Chemistry (रसायन विज्ञान)
रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question
रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Part: 3
Chemistry Question Answer In Hindi
Q.61 निम्न में कोन रेडियोसक्रिय किरण हीलियम नाभिक के समकक्ष होता है?
(a) अल्फ़ा किरणे
(b) गामा किरणे
(c) बीटा किरणे
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- अल्फ़ा किरणे
Q.62 किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की थी?
(a) विलार्ड
(b) रदरफोर्ड
(c) डाल्टन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- रदरफोर्ड
Q.63 अल्फ़ा व बीटा किरणों की खोज किसने की थी?
(a) रोंट्जन
(b) विलार्ड
(c) रदरफोर्ड
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- रदरफोर्ड
Q.64 रेडियोधर्मि तत्व किसका उत्सर्जन करते है?
(a) पराबेगनी किरणों का
(b) अवरक्त तरंगे
(c) रेडियो तरंगे
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- इनमे से कोई नही
Q.65 रेडियोधर्मिता का यूनिट है?
(a) क्युरी
(b) फर्मी
(c) केडेला
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- क्युरी
Q.66 किसी परमाणु के स्थायी नाभिक में प्रोटॉनो की संख्या होती है?
(a) न्युट्रोन की संख्या के बराबर
(b) न्युट्रोन की संख्या से अधिक
(c) न्युट्रोनो की संख्या से कम
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- न्युट्रोनो की संख्या से कम
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.67 रेडियोसक्रिय परिवर्तन में भाग लेता है?
(a) परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रोन
(b) परमाणु का नाभिक
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- परमाणु का नाभिक
Q.68 रेडियोसक्रियता किसका गुण है?
(a) इलेक्ट्रोनो का
(b) प्रोटोनो का
(c) न्यूट्रोनो का
(d) नाभिक का
Answer:- नाभिक का
Q.69 रेडियोधर्मिता की खोज किसने की?
(a) रदरफोर्ड
(b) हेनरी बेक्वेरेल
(c) रोयेन्टजेन
(d) आइस्टीन
Answer:- हेनरी बेक्वेरेल
Q.70 परमाणु सरंचना का मोडल किसने विकसित किया?
(a) एल्फ्रेड नोबल
(b) फेराड़े
(c) बोहर तथा फेराड़े
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- बोहर तथा फेराड़े
Q.71 न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कोनसी है?
(a) अल्फ़ा किरण
(b) गामा किरण
(c) बीटा किरण
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- अल्फ़ा किरण
Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.72 समस्त रेडियोसक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात किसमे अंतिम रूप से बदल जाते है?
(a) कोरेंडम
(b) सीसा
(c) केडमियम
(d) जस्ता
Answer:- सीसा
Q.73 गामा किरणे होती है?
(a) बहारी अन्तरिक्ष में आने वाले आवेशित कण
(b) बहारी अन्तरिक्ष में आने वाले अनवेशित उच्च ऊर्जा युक्त किरणे
(c) रेडियोसक्रिय पदार्थो द्वारा उत्सर्जित उच्च ऊर्जा युक्त किरणे
(d) रेडियोसक्रिय पदार्थो द्वारा उत्सर्जित अनवेशित कण
Answer:- रेडियोसक्रिय पदार्थो द्वारा उत्सर्जित उच्च ऊर्जा युक्त किरणे
Q.74 बीटा किरणे किस प्रकार का आवेश वहन करती है?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य आवेश
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- ऋणात्मक
Q.75 निम्नलिखित में से किसमे ऋणात्मक आवेश होती है?
(a) अल्फ़ा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- बीटा किरण
Q.76 निम्न में से किसके उत्सर्जन से सम्भारिक का निर्माण होता है?
(a) अल्फ़ा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- बीटा किरण
Q.77 निम्न में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है?
(a) अल्फ़ा कण
(b) बीटा कण
(c) गामा कण
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- बीटा कण
Physics Question Answer पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.78 बीटा किरणे बनी होती है?
(a) धन आवेशित कणों की
(b) ऋण आवेशीत कणों की
(c) उदासीन कणों की
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- ऋण आवेशीत कणों की
Q.79 अल्फ़ा किरणों पर उपस्थित आवेश है?
(a) दो इकाई धन आवेश
(b) इकाई ऋण आवेश
(c) इकाई धन आवेश
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- दो इकाई धन आवेश
Q.80 नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है?
(a) अल्फ़ा किरणों
(b) गामा किरणों
(c) बीटा किरणों
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- गामा किरणों
Q.81 पृथ्वी की आयु का आंकलन किया जाता है?
(a) युरेनियम डेटिंग से
(b) कार्बन डेटिंग से
(c) परमाणु घडी से
(d) जैविक घडी से
Answer:- युरेनियम डेटिंग से
Q.82 वह प्रणाली क्या कहलाती है जो प्रागैतिहासिक पदार्थो का काल निर्धारित करने के लिए विघटनाभिकता का प्रयोग करती है?
(a) रेडियम काल निर्धारण
(b) युरेनियम काल निर्धारण
(c) कार्बन काल निर्धारण
(d) ड्युतेरियम काल निर्धारण
Answer:- कार्बन काल निर्धारण
Q.83 एक रेडियोधर्मी पदार्थ की आधी आयु 4 महीने है इस पदार्थ के तीन चोथाई भाग का क्षय होने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 महीने
(b) 4 महीने
(c) 8 महीने
(d) 12 महीने
Answer:- 8 महीने
Q.84 रेडियोधर्मी पदार्थ का आधा जीवन काल 70 दिन है उसी पदार्थ का एक ग्राम कितने दिन बाद 0.25 ग्राम रह जाता है?
(a) 140 दिन बाद
(b) 70 दिन बाद
(c) 90 दिन बाद
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- 140 दिन बाद
Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi
Q.85 यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षरण की दर होगी?
(a) अपरिवर्तित रहेगी
(b) चोगुनी हो जायेगी
(c) दो गुनी हो जायेगी
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- अपरिवर्तित रहेगी
Q.86 विघटनाभिक वस्तुओ को किससे बने पात्र में रखना चाहिए?
(a) pb
(b) इस्पात
(c) fe
(d) ai
Answer:- pb
Q.87 निम्न में से कोन एक रेडियोएक्तित्व तत्व नही है?
(a) एस्तेटिन
(b) जर्कोनियम
(c) ट्राईटियम
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- जर्कोनियम
Q.88 नाभिकिय विखंडन के दोरान श्रंखला अभिक्रिया को नियंत्रण करने के लिए न्यूट्रोनो का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) बोरोन
(b) भारी पानी
(c) युरेनियम
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- बोरोन
Chemistry GK Question And Answer In Hindi
Q.89 निम्न में से कोनसा तत्व रेदियोसक्रिय्ता नही दर्शाता है?
(a) युरेनियम
(b) थोरियम
(c) एलुमिनियम
(d) पोलोनियम
Answer:- एलुमिनियम
Q.90 किस रेडियोसक्रिय तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के नाम पर रखा गया है?
(a) रेडियम
(b) पोलोनियम
(c) युरेनियम
(d) पेलेदियम
Answer:- पोलोनियम