"15 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 15 September 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 15 September 2021 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
15 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 15 September 2021 Current affairs in Hindi
15 September 2021 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में ओपन कास्ट खदान में काम करने वाली पहली महिला उत्खनन इंजीनियर (excavation engineer) कौन बनी है?
a) शिवानी मीणा
b) कविता शर्मा
c) दीक्षा मीणा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- शिवानी मीणा
Q.2 हाल ही में लेबनान के नये प्रधानमन्त्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) शेख सलमान
b) नजीब मिकाती
c) हसन दीब
d) इनमे से कोई नही
Ans :- नजीब मिकाती
Q.3 भारत में 15 सितम्बर को हर साल कोनसा दिवस मनाया जाता हैं?
a) अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
b) हिंदी दिवस
c) इंजीनियर्स डे
d) विश्व ओजोन दिवस
Ans :- इंजीनियर्स डे
Q.4 हाल ही में श्रीलंका के किस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फोर्मेट से सन्यास कि घोषणा की हैं?
a) लसिथ मलिंगा
b) चामिंडा वास
c) थिसारा परेरा
d) अकिला धनंजय
Ans :- लसिथ मलिंगा
Q.5 हाल ही में भारत में कितने गांवों में प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना जल्द ही लांच किये जाने कि घोषणा की हैं?
a) 18000
b) 36000
c) 56000
d) 46000
Ans :- 36000
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.6 15 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता हैं?
a) अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
b) अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस
c) अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
d) इनमे से कोई नही
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
Q.7 हाल ही में किस मंत्रालय ने फिट इंडिया क्विज के लिए 2 लाख स्कूली छात्रों के निशुल्क पंजीकरण की घोषणा की हैं?
a) खेल मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) सांस्कृतिक मंत्रालय
d) सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय
Ans :- खेल मंत्रालय
Q.8 हाल ही में पूर्वोतर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया हैं?
a) पुणे
b) गुवाहटी
c) दिल्ली
d) चेन्नई
Ans :- गुवाहटी
Q.9 हाल ही में किस केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने "नेशनल मीट ऑन स्वामित्व स्कीम" का शुभारम्भ किया हैं?
a) श्री गिरिराज सिंह
b) श्री हरदीप सिंह पूरी
c) श्री राजनाथ सिंह
d) श्री पियूष गोयल
Ans :- श्री गिरिराज सिंह
Q.10 हाल ही में भारत और किस देश ने "Climate Action And Finance Mobilisation Dialogue" लांच किया हैं?
a) अमेरिका
b) जापान
c) सिंगापूर
d) अफ्रीका
Ans :- अमेरिका