Chemistry (रसायन विज्ञान)
रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question
रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Part: 2
Chemistry Question Answer In Hindi
Q.31 निम्नलिखित मे से किन कणों में कणीय तरंग की द्विप्र्कृति पाई जाती है?
(a) मेंसोन
(b) प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रान
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- इलेक्ट्रान
Q.32 जेम्स चैडविक ने किसकी खोज की थी?
(a) प्रोटॉन
(b) न्युट्रोन
(c) इलेक्ट्रान
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- न्युट्रोन
Q.33 प्रोटॉन की खोज की थी?
(a) गोल्डस्टीन
(b) चेडविक
(c) थोमसन
(d) फेराड़े
Answer:- गोल्डस्टीन
Q.34 इलेक्ट्रान की खोज किसने की थी?
(a) थोमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) फेराड़े
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- थोमसन
Q.35 परमाणु विधुतत होते है?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) उदासीन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- उदासीन
Q.36 निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्युट्रोन नही होता है?
(a) लिथियम
(b) हाइड्रोजन
(c) ट्राईटियम
(d) हीलियम
Answer:- हाइड्रोजन
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.37 न्युट्रोन का पता लगाने वाले वैज्ञानिक का नाम है?
(a) चेडविक
(b) बोहर
(c) फर्मी
(d) रदरफोर्ड
Answer:- चेडविक
Q.38 एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है?
(a) रमन
(b) बोस
(c) चेद्र्शेखर
(d) साहा
Answer:- बोस
Q.39 परमाण्विक नाभिक किसने खोजा था?
(a) रदरफोर्ड ने
(b) चेडविक ने
(c) डाल्टन ने
(d) ये सभी
Answer:- रदरफोर्ड ने
Q.40 पोजिट्रोंन के खोजकर्ता है?
(a) चेडविक
(b) युकावा
(c) एंडरसन
(d) रदरफोर्ड
Answer:- एंडरसन
Q.41 पोजिट्रोंन किसका प्रतिकण है?
(a) इलेक्ट्रान
(b) प्रोटॉन
(c) न्युट्रोन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- इलेक्ट्रान
Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.42 परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है?
(a) 0-16
(b) N-14
(c) C-12
(d) H-1
Answer:- C-12
Q.43 नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी?
(a) थोमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) बोहर
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- रदरफोर्ड
Q.44 किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नही होता किन्तु प्र्चक्रण होता है?
(a) इलेक्ट्रान
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रिनो
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- न्यूट्रिनो
Q.45 : किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रान की कुल ऊर्जा-----
(a) ऋणात्मक नही हो सकती
(b) का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है
(c) कभी धनात्मक नही हो सकती
(d) सदा धनात्मक होती है
Answer:- सदा धनात्मक होती है
Q.46 द्रव्यमान संख्या किसका योग है?
(a) केवल प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन और न्युट्रोन
(c) न्युट्रोन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- प्रोटॉन और न्युट्रोन
Q.47 डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कोनसा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) धनायन
(d) ये सभी
Answer:- परमाणु
Physics Question Answer पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.48 तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते है?
(a) परमाणु
(b) इलेक्ट्रान
(c) न्युट्रोन
(d) प्रोटॉन
Answer:- परमाणु
Q.49 इलेक्ट्रान के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?
(a) थोमसन
(b) डी ब्रोग्ली
(c) रदरफोर्ड
(d) बोहर
Answer:- डी ब्रोग्ली
Q.50 किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर को कहते है?
(a) परमाणु क्रमांक
(b) परमाणु संख्या
(c) द्रव्यमान क्षति
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- द्रव्यमान क्षति
Q.51 निम्नलिखित में से कोनसी संख्या इलेक्ट्रोन की अधिकतम संख्या है जो M शेल में मोजूद रह सकती है?
(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) 32
Answer:- 18
Q.52 किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, 2 न्युट्रोन और 2 इलेक्ट्रोन हो तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Answer:- 4
Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi
Q.53 किसी तत्व का परमाणु संख्या 35 है तथा उसमे 18 इलेक्ट्रोन है तो उसमे प्रोटोनो की संख्या होगी?
(a) 17
(b) 18
(c) 20
(d) 15
Answer:- 18
Q.54 परमाण्विक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रोनो की संख्या है?
(a) Z
(b) A
(c) A-Z
(d) Z-A
Answer:- Z
Q.55 कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
Answer:- 6
Q.56 किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रोनो की अधिकतम संख्या हो सकती है?
(a) 8
(b) 9
(c) 3
(d) 2
Answer:- 8
Q.57 परमाणु अभाज्य है यह निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया था?
(a) डाल्टन ने
(b) ब्रजिलीयस
(c) रदरफोर्ड
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- डाल्टन ने
Chemistry GK Question And Answer In Hindi
Q.58 जब दो इलेक्ट्रान एक ही कक्ष में रहते हो तो उनमे क्या पाया जाता है?
(a) एक जेसा चक्रण
(b) विपरीत चक्रण
(c) एक जेसा अथवा विपरीत
(d) कोई चक्रण नही
Answer:- विपरीत चक्रण
Q.59 मेसोन के खोजकर्ता है?
(a) पाउली
(b) चेडविक
(c) युकावा
(d) थोमसन
Answer:- युकावा
Q.60 न्यूट्रिनो की खोज की थी?
(a) एंडरसन
(b) पाउली
(c) युकावा
(d) गोल्डस्टीन
Answer:- पाउली