Weekly Current affairs 1st week February 2021 in Hindi

February 2021 1st week Current affairs in Hindi

February 2021 1st week करेंट अफेयर्स हिंदी


 "February 2021 1st week करेंट अफेयर्स | February 2021 1st week Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi, weekly current affairs in Hindi  | February 2021 1st week Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  01 - 07 February 2021  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं । 


February 2021 1st week करेंट अफेयर्स | February 2021 1st week Current affairs in Hindi

current affairs,weekly current affairs,current gk, gktoday,February 2020 1st week Current affairs in Hindi, फ़रवरी 2021 1st week करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug,01-07 february 2021 current affairs


 Q.1 हाल ही में ‘विश्व कुष्ठ दिवस' कब मनाया गया है ?

a) 29 जनवरी 

b) 31 जनवरी

c) 30 जनवरी

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- 31 जनवरी 


Q.2  हाल ही में भारत और किस देश ने ‘सतत विकास और वैश्विक पर्यावरण संरक्षण' के लिए पहल शुरू की है ?

a) फ्रांस

b) जापान 

c) ऑस्ट्रेलिया

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- फ्रांस


Q.3 हाल ही में भारत का ‘पहला डॉग पार्क’ कहां स्थापित किया जाएगा ?

a) नई दिल्ली

b) चंडीगढ़

c) गुड़गांव 

d)इनमें से कोई नहीं

Ans :- चंडीगढ़


Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड रुपए ट्रांसफर किए हैं ?

A) उत्तराखंड

b) उत्तर प्रदेश

c) मध्य प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- मध्य प्रदेश


Q. 5 हाल ही में इंद्रजीत देव का निधन हुआ वह कौन थे ?

a) लेखक 

b) अभिनेता

c) गायक 

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- अभिनेता


Q.6 हाल ही में ‘एशियाई क्रिकेट परिषद’ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

a) सौरव गांगुली 

b) जय शाह

c) सचिन तेंदुलकर 

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- जय शाह


Weekly Current affairs 1st week February 2021 in Hindi 


Q.7 हाल ही में प्रवासी मजदूरों द्वारा सामना किए गए मुद्दों को हल करने के लिए एक सेल की स्थापना कहां की गई है ?

a) दिल्ली 

b) गोवा

c) पटना 

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- गोवा


Q.8 हाल ही में किस देश ने अपने बासमती चावल के लिए जी आई टैग प्राप्त किया है ?

a) नेपाल 

b) पाकिस्तान

c) श्री लंका 

d) भूटान

Ans :- पाकिस्तान


Q.9 हाल ही में 18 वर्षीय ‘मनीजा तलाश’ किस देश की पहली ब्रेक डांसर बनी है ?

a) पाकिस्तान 

b) अफगानिस्तान

c) बांग्लादेश

d) ईरान

Ans :- अफगानिस्तान


Q.10 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर के पर्यटकों का सबसे पसंदीदा शहर कौन सा बना है ?

a) लंदन 

b) बाली

c) जयपुर 

d) मुंबई

Ans :- बाली


Q.11 हाल ही में एसबीआई कार्ड के MD एंड CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

a) मनोहर जोशी 

b) ओमकार गर्ग 

c) राम मोहन राव

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- राम मोहन राव


Q.12 हाल ही में ‘वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा' के लिए भारत ने किस के साथ समझौता किया है ?

a) वर्ल्ड बैंक 

b) IEA

c) ADB

 d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- IEA


Q.13 हाल ही में बायडेन ने रोब मेले को किस देश में अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया है ?

a) इजरायल 

b) ईरान

c) इराक

d) इनमे से कोई नहीं

Ans :- ईरान



Q.14 हाल ही में ‘भारतीय तटरक्षक दिवस’ कब मनाया गया है ?

a) 30 जनवरी

b) 1 फरवरी

c) 31 जनवरी

d) 28 जनवरी

Ans :- 1 फरवरी


Q.15 हाल ही में ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान' की शुरुआत किस राज्य सरकार ने की हैं ?

a) कर्नाटक

b) ओडिशा

c) महाराष्ट्र

d) राजस्थान

Ans :- कर्नाटक


Q.16 हाल ही में भारत में ‘अंतरराष्ट्रीय रेशम मेले’ के आठवें संस्करण का उद्घाटन किसने किया हैं ?

a) नरेंद्र मोदी

b) राजनाथ सिंह

c) स्मृति ईरानी

d) अमित शाह

Ans :- स्मृति ईरानी


 Q.17 हाल ही में आईएएस अधिकारी राजीव रंजन को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?

a) उत्तराखंड

b) उत्तर प्रदेश

c) कर्नाटक

d) तमिल नाडु

Ans :- तमिल नाडु


Weekly Current affairs in Hindi 


Q.18 हाल ही में हिल्टन वैलेंटाइन का निधन हुआ वे कौन थे ?

a) गिटारिस्ट

b) लेखक

c) गायक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- गिटारिस्ट


Q.19 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ F15EX फाइटर जेट पर चर्चा शुरू की है ?

a) फ्रांस

b) अमेरिका

c) रूस

d) जापान

Ans :- अमेरिका


Q.20 हाल ही में दिल्ली हाट में एक राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव का उद्घाटन किसने किया हैं ?

a) अर्जुन मुंडा

b) एम वेंकैया नायडू

c) स्मृति ईरानी

d) अमित शाह

Ans :-  एम वेंकैया नायडू


Q.21 हाल ही में आरबीआई ने किस राज्य में स्थित शिवम सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है ?

a) महाराष्ट्र

b) आंध्र प्रदेश

c) ओडिशा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :-  महाराष्ट्र


Q.22 हाल ही में किस देश ने 1 साल के आपातकाल की घोषणा की है ?

a) उत्तरी कोरिया

b) इजराइल

c) म्यानमार

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- म्यानमार


Q.23 हाल ही में आजादी के बाद ‘पहला पेपरलेस बजट’ किसने पेश किया है ?

a) निर्मला सीतारमण

b) नरेंद्र मोदी

c) पीयूष गोयल

d) अमित शाह

Ans :-  निर्मला सीतारमण


Q.24 हाल ही में सरकार ने बीमा में एफडीआई की सीमा को 49%  से बढ़ाकर कितना कर दिया है ?

a) 62%

b) 68%

c) 74%

d) 78%

Ans :- 74%


Q.25 हाल ही में आयुष्मान भारत योजना के नए CEO कौन बने हैं ?

a) ओमकार गर्ग

b) आर एस शर्मा

c) राममोहन राव

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :-  आर एस शर्मा


Q.26 हाल ही में भारत में राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किसने की है ?

a) डॉ हर्षवर्धन सिंह

b) नरेंद्र मोदी

c) रामनाथ कोविंद

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- रामनाथ कोविंद


Q.27 हाल ही में युवी रेंज से सैनिटाइज की जाने वाली पहली मेट्रो सेवा कौन सी बनी है ?

a) लखनऊ मेट्रो

b) दिल्ली मेट्रो

c) जयपुर मेट्रो

d) कोलकाता मेट्रो

Ans :- लखनऊ मेट्रो


Q.28 हाल ही में ‘विश्व वेटलैंड्स दिवस’ कब मनाया गया है ?

a) 31 जनवरी

b) 5 फरवरी

c) 2 फरवरी

d) 1 फरवरी

Ans :- 2 फरवरी


Q.29 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'हर घर पानी हर घर सफाई मिशन' की शुरुआत की है ?

a) हरियाणा

b) ओडिशा

c) पंजाब

d) महाराष्ट्र

Ans :- पंजाब


Weekly Current affairs 1st week February 2021 in Hindi 


Q.30 हाल ही में ऑक्सफोर्ड ने किस शब्द को वर्ष 2020 का हिंदी शब्द घोषित किया है ?

a) संविधान

b) नारी शक्ति

c) आत्मनिर्भरता

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- आत्मनिर्भरता


Q.31 हाल ही में किस देश ने मिस्र में आयोजित ‘हैंडबॉल विश्व चैंपियनशिप’ का खिताब जीता है ?

a) डेनमार्क

b) स्वीडन

c) स्पेन

d) नीदरलैंड

Ans :-  डेनमार्क


Q.32 हाल ही में सिसली टायसन का निधन हुआ है वह कौन थी ?

a) गायक

b) लेखक

c) अभिनेत्री

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- अभिनेत्री


Q.33 हाल ही में किस की आत्मकथा By Many A Happy Accident' लांच की गई है ?

a) मनोहर पारिकर

b) सुषमा स्वराज

c) हामिद अंसारी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :-  हामिद अंसारी


Q.34 हाल ही में पहली एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा पदक किसने जीते हैं ?

a) भारत

b) बांग्लादेश

c) श्रीलंका

d) पाकिस्तान

Ans :- भारत


Q.35 हाल ही में फेसबुक ने अपना मुख्य अनुपालन अधिकारी किसे नियुक्त किया है ?

a) शेरिल सैंडबर्ग

b) पैगी अलफोर्ट

c) हेनरी मोनीज

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- हेनरी मोनीज


Q.36 हाल ही में The Little Book Of Encouragement’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

a) अजीत जोशी

b) गुरविंदर सिंह

c) दलाई लामा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- दलाई लामा


Q.37 हाल ही में NP Trong किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ?

a) लाओस

b) कंबोडिया

c) वियतनाम

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- वियतनाम



Q.38 हाल ही में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किस प्रजाति के लिए राष्ट्रीय एकता एक्शन प्लान जारी किया है ?

a) मरीन टर्टल

b) साइबेरियन क्रेन

c) हिमालयन बटेर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- मरीन टर्टल


Q.39 हाल ही में भारत का पहला जेंडर पार्क केरल के किस शहर में स्थापित किया जाएगा ?

a) कोच्चि

b) कोल्लम

c) कोझीकोड

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- कोझीकोड


Q.40 हाल ही में महिंद्रा फाइनेंस के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

a) अनीश शाह

b) आर एस शर्मा

c) रघुवीर चंद

d) राममोहन राव

Ans :- अनीश शाह


Q.41 हाल ही में नासा की कार्यवाहक प्रमुख कौन बनी है ?

a) मार्टिन ले री

b) भव्या लाल

c) रिमित मिश्रा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- भवरलाल


Q.42 हाल ही में सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी किसने जीती है ?

a) तमिलनाडु

b) बड़ौदा

c) कर्नाटक

d) राजस्थान

Ans :-  तमिलनाडु


Q.43 हाल ही में विश्व कैंसर दिवस कब मनाया गया है ?

a) 2 फरवरी

b) 4 फरवरी

c) 3 फरवरी

d)  1 फरवरी

Ans :- 4 फरवरी


Q.44 हाल ही में किस स्थान पर एशिया का सबसे बड़ा एयर शो शुरू हुआ है ?

a) कोच्चि

b) चेन्नई

c) बेंगलुरु

d) हैदराबाद

Ans :-  बेंगलुरु


Q.45 हाल ही में कोरोना मुक्त होने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है ?

a) जम्मू कश्मीर

b) लद्दाख

c) अंडमान एवं निकोबार

d) लक्ष्यदीप

Ans :-  अंडमान एवं निकोबार


Weekly Current affairs 01-07 February 2021 in Hindi 


Q.46 हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश को 500 मिलियन डॉलर प्रदान करने की घोषणा की है ?

a) बांग्लादेश

b) स्वीडन

c) स्पेन

d) नार्वे

Ans :-  बांग्लादेश


Q.47 हाल ही में भारत का पहला अपंग क्लीनिक कहां लांच किया गया है ?

a) मुंबई

b) न्यू दिल्ली

c) चंडीगढ़

d) फिरोजपुर

Ans :-  चंडीगढ़


Q.48 हाल ही में डस्टिन डायमंड का निधन हुआ है वह कौन थे ?

a) अभिनेता

b) लेखक

c) गायक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- अभिनेता


Q.49 हाल ही में जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स 2020 में कौन सा देश सिर्फ पर रहा है ?

a) नार्वे

b) स्वीडन

c) आयरलैंड

d) आइसलैंड

Ans :- नार्वे


weekly current affairs in Hindi 


Q.50 हाल ही में किसे अलर्ट बीग आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

a) अजीत जोशी

b) गुरविंदर सिंह

c)  ए आर रहमान

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ए आर रहमान


Q.51 हाल ही में संगीता बहादुर को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया है ?

a) माल्टा

b) कंबोडिया 

c) बेलारूस

d) थाईलैंड

Ans :- माल्टा


Q.52 हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘आसियान इंडिया हेकथान 2021’ शुभारंभ किया है ?

a) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

b) शिक्षा मंत्रालय

c) स्वास्थ्य मंत्रालय

d) कृषि मंत्रालय

Ans :- शिक्षा मंत्रालय


Q.54 हाल ही में कितने वर्षों में पहली बार BCCI ने रणजी ट्रॉफी के आयोजन को रद्द कर दिया है ?

a) 87

b) 74

c) 68

d) 82

Ans :-  87


Q55. किस ने हाल ही में इनोवेशन सैंडबॉक्स वेब पोर्टल लॉन्च किया है ?

a) RBI

b) BCCI

c) BSE

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- BSE


Q.56 हाल ही में कौन सा देश कोलंबो टर्मिनल परियोजना से बाहर हो गया है ?

a) भारत

b) बांग्लादेश

c) चीन

d) नेपाल

Ans :-  भारत


Q.57 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस कब मनाया गया है ?

a) 3 फरवरी

b) 5 फरवरी

c) 4 फरवरी

d) 1 फरवरी

Ans :-  4 फरवरी


Q.58 हाल ही में अमेरिका और रूस ने परमाणु हथियार नियंत्रण संधि को कब तक के लिए बढ़ा दिया है ?

a) 2024

b) 2026

c) 2028

d) 2025

Ans :-  2026


Q.59 हाल ही में अभिवादन नामक एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन कहां किया जाएगा ?

a) ग्वालियर

b) इंदौर

c) पुणे

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- पुणे


Q.60 हाल ही में किस राज्य सरकार ने EV पर कोई पंजीकरण रोड टैक्स ना लेने की घोषणा की है ?

a) राजस्थान 

b) तेलंगाना 

c) ओडिशा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :-  तेलंगाना


Q.61 हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच युद्ध अभ्यास नामक सैन्य अभ्यास कहां आयोजित किया जाएगा ?

a) महाराष्ट्र

b) गोवा

c) राजस्थान

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- राजस्थान


 1st week (01-07 February 2021 ) Current affairs in Hindi 


Q.62 हाल ही में जायद पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

a) लतीफा ईबन जियातेन

b) एंटोनियो गुटेरस

c) उपर्युक्त दोनों

d) दिन में से कोई नहीं

Ans :- उपर्युक्त दोनों


Q.63 हाल ही में विक्रम सिंह बेदी को किस कंपनी के MD के रूप में नियुक्त किया गया है ?

a) गूगल क्लाउड

b) अमेज़न

c) फेसबुक

d) मिंत्रा

Ans :-  गूगल क्लाउड


Q.64 हाल ही में ‘बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष कौन बने हैं ?

a) अजीत जोशी

b) गुरविंदर सिंह

c) अजय सिंह

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- अजय सिंह


Q.65 हाल ही में किस देश ने ‘रूसी कोरोनावायरस वैक्सीन स्पूतनिक 5’ को मंजूरी दी है ?

a) कंबोडिया

b) बेलारूस

c) मेक्सिको

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- मेक्सिको


Q.66 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत ‘सेलिब्रिटी एंडोरसर’ कौन बने है ?

a) अक्षय कुमार

b) विराट कोहली

c) रणवीर सिंह

d) महेंद्र सिंह धोनी

Ans :-  विराट कोहली


Q.67 हाल ही में ‘उड़न तारा नामक किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम’ कहां शुरू किया गया है ?

a) भोपाल

b) धौलपुर

c) जैसलमेर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- धौलपुर


Q.68 हाल ही में ‘चोरी - चोरा शताब्दी समारोह’ का उद्घाटन किसने किया है ?

a) नरेंद्र मोदी

b) रामनाथ कोविंद

c) अमित शाह

d) राजनाथ सिंह

Ans :- नरेंद्र मोदी


Q.69 हाल ही में सीबीआई के अंतरिम प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

a) प्रवीण सिन्हा

b) आरके शुक्ला

c) प्रमोद माहेश्वरी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- प्रवीण सिन्हा


Q.70 हाल ही में 5 लाख टीकाकरण को पूरा करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) महाराष्ट्र

d) राजस्थान

Ans :- उत्तर प्रदेश


Q.71 हाल ही में सरकार ने कब तक ब्रॉडगेज मार्गों को 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है ?

a) 2028

b) 2025

c) 2024

d) 2023

Ans :- 2023


Q.72 हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया का उद्घाटन किया है ?

a) येहलंका

b) बीदर

c) डिंडीगल

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- येहलंका


1st week February 2021 Current affairs in Hindi 


Q.73 हाल ही में भारत का पहला ‘एंप्यूटी क्लीनिक’ किस शहर में शुरू किया गया है ?

a) चंडीगढ़

b) मुंबई

c) कोलकाता

d) नई दिल्ली

Ans :- चंडीगढ़


Q.74 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘छात्रों को किताबों का पैसा’ देने की घोषणा की है ?

a) राजस्थान

b) महाराष्ट्र

c) तमिल नाडु

d) उत्तराखंड

Ans :-  उत्तराखंड


Q.75 हाल ही में भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट कौन बनी है ?

a) शिवांगी जोशी

b) आयशा अजीज

c) प्रतिमा मित्तल

d) अवनी चतुर्वेदी

Ans :-  आयशा अजीज


Q.76 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 16.43 लाख किसानों के ऋण को माफ करने की घोषणा की है ?

a) कर्नाटक

b) केरल

c) तमिल नाडु

d) राजस्थान

Ans :-  तमिल नाडु


Q.77 हाल ही में Yes Man : The Untold Story Of Rana Kapoor' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

a) पवन सी लाल

b) गुरविंदर सिंह

c) अजीत जोशी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :-  पवन सी लाल


Q.78 हाल ही में किस देश ने 4 फरवरी को अपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है ?

a) श्रीलंका

b) भूटान

c) बांग्लादेश

d) नेपाल

Ans :-  श्रीलंका


Q.79 हाल ही में विश्व की सबसे लंबी स्विंग राइड बॉलीवुड स्काइलर कहां खुली है ?

a) लंदन

b) न्यूयॉर्क

c) पेरिस

d) दुबई

Ans :- दुबई


Q.80 हाल ही में किस राज्य ने अपना पहला ह्यूमन मिल्क बैंक खोलने की घोषणा की है ?

a) उड़ीसा

b) केरल

c) कर्नाटक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- केरल


Q.81 हाल ही में किस कंपनी ने पहला कार्बन न्यूट्रल ऑयल प्राप्त किया है ?

a) रिलायंस

b) BPCL

c) HPCL

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- रिलायंस


Q.82 हाल ही में किसने स्विच दिल्ली अभियान शुरू किया है ?

a) अरविंद केजरीवाल

b) अमित शाह

c) राजनाथ सिंह

d) रामनाथ कोविंद

Ans :-  अरविंद केजरीवाल


Q.83 हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष कौन बने हैं ?

a) प्रवीण सिन्हा

b) एसएन सुब्रमण्यम

c) आर के शुक्ला

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- एसएन सुब्रमण्यम


Q.84 हाल ही में ही E - कैबिनेट को लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

a) हिमाचल प्रदेश

b) केरल

c) कर्नाटक

d) राजस्थान

Ans :- हिमाचल प्रदेश 


Q.85 हाल ही में किस देश की सरकार ने दुनिया का पहला ऊर्जा दीप बनाने की घोषणा की है ?

a) जापान

b) रूस

c) डेनमार्क

d) स्वीडन

Ans :- डेनमार्क


Q.86 हाल ही में अक्षय ऊर्जा के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ?

a) बहरीन

b) सऊदी अरब

c) इंडोनेशिया

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :-  बहरीन


1st week February 2021 Current affairs in Hindi 


Q.87 हाल ही में 18 दिनों में 40 लाख टीकाकरण पूरा करने वाला विश्व का सबसे तेज देश कौन बना है ?

a) चीन

b) भारत

c) अमेरिका

d) रूस

Ans :- भारत


Q.88 हाल ही में परमाणु क्षमता से लैस गजनवी मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है ?

a) बांग्लादेश

b) ईरान

c) पाकिस्तान

d) अफगानिस्तान

Ans :- पाकिस्तान


Q.89 हाल ही में कौन सा मंत्रालय 'उद्योग मंथन' का आयोजन कर रहा है ?

a) कृषि मंत्रालय

b) वित्त मंत्रालय

c) वाणिज्य मंत्रालय

d) गृह मंत्रालय

Ans :- वाणिज्य मंत्रालय


Q.90 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 500 EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की घोषणा की है ?

a) उड़ीसा

b) दिल्ली

c) कर्नाटक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :-  दिल्ली


Q.91 हाल ही में किस बैंक ने बच्चों के लिए एक विशेष बचत खाता योजना शुरू की है ?

a) एचडीएफसी बैंक

b) यस बैंक

c) फेडरल बैंक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- फेडरल बैंक


Q.92 हाल ही में किसे वायुसेना मुख्यालय में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

a) अजय पाल सिंह

b) राज मोहन सिंह

c) जीएस बेदी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- जीएस बेदी