14 January 2025 Current affairs in Hindi | 14 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "14 January 2025 Current affairs in Hindi | 14 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

14 January 2025 Current affairs in Hindi

14 January 2025 Current affairs, 14 January 2025 Current affairs in Hindi, 14 January 2025 Current affairs mcq, 14 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में नई दिल्ली में भारत जलवायु मंच 2025 में भारत क्लीनटेक विनिर्माण मंच का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) नितिन गडकरी
Ans :- पीयूष गोयल

Explanation:-

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा नई दिल्ली में भारत जलवायु मंच 2025 में भारत क्लीनटेक विनिर्माण मंच का शुभारंभ किया गया।
  • भारत जलवायु मंच सौर, पवन, हाइड्रोजन और बैटरी भंडारण क्षेत्रों में भारत की स्वच्छ प्रौद्योगिकी मूल्य श्रृंखलाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई एक पहल है।

Q. हाल ही में कौन सा देश आधिकारिक सांख्यिकी के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस (यूएन-सीईबीडी) पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की समिति में शामिल हुआ है?
a) रूस
b) भारत
c) जापान
d) मलेशिया
Ans :- भारत

Explanation:-

  • भारत आधिकारिक सांख्यिकी के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस (यूएन-सीईबीडी) पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की समिति में शामिल हुआ है।
  • यूएन-सीईबीडी के गठन का मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों पर निगरानी और रिपोर्टिंग की क्षमता सहित बिग डेटा के लाभों और चुनौतियों की जांच करने के लिए किया गया था।
  • भारत का मुख्य लक्ष्य आईओटी, सैटेलाइट इमेजरी और निजी क्षेत्र डेटा स्ट्रीम जैसे गैर-पारंपरिक डेटा स्रोतों को एकीकृत करके अपनी सांख्यिकीय प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना है।


Q. हाल ही में प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ट्रैक एंड फील्ड्स न्यूज ने 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी किसे नामित किया है?
a) नीरज चोपड़ा
b) अरशद नदीम
c) एंडरसन पीटर्स
d) जैकब वडलेज
Ans :- नीरज चोपड़ा

Explanation:-

  • ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारत के नीरज चोपड़ा को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ट्रैक एंड फील्ड्स न्यूज ने 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी नामित किया है।
  • नीरज चोपड़ा ने वर्ष 2024 में छह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लिया, जिसमे से दो में जीत हासिल की और चार स्पर्धाओं में उपविजेता रहे।


Q. हाल ही में दक्षिण भारत की पहली संक्रामक रोग अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला किस संस्थान द्वारा स्थापित की जाएगी?
a) बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट 
b) चेन्नई मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान
c) मैंगलोर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान
d) केरल मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान
Ans :- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट 

Explanation:-

  • दक्षिण भारत की पहली संक्रामक रोग अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा स्थापित की जाएगी।
  • यह प्रयोगशाला बेंगलुरु के भीतर संक्रामक रोग अनुसंधान आयोजित करने की अनुमति देगी तथा साथ ही यह सुविधा बैक्टीरिया, कवक और परजीवियों से होने वाली बीमारियों पर ध्यान केंद्रित करने का काम करेगी।

Q. हाल ही में इंडियन पुलिस फाउंडेशन के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) ओपी सिंह
b) चिराग शर्मा
c) सुधांशु गोयल
d) हरिहर दास
Ans :- ओपी सिंह

Explanation:-

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को इंडियन पुलिस फाउंडेशन नये अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • इंडियन पुलिस फाउंडेशन एक स्वतंत्र थिंक टैंक है जो पुलिस से संबंधित मुद्दों पर काम करता है।
  • ओपी सिंह 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।


Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने किस शहर में मेगा उद्यमिता कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया हैं?
a) पुणे
b) मुम्बई
c) कानपूर
d) उदयपुर
Ans :- पुणे

Explanation:-

  • केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने पुणे में मेगा उद्यमिता विकास कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया।
  • इस मेगा उद्यमिता कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य नीति निर्माताओं, महासंघों, सहकारी समितियों, उद्योग संघों, उद्यमियों और वित्तीय संस्थानों को एकजुट करना है।
  • इस उद्यमिता विकास कॉन्क्लेव का थीम :- "उद्यमियों को सशक्त बनाना: पशुधन अर्थव्यवस्थाओं में बदलाव"

Q. हाल ही में किस देश ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों का एलान किया हैं?
a) जापान
b) इटली
c) जर्मनी
d) फ़्रांस
Ans :- जापान

Explanation:-

  • रूस के यूक्रेन में सैन्य कार्यों को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाने के लिए जापान ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों का एलान किया हैं।
  • इसके साथ ही जापान सरकार ने रूस में 11 व्यक्तियों, 29 संगठनों और तीन बैंकों की संपत्तियां फ्रीज कर दी हैं। 
  • जापान की राजधानी :- टोक्यो
  • जापान के प्रधानमंत्री :- फूमियो किशिदा
  • जापान की मुद्रा :- जापानी येन

Q. हाल ही में राष्ट्रीय नदी यातायात एवं नौवहन प्रणाली का अनावरण किसके द्वारा किया गया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) सर्बानंद सोनोवाल
c) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
d) गजेन्द्र सिंह शेखावत
Ans :- सर्बानंद सोनोवाल

Explanation:-

  • केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा असम के काजीरंगा में आंतरिक जलमार्ग विकास परिषद की दूसरी बैठक के दौरान राष्ट्रीय नदी यातायात एवं नौवहन प्रणाली का शुभारंभ किया गया।
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारत में आंतरिक जलमार्ग परिवहन की सुरक्षा और दक्षता को बढ़ाना हैं।


Q. हाल ही में BCCI के सचिव के रूप में निर्विरोध किसे चुना गया हैं?
a) आशीष शेलार
b) देवजीत सैकिया
c) पंकज सिंह राजपूत
d) प्रभतेज सिंह भाटिया
Ans :- देवजीत सैकिया

Explanation:-

  • असम के लिए पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी देवजीत सैकिया को BCCI के सचिव के रूप में निर्विरोध चुना गया हैं।
  • इसके साथ ही प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI के कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया हैं।

Q. हाल ही में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
a) श्रेयस अय्यर
b) शशांक सिंह
c) युजवेंद्र चहल
d) शिखर धवन
Ans :- श्रेयस अय्यर

Explanation:-

  • श्रेयस अय्यर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान नियुक्त किया गया है।
  • श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने ₹26.75 करोड़ में खरीदा हैं।

आप डेली करंट अफेयर्स 14 January 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 January 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....