रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question
रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Part: 17
Q.481 शुष्क सेल में निम्नलिखित में से किनका विधुत अपघट्यो के रूप में प्रयोग होता है?
(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड और केल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(d) अमोनियम क्लोराइड और केल्सियम क्लोराइड
Answer :- अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
Q.482 चिली शिरा किसका सामान्य नाम है?
(a) पोटेशियम नाइट्रेट
(b) सोडियम नाइट्रेट
(c) सोडियम नाइट्राइट
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- सोडियम नाइट्रेट
Q.483 निम्नलिखित धातु युग्मो में से किस एक में क्रमस सबसे हल्की धातु सबसे भारी धातु है?
(a) लिथियम एवं पारा
(b) लिथियम एवं ओस्मियम
(c) एलुमिनियम एवं ओस्मियम
(d) एलुमिनियम एवं पारा
Answer :- लिथियम एवं ओस्मियम
Q.484 गन पाउडर किस मिश्रण से बनता है?
(a) पोटेशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट
(b) पोटेशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
(c) चारकोल ,सल्फर एवं पोटेशियम नाइट्रेट
(d) पोटेशियम सल्फेट एवं चारकोल
Answer :- चारकोल ,सल्फर एवं पोटेशियम नाइट्रेट
Q.485 गहरा जामुन योगिक पदार्थ जो एंटीसेप्टिक एवं डिसइन्फेकटेट की तरह उपयोग होता है?
(a) पोटेशियम नाइट्रेट
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) पोटेशियम परमेगनेट
(d) केल्सियम फास्फेट
Answer :- पोटेशियम परमेगनेट
Q.486 फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?
(a) अवशोषण
(b) अविशोषण
(c) स्कंदन
(d) अपोहन
Answer :- स्कंदन
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.487 कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है?
(a) समृद्ध युरेनियम
(b) थोरियम
(c) टंग्स्टन
(d) प्लूटोनियम
Answer :- समृद्ध युरेनियम
Q.488 निम्न में से कोन सीमेट का मुख्य संघटक है?
(a) जिप्सम
(b) चुना पत्थर
(c) राख
(d) मटियार
Answer :- चुना पत्थर
Q.489 निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बोक्साईट अयस्क है?
(a) लोहा
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) एलुमिनियम
Answer :- एलुमिनियम
Q.490 मोती की रासायनिक संरचना है?
(a) केल्सियम कार्बोनेट
(b) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
(c) केल्सियम क्लोराइड
(d) केल्सियम सल्फेट
Answer :- केल्सियम कार्बोनेट
Q.491 स्वर्ण की शुद्धता केरेट में व्यक्त की जाती है स्वर्ण का शुद्धतम रूप होता है?
(a) 24 केरेट
(b) 99.6 केरेट
(c) 91.6 केरेट
(d) 22 केरेट
Answer :- 24 केरेट
Q.492 बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक एलॉय है?
(a) कोपर,सिल्वर और निकेल
(b) कोपर , जिंक और निकेल
(c) कोपर ,जिंक और एलुमिनियम
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- कोपर , जिंक और निकेल
Q.493 जिंक सल्फेट का आमतोर पर प्रयोग किया जाता है?
(a) कवकनाशी के रूप में
(b) शाकनाशी के रूप में
(c) गंधहारक के रूप में
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- कवकनाशी के रूप में
Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.494 स्टेनलेस स्टील में कोनसे कोनसे तत्व समिलित है?
(a) लोहा,क्रोमियम और कार्बन
(b) क्रोमियम,निकेल और लोहा
(c) लोहा ,कार्बन और तांबा
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- लोहा,क्रोमियम और कार्बन
Q.495 विधुत तापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है वह कोनसी है?
(a) जर्मन सिल्वर
(b) सोल्डर
(c) मिश्रधातु इस्पात
(d) नाइक्रोम
Answer :- नाइक्रोम
Q.496 फोटोग्राफी में निम्न में से कोनसा रासायनिक योगिक प्रयोग किया जाता है?
(a) एलुमिनियम
(b) पोटेशियम नाइट्रेट
(c) सिल्वर ब्रोमाइड
(d) सोडियम क्लोराइड
Answer :- सिल्वर ब्रोमाइड
Q.497 मशाला एक मिश्रण होता है जल,बालू और?
(a) बुझे हुए चुने का
(b) बिना बुझे हुए चुने का
(c) चुना पत्थर का
(d) जिप्सम का
Answer :- जिप्सम का
Q.498 सोडियम बाईकार्बोनेट का सामान्य नाम है?
(a) बेकिंग सोडा
(b) सोडा एस
(c) सोडा लाइम
(d) बेंकिंग पाउडर
Answer :- बेकिंग सोडा
Q.499 निम्नलिखित में से कोनसा एक यसद पुष्प कहलाता है?
(a) जिंक ब्रोमाइड
(b) जिंक नाइट्रेट
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) जिंक क्लोराइड
Answer :- जिंक ऑक्साइड
Physics Question Answer पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.500 निम्न में से किस एक का रजत नही होता है?
(a) हॉर्न सिल्वर
(b) जर्मन सिल्वर
(c) रूबी सिल्वर
(d) लूनर कास्टिक
Answer :- जर्मन सिल्वर
Q.501 पोर्टलेंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने में मदद मिलती है?
(a) सीमेंट का सामर्थ्य बढाने में
(b) सीमेंट के शीघ्र जमने में
(c) सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने से
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने से
Q.502 निम्न धातुओ में से हीन चालक कोनसा है?
(a) लोहा
(b) सीसा
(c) सिल्वर
(d) स्वर्ण
Answer :- सीसा
Q.503 लेड पेन्सिल में लेड का प्रतिशत कितना होता है?
(a) 0
(b) 100
(c) 70
(d) 90
Answer :- 0
Q.504 किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) नाइक्रोम
(b) टंगस्टन
(c) तांबा
(d) जस्ता
Answer :- नाइक्रोम
Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi
Q.505 निम्न में से कोनसा लोह-अयस्क है?
(a) बोक्साईट
(b) मेग्नेटाईट
(c) लिग्नाईट
(d) नाइट्राइट
Answer :- मेग्नेटाईट
Q.506 ऑडियो और वीडियो टेप पर कोनसा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है?
(a) आयरन ऑक्साइड
(b) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(c) सिल्वर आयोडाइड
(d) इनमे से कोई नही
Answer :- आयरन ऑक्साइड
Q.507 उर्वरको के निर्माण में निम्नलिखित में से कोनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?
(a) फ़लुओरिन
(b) पोटेशियम
(c) सीसा
(d) एलुमिनियम
Answer :- पोटेशियम
Q.508 माणिक्य और नीलम किसके ऑक्साइड है?
(a) कोपर
(b) टिन
(c) आयरन
(d) एलुमिनियम
Answer :- टिन
Chemistry GK Question And Answer In Hindi
Q.509 जर्मन सिल्वर में निम्नांकित में से कोनसा नही होता है?
(a) कोपर
(b) टिन
(c) आयरन
(d) सिल्वर
Answer :- सिल्वर
Q.510 कठोर स्टील में होता है?
(a) 2 से 5% कार्बन
(b) 0.5 से 1.5% कार्बन
(c) 0.1 से 0.4% कार्बन
(d) 0.01 से 0.04% कार्बन
Answer : 0.5 से 1.5% कार्बन