20 September 2021 Current affairs in Hindi | 20 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स

"20 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 20 September 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 20 September 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 September  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


20 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 20 September 2021 Current affairs in Hindi

20 September 2021 Current affairs in Hindi | 20 सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi


Q.1 हाल ही में मनिका श्योकंद को जल सरंक्षण के लिए किस राज्य का गुडविल अम्बेसडर नियुक्त किया गया हैं?

a) गुजरात

b) हरियाणा

c) राजस्थान

d) उत्तर प्रदेश

Ans :- हरियाणा


Q.2 हाल ही में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया, वे किस राज्य के मुख्यमंत्री थे?

a) दिल्ली

b) हिमाचल प्रदेश

c) गुजरात

d) पंजाब

Ans :- पंजाब


Q.3 हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष किसे चुना गया हैं?

a) रनिंदर सिंह

b) श्यामसिंह यादव

c) भूपेंद्र सिंह

d) इनमे से कोई नही

Ans :- रनिंदर सिंह


Q.4 "इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाईरेट डे" विश्वभर में कब मनाया जाता हैं?

a) 18 सितम्बर

b) 20 सितम्बर

c) 19 सितम्बर

d) 21 सितम्बर

Ans :- 19 सितम्बर


Q.5 हाल ही में किस संस्था ने "PRAGATI" नामक मोबाईल एप लांच किया हैं?

a) WIPRO

b) TCS

c) LIC

d) Infosys

Ans :- LIC



Q.6 हाल ही में कैबिनेट में किस शहर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय को मंजूरी दे दी है ?

a) विशाखापत्तनम

b) मुंबई

c) भुवनेश्वर

d) राउरकेला

Ans :- विशाखापत्तनम


Q.7 हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने  किस क्रिकेट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है ?

a) वनडे फॉर्मेट

b) टेस्ट फॉर्मेट

c) टी- 20 फॉर्मेट

d) इनमे से कोई नही

Ans :- टी- 20 फॉर्मेट


Q.8 हाल ही में किस महिला को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन विमानन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?

a) अमृत कौर

b) भावना अग्रवाल

c) शेफाली जुनेजा

d) इनमे से कोई नही

Ans :- शेफाली जुनेजा


Q.9 हाल ही में किसने दूर दराज के इलाकों के बच्चों के लिए कौशल विकास योजना की शुरूआत की है ?

a) भारतीय रेलवे

b) गृह मंत्रालय

c) BSNL

d) इनमे से कोई नही

Ans :- भारतीय रेलवे


Q.10 वायु सेना 26 सितंबर को किस शहर में एयर शो का आयोजन करेगी ?

a) लेह

b) श्रीनगर

c) शिमला

d) मनाली

Ans :- श्रीनगर



  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 September 2021 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....