15 January 2025 Current affairs in Hindi | 15 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "15 January 2025 Current affairs in Hindi | 15 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

15 January 2025 Current affairs in Hindi

15 January 2025 Current affairs, 15 January 2025 Current affairs in Hindi, 15 January 2025 Current affairs mcq, 15 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस देश ने तमिलनाडु के कुडनकुलम में बनाए जा रहे छठे 1,000 मेगावाट परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए 320 टन का रिएक्टर पोत से भेजा हैं?
a) जापान
b) रूस
c) ब्रिटेन
d) अमेरिका
Ans :- रूस

Explanation:-

  • रूस ने तमिलनाडु के कुडनकुलम में बनाए जा रहे छठे 1,000 मेगावाट परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए 320 टन का रिएक्टर पोत से भेजा हैं।
  • तमिलनाडु के कुडनकुलम संयंत्र में छह रिएक्टर स्थापित किये गये हैं जिनकी कुल स्थापित क्षमता 6,000 मेगावाट होगी।
  • यह कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा स्टेशन है।

Q. हाल ही में किसके द्वारा जम्मू-कश्मीर में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया गया हैं?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) उमर अब्दुला
Ans :- नरेंद्र मोदी

Explanation:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया गया हैं।
  • अब इस सुरंग को आधिकारिक तौर पर सोनमर्ग सुरंग नाम दिया गया है।
  • इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य श्रीनगर और लद्दाख के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।
  • 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग लगभग 8,652 फीट की ऊंचाई पर श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।


Q. हाल ही में भारत मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर मिशन मौसम की शुरुआत किसने की हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेंद्र मोदी
c) वीरेंद्र कुमार
d) जगत प्रकाश नड्डा
Ans :- नरेंद्र मोदी

Explanation:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर मिशन मौसम की शुरुआत की हैं।
  • इस मिशन मौसम का मुख्य उद्देश्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी तकनीक और सिस्टम विकसित करके भारत को मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट राष्ट्र बनाना है।

Q. हाल ही में किस देश की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 209.44 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक पहुंच गई हैं?
a) भारत
b) नेपाल
c) पाकिस्तान
d) बांग्लादेश
Ans :- भारत

Explanation:-

  • भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 209.44 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक पहुंच गई हैं।
  • यह वृद्धि स्वच्छ ऊर्जा की ओर परिवर्तन में तेजी लाने और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के सरकार के रणनीतिक प्रयासों का हिस्सा है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन की शुरुआत की हैं?
a) उत्तराखंड
b) मध्य प्रदेश
c) राजस्थान
d) आंध्रप्रदेश
Ans :- मध्य प्रदेश

Explanation:-

  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन की शुरुआत की हैं।
  • इस स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का मुख्य उद्देश्य 2030 तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के लिए 100% उत्तीर्ण दर हासिल करना है।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मिशन के आदर्श वाक्य 'आत्म दीपो भव: संवाद, सामर्थ्य, समृद्धि' पर आधारित युवा शक्ति मिशन के लोगो का अनावरण भी किया गया हैं।


Q. हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने वाला देश का 34वां राज्य कौन बन गया है?
a) गोवा
b) असम
c) ओडिशा
d) तमिलनाडु
Ans :- ओडिशा

Explanation:-

  • ओडिशा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने वाला देश का 34वां राज्य बन गया है।
  • इसके साथ ही ओडिशा की मौजूदा गोपबंधु जन आरोग्य योजना (जीजेएवाई) को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में एकीकृत कर दिया है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य ओडिशा की लगभग 86% आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवा की पहुँच को बदलना है।

Q. हाल ही में वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के लिए सी-डॉट ने किन संस्थानों के साथ समझौता किया है?
a) आईआईटी जम्मू और आईआईटी मंडी
b) आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी रुड़की
c) आईआईटी जोधपुर और आईआईटी कानपुर
d) आईआईटी गांधीधाम और आईआईटी खड़गपुर
Ans :- आईआईटी जम्मू और आईआईटी मंडी

Explanation:-

  • वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के लिए सी-डॉट ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), जम्मू और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मंडी के साथ समझौता किया है।
  • इस समझौते का मुख्य द्देश्य स्पेक्ट्रम उपयोग को बेहतर बनाना और विशेष रूप से ग्रामीण भारत में प्रभावी ब्रॉडबैंड सेवाओं को सुनिश्चित करना है।

Q. हाल ही में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) पीटी उषा
b) साक्षी मलिक
c) नीरज चौपड़ा
d) अंजू बॉबी जॉर्ज
Ans :- अंजू बॉबी जॉर्ज

Explanation:-

  • अंजू बॉबी जॉर्ज को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • नवगठित एथलीट आयोग में छह महिलाओं सहित नौ सदस्य शामिल हैं।
  • नवगठित एथलीट आयोग में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा नामांकित सदस्यों में से एक हैं।


Q. निम्नलिखित में से राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
a) रूस
b) भारत
c) चीन
d) थाईलैंड
Ans :- भारत

Explanation:-

  • भारत राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ग्वेर्नसे में सीएसपीओसी स्थायी समिति की बैठक के दौरान इसकी घोषणा की हैं।
  
Q. हाल ही में नवाफ सलाम को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?  
a) ओमान
b) कतर
c) नाइजीरिया
d) लेबनान
Ans :- लेबनान

Explanation:-

  • नवाफ सलाम को लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।
  • लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने इसकी घोषणा की है।
  • नवाफ सलाम वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के अध्यक्ष हैं।

आप डेली करंट अफेयर्स 15 January 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 15 January 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....