05 October 2021 Current affairs in Hindi | 05 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स

 "05 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स | 05 October 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 05 October 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 05 October  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


05 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स | 05 October 2021 Current affairs in Hindi

05 October 2021 Current affairs in Hindi | 05 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi

05 October 2021 Current affairs

Q. हाल ही में Coin DCX ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया हैं?
a) सलमान खान 
b) अमिताभ बच्चन 
c) आमिर खान
d) रणवीर सिंह
Ans :- अमिताभ बच्चन 

Q. हाल ही में किस राज्य कर सफेद प्याज को GI टैग मिला हैं?
a) ओडिशा
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) हरियाणा
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर प्रतिबन्ध लगाया हैं?
a) सिक्किम 
b) आसाम 
c) नागालैंड
d) मणिपुर
Ans :- सिक्किम 

Q. विश्व शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता हैं?
a) 5 सितम्बर
b) 5 अगस्त
c) 5 अक्टूबर
d) इनमे से कोई नही
Ans :- 5 अक्टूबर

Q. हाल ही में अमेरिका के डेविड जुलियस और अर्डेम पटापौटियन को संयुक्त रूप से किस क्षेत्र का 'नोबेल पुरस्कार 2021' देने कि घोषणा कि गयी हैं?
a) मेडिसिन 
b) फिजिक्स
c) साहित्य
d) रसायन
Ans :- मेडिसिन


Q. हाल ही में किस राज्य में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार वितरित किये हैं?
a) कर्नाटक
b) झारखण्ड
c) सिक्किम
d) असम 
Ans :- असम

Q. हाल ही में निम्न में से किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने क्रिप्टोकरेंसी पर एक रिपोर्ट "Globle Financial Stability Reoprt" जारी की हैं?
a) वर्ल्ड बैंक
b) मूडीज
c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

Q. हाल ही में उत्तरप्रदेश कि 'एक जिला एक उत्पाद (ODOP)' का ब्रांड अम्बेसडर किस अभिनेत्री को बनाया गया हैं?
a) मीरा कपूर
b) कंगना रनौत 
c) आलिया भट्ट
d) तम्मना भाटिया
Ans :- कंगना रनौत 

Q. हाल ही में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कितने रिज़र्व में बाघ रेलियों की शुरुआत की हैं?
a) 20 रिज़र्व 
b) 36 रिज़र्व
c) 51 रिज़र्व 
d) 69 रिज़र्व 
Ans :- 51 रिज़र्व 

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने 04 अक्टूबर 2021 को उस देश के पूर्वी जिले अम्पारा में काम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 12 दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास शुरू किया?
a) श्रीलंका 
b) मालदीव
c) थाईलैंड 
d) यमन 
Ans :- श्रीलंका 



  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 October 2021 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....