29 July 2021 Current affairs in Hindi | 29 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स

"29 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स | 29 July 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 29 July 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 29 July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


29 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स | 29 July 2021 Current affairs in Hindi

29 July  2021 Current affairs in Hindi | 29 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi

29 July 2021 Current affairs in Hindi

Q.1 हाल ही में कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) बसवराज बोम्मई
b) बी एस येदियूरप्पा
c) थावरचंद गहलोत
d) इनमे से कोई नही
Ans :- बसवराज बोम्मई

Q.2 हाल ही में 'विश्व हेपेटाईटिस दिवस' कब मनाया गया हैं?
a) 27 जुलाई
b) 25 जुलाई
c) 28 जुलाई
d) इनमे से कोई नही
Ans :- 28 जुलाई

Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आदिवासियों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु 'देवरन्य योजना' तैयार की हैं?
a) राजस्थान
b) मध्य प्रदेश
c) ओडिशा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- मध्य प्रदेश

Q.4 हाल ही में 24 घंटे गुणवतापूर्ण पेयजल उपलब्ध करने वाला देश का पहला शहर बना हैं?
a) जयपुर
b) इंदौर
c) पूरी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- पूरी

Q.5 हाल ही में ओलंपिक में सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता कोन बनी हैं?
a) रायसा लील
b) मोमिजी निशिया
c) फुना नाकायामा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- मोमिजी निशिया



Q.6 विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) कब मनाया जाता हैं?
a) 28 जुलाई
b) 26 जुलाई
c) 27 जुलाई
d) इनमे से कोई नही
Ans :- 28 जुलाई

Q.7 हाल ही में किस हडप्पा शहर को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल कि सूची में शामिल किया गया हैं?
a) मोहनजोदड़ो
b) लोथल
c) धोलावीरा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- धोलावीरा

Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने हाल ही में “MyGov-मेरी सरकार” पोर्टल लॉन्च किया है?
a) केरल
b) उत्तर प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) इनमे से कोई नही
Ans :- उत्तर प्रदेश

Q.9 हाल ही में सबसे कम उम्र में T20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी कोन बने है ?
a) राहुल चाहर
b) देवदत्त पडीककल
c) पृथ्वी शा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- पृथ्वी शा

Q.10 हाल ही में गुजरात काडर के किस वरिष्ठ आईपीएस अफसर को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त बनाया गया है?
a) राकेश अस्थाना 
b) मनु महाजन 
c) चन्द्र भूषण शर्मा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- राकेश अस्थाना