रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question
रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Part: 17
Chemistry Question Answer in Hindi
Q.511 लोहे के फ्राइंग पेन को जंग खाय रोकने के लिए निम्न में से कोनसी विधियाँ उपयुक्त है?
(a) ग्रीस आलेपित करना
(b) पेन्ट करना
(c) जस्ता की कटिंग करना
(d) ये सभी
Answer : ये सभी
Q.512 फ्यूज तार किसकी बनी होती है?
(a) टिन और ताम्बे की
(b) टिन और सीसा की मिश्रधातु की
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer : टिन और सीसा की मिश्रधातु की
Q.513 निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी तत्व के भारतवर्ष में बड़े भण्डार पाए जाते है?
(a) रेडियम
(b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम
(d) युरेनियम
Answer : थोरियम
Q.515 निम्नलिखित में से कोनसी मिश्रधातु नही है?
(a) स्टील
(b) पीतल
(c) ब्रोन्ज
(d) तांबा
Answer : तांबा
Q.515 सोडा क्षार किसका नाम है?
(a) सोडियम हाईड्राक्साइड
(b) निर्जल सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट
Answer : हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट
Q.516 निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नही होती है?
(a) हेमाटाईट
(b) बोक्साईट
(c) क्रायोलाईट
(d) केल्साईट
Answer : क्रायोलाईट
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.517 सोने को घोला जा सकता है?
(a) सल्फ्यूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) सल्फ्यूरिक एसिड तथा नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(d) नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण में
Answer : नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण में
Q.518 पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव है?
(a) तांबा और जस्ता
(b) जस्ता और टिन
(c) तांबा और टिन
(d) तांबा ,टिन और जस्ता
Answer : तांबा और जस्ता
Q.519 निम्न में से किसमे कार्बन का अधिकतम प्रतिशत होता है?
(a) ढलवा लोहा
(b) पिटवा लोहा
(c) उच्च वेग इस्पात
(d) इनमे से कोई नही
Answer : पिटवा लोहा
Q.520 सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है?
(a) चुना पत्थर और ग्रेफाईट
(b) चुना पत्थर और मृतिका
(c) चोक और ग्रेफाईट
(d) मृतिका और ग्रेफाईट
Answer : चुना पत्थर और मृतिका
Q.521 कांच का गहरा नीला रंग किससे मिलता है?
(a) कोबाल्ट ऑक्साइड
(b) क्युप्रिक ऑक्साइड
(c) फेरस ऑक्साइड
(d) निकेल ऑक्साइड
Answer : कोबाल्ट ऑक्साइड
Q.522 निम्नलिखित में से कोनसा क्लोरोफिल का घटक नही है?
(a) हाइड्रोजन
(b) मेगनीसियम
(c) कार्बन
(d) केल्सियम
Answer : केल्सियम
Q.523 चुम्बक बनाने के लिए निम्नलिखित में से कोनसा मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) द्युरेलिन
(b) स्टेनलेस स्टील
(c) एल्निको
(d) मेग्नेलियम
Answer : एल्निको
Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.524 निम्नलिखित में से कोनसा कमरे के तापमान पर द्रव रूप में है?
(a) लिथियम
(b) सोडियम
(c) फ्रेंसियम
(d) सीरियम
Answer : फ्रेंसियम
Q.525 मुख शोधनों तथा टूथपेस्टों में निम्नलिखित में से कोनसा योगिक आमतोर पर प्रयुक्त किया जाता है?
(a) सुहागा
(b) शोरा
(c) हाइड्रोजन प्रोक्साइड
(d) सोडियम क्लोराइड
Answer : सुहागा
Q.526 धातुय सुचालक होती है?
(a) उनमे मुक्त इलेक्ट्रोन होते है
(b) उनके अणु एक दुसरे से स्टे रहते है
(c) उनके अणु मुक्त रूप से एक दुसरे से टकराते रहते है
(d) ये सभी
Answer : उनमे मुक्त इलेक्ट्रोन होते है
Q.527 इलेक्ट्रिक सर्किटो को जोड़ने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले टाँके में होते है?
(a) सीसा और टिन
(b) टिन और लोहा
(c) तांबा और सीसा
(d) सीसा और एलुमिनियम
Answer : सीसा और टिन
Q.528 एक विधुत बल्ब में टंगस्टन तार के साथ-साथ ऑर्गन गैस क्यों प्रयुक्त की जाती है?
(a) बल्ब की आयु बढ़ाने के लिए
(b) विधुत की खपत कम करने के लिए
(c) उत्सर्जित प्रकाश को रंगीन बनाने के लिए
(d) बल्ब की कीमत कम रखने के लिए
Answer : बल्ब की आयु बढ़ाने के लिए
Physics Question Answer पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.529 एक टूटी हुई अस्थि को सही स्थान पर जमाकर रखने के लिए एक सफेद पदार्थ का पानी में मिलाकर बनाया गया पेस्ट प्रयुक्त किया जाता है इस सफेद पदार्थ को क्या कहते है?
(a) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
(b) विरंजक चूर्ण
(c) चुने का चुरा
(d) इनमे से कोई नही
Answer : प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
Q.530 पोटेशियम की खोज किसने की?
(a) हम्फ्री डेवी
(b) एलन ट्यूरिंग
(c) बिल गेट्स
(d) टीम बर्नर्स ली
Answer : हम्फ्री डेवी
Q531 फोटोक्रेमेटिक कांच में किसकी उपस्तिथि के कारण काला रंग होने का गुणधर्म होता है?
(a) रजत ब्रोमाइड
(b) रजत ऑक्साइड
(c) रजत नाइट्रेट
(d) रजत क्लोराइड
Answer : रजत क्लोराइड
Q.532 कांच प्र्बालिक प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है?
(a) पाइरेक्स कांच
(b) फ्लिंट कांच
(c) रेशा कांच
(d) क्वाट्र्ज कांच
Answer : रेशा कांच
Q.533 पाइरेक्स कांच को अधिक सामर्थ्य बनाने के लिए निम्न में से क्या उतरदायी है?
(a) पोटेशियम कार्बोनेट
(b) लेड ऑक्साइड
(c) बोरेक्स
(d) फेरिक ऑक्साइड
Answer : बोरेक्स
Q.534 निम्नलिखित में से किसे यसद पुष्प कहते है?
(a) जिंक क्लोराइड
(b) जिंक ऑक्साइड
(c) जिंक नाइट्रेट
(d) जिंक फास्फाइड
Answer : जिंक ऑक्साइड
Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi
Q.535 कांच होता है?
(a) अतितृप्त ठोस
(b) अतिशितित द्रव
(c) अतिशितित गैस
(d) अतितिप्त द्रव
Answer : अतिशितित द्रव
Q.536 माणिक का लाल रंग किसकी मोजुदगी के कारण होता है?
(a) क्रोमियम ऑक्साइड
(b) केल्सियम ऑक्साइड
(c) लोह ऑक्साइड
(d) जिंक ऑक्साइड
Answer : क्रोमियम ऑक्साइड
Q.537 पीतल किसकी मोजुदगी में निरंतर रहने से वायु के सम्पर्क में आने से रंगहीन हो जाता है?
(a) एलुमिनियम फास्फाइड
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड
(c) हाइड्रोजनित वेफर
(d) एलुमिनियम सल्फाइड
Answer : हाइड्रोजन सल्फाइड
Q.538 यूरानियम के रेडियो एक्टिव विधुतन के फलस्वरूप अनन्त क्या बनता है?
(a) रेडियम
(b) थोरियम
(c) प्लोएनियम
(d) सीसा
Answer : सीसा
Chemistry GK Question And Answer In Hindi
Q.539 कोनसा तत्व सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया था?
(a) प्लूटोनियम
(b) क्रोमियम
(c) टेक्निशियम
(d) इनमे से कोई नही
Answer : प्लूटोनियम
Q.540 निम्नलिखित में से सर्वोतम ऊष्मा सुचालक है?
(a) एल्कोहल
(b) पारद
(c) ईथर
(d) पानी
Answer : पारद