"14 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 14 September 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 14 September 2021 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
14 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 14 September 2021 Current affairs in Hindi
14 September 2021 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ समुद्री मामलों की वार्ता (Maritime Affairs Dialogue) आयोजित की है?
a) जापान
b) सिंगापूर
c) मलेशिया
d) श्रीलंका
Ans :- जापान
Q.2 हाल ही में किस विदेश राज्य मंत्री ने प्रवासियों के संरक्षकों के चौथे सम्मेलन (Conference of the Protectors of Emigrants) में मुख्य भाषण दिया है?
a) जी. किशन रेड्डी
b) रामदास अठावले
c) वी. मुरलीधरन
d) कृष्ण पाल गुर्जर
Ans :- वी. मुरलीधरन
Q.3 हाल ही में किस शहर में डिजिटल जनसंख्या घड़ी (Digital Population Clock) का उद्घाटन किया गया है?
a) मुंबई
b) सूरत
c) चंडीगढ़
d) दिल्ली
Ans :- दिल्ली
Q.4 हाल ही में पंजाब के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) बनवारी लाल पुरोहित
b) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
c) आरएन रवि
d) प्रोफेसर जगदीश मुखी
Ans :- बनवारी लाल पुरोहित
Q.5 हाल ही में जारी पुस्तक ‘Human Rights and Terrorism in India’ के लेखक कौन हैं?
a) सुब्रमण्यम स्वामी
b) शशि थरूर
c) वीरेंदर नायक
d) चेतन भगत
Ans :- सुब्रमण्यम स्वामी
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.6 BCCI ने T-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए किसे भारतीय टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया हैं?
a) राहुल द्रविड़
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) कपिल देव
d) सचिन तेंदुलकर
Ans :- महेंद्र सिंह धोनी
Q.7 भारत के किस गोल्फर को खेल में शानदार उपलब्धियों के चलते दुबई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया गया हैं?
a) शिव नादार
b) जीव मिल्खा सिंह
c) अदिति अशोक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- जीव मिल्खा सिंह
Q.8 हाल ही में अगस्त महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया हैं?
a) जोए रूट
b) इमिएर रिचर्डसन
c) फाफ डू प्लेसिस
d) a & b दोनों
Ans :- जोए रूट (पुरुष) & इमिएर रिचर्डसन (महिला)
Q.9 हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) वकार युनिस
b) इंजमाम उल हक
c) रमीज राजा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- रमीज राजा
Q.10 हाल ही में यूएस ओपन का ख़िताब किसने जीता हैं?
a) डेनियल मेदवेदेव
b) नोवाक जोकोविच
c) राफेल नडाल
d) इनमे से कोई नही
Ans :- डेनियल मेदवेदेव