Chemistry (रसायन विज्ञान)
रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question
रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Part: 4
Chemistry Question Answer In Hindi
Q.91 रेडियोधर्मीता मापी जाती है?
(a) गीगर मुलर काउंटर
(b) पोलरीमीटर
(c) केलोरिमीटर
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- गीगर मुलर काउंटर
Q.92 न्यूक्लियर रिएक्टरो में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है?
(a) साधारण पानी
(b) भारी पानी
(c) द्रव अमोनिया
(d) ये सभी
Answer:- भारी पानी
Q.93 नाभिकीय संयंत्रो में ग्रेफाईट का उपयोग किया जाता है?
(a) ईंधन की तरह
(b) विमंदक की तरह
(c) सनेहक की तरह
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- विमंदक की तरह
Q.94 निम्नलिखित में से कोनसा सोर-ऊर्जा का स्रोत है?
(a) नाभिकिय विखंडन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) कृत्रिम रेडियोधर्मीता
(d) ये सभी
Answer:- नाभिकीय संलयन
Q.95 किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?
(a) संलयन अभिक्रिया
(b) विखंडन अभिक्रिया
(c) रासायनिक अभिक्रिया
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- विखंडन अभिक्रिया
Q.96 परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है?
(a) विखंडन
(b) संलयन
(c) तापीय दहन
(d) ये सभी
Answer:- विखंडन
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.97 परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था?
(a) मैडम क्युरी
(b) पियरे क्युरी
(c) ओटो हान
(d) आइस्टीन
Answer:- ओटो हान
Q.98 युरेनियम विखंडन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने के लिए किस कण की जरूरत होती है?
(a) इलेक्ट्रोन
(b) प्रोटॉन
(c) न्युट्रोन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- न्युट्रोन
Q.99 सबसे पहले रेडीयोसक्रियता शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) हेनरी बेक्वेरल
(b) मेरी क्युरी
(c) रदरफोर्ड
(d) डी ब्रोग्ली
Answer:- हेनरी बेक्वेरल
Q.100 रेडियो कार्बन काल निर्धारण किसकी आयु का आंकलन करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) मृदा
(b) स्मारक
(c) जीवाश्म
(d) चट्टानें
Answer:- जीवाश्म
Q.101 पोलोनियम के समस्थानिको की संख्या है?
(a) 15
(b) 17
(c) 32
(d) 27
Answer:- 27
Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.102 सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके होते है?
(a) युरेनियम
(b) हाइड्रोजन
(c) पोलोनियम
(d) लेड
Answer:- पोलोनियम
Q.103 हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को कहते है?
(a) डयूटरियम
(b) प्रोटियम
(c) रेडियम
(d) ट्राईटियम
Answer:- ट्राईटियम
Q.104 निम्नांकित में से कोन हाइड्रोजन का आइसोटोप नही है?
(a) प्रोटीयम
(b) डयूटीरियम
(c) ट्रिटियम
(d) ट्रेंसियम
Answer:- ट्रेंसियम
Q.105 हाइड्रोजन के समस्थानिको की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 7
Answer:- 3
Q.106 किसी तत्व के सम्स्थानिको के बीच अंतर किनकी भिन्न संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
(a) प्रोटॉन
(b) न्युट्रोन
(c) इलेक्ट्रोन
(d) फोटोन
Answer:- न्युट्रोन
Physics Question Answer पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.107 निम्नलिखित में से रेडियो तत्व में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?
(a) रेडियो फास्फोरस
(b) रेडियो आयोडीन
(c) रेडियो आयरन
(d) रेडियो सोडियम
Answer:- रेडियो सोडियम
Q.108 रेडियोधर्मी पदार्थ में किन दोरान कोई परिवर्तन नही होता?
(a) बीटा उत्सर्जन
(b) अल्फ़ा उत्सर्जन
(c) गामा उत्सर्जन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- गामा उत्सर्जन
Q.109 हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था?
(a) एडवर्ड टेलर
(b) ब्रोन
(c) ओपेन्हीमर
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- एडवर्ड टेलर
Q.110 हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(b) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(c) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(d) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
Answer:- अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
Q.111 धनायन तत्व बनता है जब?
(a) परमाणु इलेक्ट्रान ग्रहण करता है
(b) परमाणु इलेक्ट्रान खोता है
(c) परमाणु पर बहार से धनावेश आता है
(d) परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है
Answer:- परमाणु इलेक्ट्रान खोता है
Q.112 ट्राईटियम में प्रोटॉन और न्युट्रोन की संख्या क्रमस क्या है?
(a) 1p और 1n
(b) 1p और 2n
(c) 1p और 3n
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- 1p और 2n
Q.113 निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन में सम्भारिक उत्पन्न होते है?
(a) अल्फ़ा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- बीटा किरण
Q.114 वे आयन जिनमे इलेक्ट्रानो की संख्या होती है कहलाते है?
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रोनिक
(d) समइलेक्ट्रानिक
Answer:- समइलेक्ट्रानिक
Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi
Q.115 आइसोटोन होते है?
(a) समान संख्या में प्रोटॉन
(b) समान संख्या में न्युट्रोन
(c) समान संख्या में न्युक्लियाँन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- समान संख्या में न्युट्रोन
Q.116 वेसे नाभिक जिनमे न्युट्रोनो की संख्या समान परन्तु प्रोटोनो की संख्या भिन्न हो कहलाते है?
(a) समइलेक्ट्रानिक
(b) सम्भारिक्क
(c) समस्थानिक
(d) समन्यूट्रोनिक
Answer:- समन्यूट्रोनिक
Q.117 रक्त केंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किये जाने वाला आइसोटोप कोनसा है?
(a) फास्फोरस -32
(b) कोबाल्ट -60
(c) आयोडीन -131
(d) ये सभी
Answer:- कोबाल्ट -60
Chemistry GK Question And Answer In Hindi
Q.118 कोबाल्ट -60 आमतोर पर विकिरण चिकित्सा यथा केंसर जेसे रोगों में प्रयुक्त होता है क्योकि यह उत्सर्जित करता है?
(a) बीटा किरणे
(b) गामा किरणे
(c) अल्फ़ा किरणे
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- गामा किरणे
Q.119 परिसंचरण तंत्र में रक्त के थक्के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है?
(a) Na-24
(b) Co-60
(c) As-74
(d) I-131
Answer:- Na-24
Q.120 चट्टानो की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?
(a) युरेनियम
(b) प्लूटोनियम
(c) थोरियम
(d) कार्बन
Answer:- युरेनियम