ग्रैमी अवार्ड 2021 घोषित
Grammy Award 2021 Announcement
![]() |
Image Source: Recording Academy |
ग्रैमी पुरस्कार ( Grammy Award ) क्या हैं :-
'ग्रैमी पुरस्कार ( Grammy Award )' संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा पुरस्कार है । यह पुरस्कार संगीत क्षेत्र में बहुत ही प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं । जो कि संगीत क्षेत्र की 'द रिकॉर्डिंग अकादमी ( The Recording Academy )' द्वारा प्रदान किया जाता है ।
'ग्रैमी पुरस्कार' के वार्षिक समारोह का '63 वां संस्करण 14 मार्च 2021 को लॉस एंजिलिस ( Los Angeles )' में आयोजित किया गया ।
ग्रैमी पुरस्कार ( Grammy Award ) का इतिहास :-
सन 1958 मैं कलाकारों की संगीत में अद्भुत उपलब्धियां की पहचान करने तथा उनकी उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए इस पुरस्कार की शुरुआत की गई । 'पहला ग्रैमी पुरस्कार समारोह 4 मई 1959' को आयोजित किया गया था । 'ग्रैमी पुरस्कार' में दी जाने वाली ट्रॉफी पर 'सोने की परत' चढ़ी हुई होती है । जो कि 'ग्रामोफोन' का प्रतिनिधित्व करती है ।
ग्रैमी पुरस्कार, अमेरिकी संगीत उद्योग में उपलब्धियों को पहचानने के लिए 'द रिकॉर्डिंग एकेडमी ( The Recording Academy )' द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ।
इस बार 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' समारोह को 'प्रशिद्ध कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नोआह' ने होस्ट किया। इस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह स्टेप्ल्स सेंट में नहीं बल्कि 'लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर' में आयोजित हुआ ।
'1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020' के बीच वर्ष की सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्डिंग रचनाएं और कलाकारों को '2021 के ग्रैमी पुरस्कार' के लिए चुना गया ।
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
ग्रैमी अवार्ड के लिए इस वर्ष 'प्रशिद्ध अमेरिकी सिंगर बियॉन्से ( Beyonce )' को सबसे अधिक 9 बार नामांकन मिला है तथा साथ ही सबसे अधिक चार बार ग्रैमी पुरस्कार भी मिला है । "बियोन्से" 2021 में चार और ग्रैमी पुरस्कार जीत कर सबसे अधिक 28 ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम करने वाली महिला बन गई हैं |
ग्रैमी पुरस्कार 2021 के विजेताओं की सूची :-
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन :- ब्लैक परेड, बेयोन्से
सर्वश्रेष्ठ पॉप वोकल एलबम :- फ्यूचर नास्टैल्जिया, दुआ लिपा
सर्वश्रेष्ठ रैप सॉन्ग :- सैवेज, मेगन थ्री स्टैलियन, फ्यूचर बेयोन्स
सॉन्ग ऑफ द ईयर (गीतकार का पुरस्कार) :- “आई कांट ब्रीथ,” ‘एच.ई.आर., डर्नस्ट एमिल और टायरा थॉमस
सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो परफॉर्मेंस :- वाटरमेलन चीनी,” हैरी शैलियाँ
सर्वश्रेष्ठ कंट्री एलबम :- “वाइल्डकार्ड,” मिरांडा लैम्बर्ट
सर्वश्रेष्ठ न्यू आर्टिस्ट :- मेगन थे स्टालियन
सर्वश्रेष्ठट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम :- “अमेरिकन स्टैंडर्ड,” जेम्स टेलर
साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 विजेताओं की सूची देखने के लिये यहाँ Click करें |
सर्वश्रेष्ठ डांस/इलेक्ट्रॉनिक एलबम :- “बुब्बा,” केतरानाडा
सर्वश्रेष्ठ रॉक एलबम :- ”द न्यू एब्नार्मल,” स्ट्रोक
सर्वश्रेष्ठ अलटर्नेटिव एलबम :- “बोल्ट कटर लाएं,” फियोना एप्पल
सर्वश्रेष्ठ प्रोग्रेसिव आर एंड वी एल्बम :- “इट इज व्हाट इट इज थंडरकैट”
सर्वश्रेष्ठ R&B एलबम :- “बिग्गर लव,” जॉन लीजेंड
सर्वश्रेष्ठ रैप एलबम :- “किंग्स डिजीज ” नस
सर्वश्रेष्ठ जैज वोकल एलबम :- डैनिलो पेरेज़ की विशेषता कर्ट इलिंग “सीक्रेट आर द बेस्ट स्टोरीज”
सर्वश्रेष्ठ जैज इंस्ट्रुमेंटल एलबम :- “ट्राइलॉजी 2 चिक कोरी मक्बरीदे और ब्रायन ब्लेड
गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2020 विजेताओं की सूची देखने के लिये यहाँ Click करें |
सर्वश्रेष्ठ स्पोकेन वर्ड एलबम :- “ब्लोआउट: करप्टेड लोकतंत्र, रौगे स्टेट रूस और द रिचेस्ट पृथ्वी पर सबसे विनाशकारी उद्योग, “राहेल मादावो
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी एलबम :- “ब्लैक मित्ज़वाह” टिफ्फनी हद्दीष
सर्वश्रेष्ठ स्कोर साउंड ट्रैक फॉर विजुअल मीडियम :- “जोकर”
सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक वीडियो :- “ब्राउन स्किन गर्ल,” बेयोन्स विथ ब्लू लवी
सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक फिल्म :- “लिंडा रोस्टेड द साउंड ऑफ़ माय वॉइस लिंडा रोस्टेड
ग्रैमी पुरस्कार की शुरुआत 4 मई 1959 को हुई थी । ग्रैमी पुरस्कार संगीत उद्योग में उपलब्धियों को पहचान करने के लिए रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा दिया गया एक विशेष पुरस्कार है ।