13 September 2021 Current affairs in Hindi | 13 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स

"13 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 13 September 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 13 September 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 September  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


13 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 13 September 2021 Current affairs in Hindi

 

13 September 2021 Current affairs in Hindi | 13 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi

13 September 2021 Current affairs in Hindi

Q.1 हाल ही में किस देश के साथ, भारत ने Centre of Excellence on Offshore Wind लॉन्च करने के लिए भागीदारी की है?

a) ग्रेट ब्रिटेन

b) डेनमार्क

c) ऑस्ट्रेलिया

d) इनमे से कोई नही

Ans :- डेनमार्क


Q.2 हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 लॉन्च किया गया है?

a) जल शक्ति मंत्रालय

b) सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय

c) गृह मंत्रालय

d) इनमे से कोई नही

Ans :- जल शक्ति मंत्रालय


Q.3 हाल ही में अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का उद्घाटन किसने किया हैं?

a) अमित शाह

b) पियूष गोयल

c) नरेन्द्र मोदी

d) राजनाथ सिंह

Ans :- नरेन्द्र मोदी


Q.3 हाल ही में केंद्र सरकार ने गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?

a) पीयूष गोयल

b) विजय गोयल

c) कृष्ण लाल यादव

d) इनमे से कोई नही

Ans :- विजय गोयल


Q.4 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया हैं?

a) राजस्थान

b) हरियाणा

c) मध्यप्रदेश

d) गुजरात

Ans :- गुजरात


Q.5 विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता हैं?

a) सितंबर का दूसरा बुधवार

b) सितंबर के दूसरे मंगलवार

c) सितंबर का दूसरा शनिवार

d) सितंबर का दूसरा सोमवार

Ans :- सितंबर का दूसरा शनिवार



Q.6 हाल ही में गुजरात का नया मुख्यमंत्री किसे चुना गया हैं?

a) भूपेंद्र पटेल

b) आनंदीबेन पटेल

c) यमल व्यास

d) मनसुख मंडाविया

Ans :- भूपेंद्र पटेल


Q.7 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौनसे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की हैं?

a) 12 वें 

b) 10 वें 

c) 13 वें

d) 15 वें

Ans :- 13 वें


Q.8 हाल ही में यूनाइटेड स्टैट्स के विशेषज्ञों ने किस महादीप पर सबसे पुरानी बर्फ की खोज शुरू कर दी हैं?

a) ऑस्ट्रेलिया

b) अफ्रीका

c) एशिया

d) अंटार्कटिका

Ans :- अंटार्कटिका


Q.9 हाल ही में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसको नियुक्त किया गया हैं?

a) सरदार इकबाल सिंह लालपुरा

b) अब्दुल्ला हामिद

c) शाहनवाज हुसैन

d) इनमे से कोई नही

Ans :- सरदार इकबाल सिंह लालपुरा


Q.10 हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस राज्य में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी हैं?

a) गुजरात

b) उत्तरप्रदेश

c) मध्यप्रदेश

d) हिमाचल प्रदेश

Ans :- उत्तरप्रदेश