66वें फिल्म फेयर अवार्ड घोषित
66th FilmFare Awards Announced
भारतीय सिनेमा के सबसे विख्यात अवार्ड 66वें फिल्मफेयर समारोह के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई । इस कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता राजकुमार राव और रितेश देशमुख ने की थी । कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में फिल्म उद्योग के सामने अनेकों कठिनाइयों होने के बावजूद फिल्म फेयर ने यह निर्णय लिया कि भारतीय सिनेमा जगत के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित करना महत्वपूर्ण है ।
इस फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में साल 2020 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया । इन फिल्मों में एक्ट करने वाले एक्टर्स को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
66th FilmFare Awards 2021
समारोह में दिवंगत एक्टर इरफान खान को उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का खिताब दिया गया, तथा साथ ही में स्वर्गीय इरफान खान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया । अपने पिता का फिल्म फेयर अवार्ड इरफान खान के बेटे बाबील ने लिया ।
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड फिल्म 'थप्पड़' में उत्कृष्ट अभिनय के लिए तापसी पन्नू को दिया गया । इसके अलावा फिल्म 'थप्पड़' ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट कहानी और बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड भी जीता है।
फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में आयुष्मान खुराना, रितेश देशमुख, ताप्सी पन्नू, सनी लियोनी, नोरा फतेही और राजकुमार राव सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हुए । पिता स्वर्गीय इरफान खान के अवार्ड को लेने के लिए इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी फिल्म फेयर अवार्ड समारोह में पहुंचे ।
66 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2021 में जीतने वाले बॉलीवुड कलाकारों की पूरी सूची :-
बेस्ट फिल्म - थप्पड़
बेस्ट डायरेक्टर - ओम राउत (तानाजी: द अनसंग वॉरियर)
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) - Eeb Allay Ooo!
बेस्ट एक्टर मेल - इरफान खान (आंग्रेजी मीडियम)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) - अमिताभ बच्चन (गुलाबो सीताबो)
66वें फिल्म फेयर अवार्ड 2021
बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (फीमेल) - तापसी पन्नू - (थप्पड़)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) - Tillotama Shome (सर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) - सैफ अली खान (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल - फारूख जफर ( गुलाबो सीताबो )
बेस्ट कहानी - अनुभव सुशीला सिन्हा और मृणमयी लगू वेकुल (थप्पड़)
बेस्टस्क्रीनप्ले - रोहना गेरा (सर)
साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 विजेताओं की सूची देखने के लिये यहाँ Click करें |
बेस्ट एडिटिंग - जूही चतुर्वेदी (गुलाबो सीताबो)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर - राजेश कृष्णन (लूटकेस)
बेस्ट डेब्यू फीमेल - अलाया एफ (जवानी जानेमन)
स्पेशल अवॉर्ड्स :-
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - इरफान खान
आरडी बर्मन अवॉर्ड - गुलजार
म्यूजिक और राइटिंग अवॉर्ड्स :-
बेस्ट म्यूजिक - प्रीतम ( लूडो )
बेस्ट लिरिक्स - गुलजार ( छपाक )
बेस्ट कोरियोग्राफी - फराह खान ( दिल बेचारा )
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - वीरा कपूर ईई ( गुलाबो सिताबो )
बेस्ट साउंड डिजाइन - कामोद खाराड़े (थप्पड़)
बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन - मानसी ध्रुव मेहता ( फिल्म गुलाबो सिताबो )
ग्रैमी पुरस्कार 2021 के बारे में पढने के लिए यहाँ Click करें |
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर - मंगेश उर्मिला धाकड़े ( फिल्म थप्पड़ )
बेस्ट फिल्म (फिक्शन) - अर्जुन
बेस्ट फिल्म (नॉन फिक्शन) - बैकयार्ड वाइल्डलाइफ सेंचुरी
बेस्ट एक्ट्रेस (पीपुल चॉइस) - देवी
बेस्ट एक्ट्रेस (पीपुल चॉइस फॉर शॉर्ट फिल्म) - पूर्ति सावरडेकर
बेस्ट एक्टर (शॉर्ट फिल्म) - Arnav Abdagire
बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी - अविक मुखोपाध्याय ( गुलाबो सिताबो )
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - राघव चैतन्य - इक टुकड़ा धूप सॉन्ग ( थप्पड़ )
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- असीस कौर - मलंग सॉन्ग ( मलंग )
बेस्ट एक्शन - रमजान बुलुट, आरपी यादव (तानाजीः द अनसंग वॉरियर)