28 July 2021 Current affairs in Hindi | 28 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स

"28 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स | 28 July 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 28 July 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


28 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स | 28 July  2021 Current affairs in Hindi

28 July  2021 Current affairs in Hindi | 28 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi

28 July  2021 Current affairs in Hindi

Q.1 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने अपने पद से इस्तीफा दिया हैं?

a) कर्नाटक

b) आँध्रप्रदेश

c) तमिलनाडू

d) इनमे से कोई नही

Ans :- कर्नाटक


Q.2 हाल ही में किस देश ने ताशकंद में आयोजित "मध्य और दक्षिण एशिया : क्षेत्रीय कनेक्टिविटी चुनौतियां और अवसर" नामक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की हैं?

a) अफगानिस्तान

b) भारत

c) उज्बेकिस्तान

d) इनमे से कोई नही

Ans :- उज्बेकिस्तान


Q.3 हाल ही में रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव ने 'बैंक विद ए सोल : इक्किटास' नामक पुस्तक का विमोचन किया, इस पुस्त्स्क के लेखक कौन हैं?

a) पूर्व Ias सी के गरियाली

b) चंद्रा कोचर

c) निशा कामंत

d) इनमे से कोई नही

Ans :- पूर्व Ias सी के गरियाली


Q.4 हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?

a) दीपक रावत

b) नासिर कमल

c) किरण बेदी 

d) इनमे से कोई नही

Ans :- नासिर कमल


Q.5 हाल ही में 'शिफ्टिंग ऑरबिट्स:डिकोडिंग द ट्रेजेक्ट्री ऑफ़ द इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?

a) अमिताभ कान्त

b) सन्देश झिंगन

c) हरप्रीत सिंह

d) इनमे से कोई नही

Ans :- अमिताभ कान्त



Q.6 हाल ही में मणिपुर सरकार ने टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मैडल जितने वाली मीरा बाई चानू को मणिपुर पुलिस में किस पद पर नियुक्त किया हैं?

a) SP

b) ASP

c) ACP

d) इनमे से कोई नही

Ans :- ASP


Q.7 हाल ही में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की शौर्य गाथा प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया है?

a) इंदौर

b) भोपाल

c) नई दिल्ली

d) पुणे

Ans :- नई दिल्ली


Q.8 हाल ही में 2019 के लिए दिव्यांग स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर किसे चुना गया?

a) प्रमोद भगत

b) सतेन्द्र सिंह तेनजिंग

c) राजेंद्र सिंह राहेलु

d) इनमे से कोई नही

Ans :- प्रमोद भगत


Q.9 टोक्यो ओलिंपिक 2020 का पहला स्वर्ण पदक किस खिलाडी ने जीता हैं?

a) यांग कियान

b) अनास्तासिया ग्लासिना 

c) नीना क्रिस्टन

d) इनमे से कोई नही

Ans :- यांग कियान


Q.10 हाल ही में भारत का 39वा विश्व धरोहर स्थल किसे चुना गया हैं?

a) सोमनाथ मंदिर

b) पद्मनाथ मन्दिर

c) रुद्रेश्वर मन्दिर

d) इनमे से कोई नही

Ans :- रुद्रेश्वर मन्दिर



  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे