग’ नामक नई एयरलाइन शुरू हुयी है ?

a) चीन

b) भारत

c) इटली

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- भारत


Q.58 हाल ही में किस राज्य ने मेडिकल इंटर्न का भत्ता 7500 से बढ़ाकर 12000 कर दिया है ?

a) हरियाणा

b) दिल्ली

c) उत्तर प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- उत्तर प्रदेश

weekly current affairs in Hindi 


Q.59 हाल ही में नया ‘डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ’ किसे चुना गया है ?

a) विजय मित्तल

b) शांतनु दयाल

c) संजय कपूर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- शांतनु दयाल


Q.60 हाल ही में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण कहा आयोजित किया जाएगा ?

a) मुंबई

b) नई दिल्ली

c) गुलमर्ग

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- गुलमर्ग