06 November 2021 Current affairs in Hindi | 06 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स

 "06 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 06 November 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 06 November 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 06 November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


06 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 06 November 2021 Current affairs in Hindi

06 November 2021 Current affairs in Hindi | 06 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs

06 November 2021 Current affairs

Q. हाल ही में अजनीश कुमार को किस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया?

a) स्विट्जरलैंड

b) एस्टोनिया

c) फिनलैंड

d) अर्जेंटीना

Ans :- एस्टोनिया


Q. हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने भारत की किस वैक्सिन को आपातकालीन उपयोग सूची में स्थान दिया?

a) कोवैक्सीन

b) कोविडशील्ड

c) स्पूतनिक-v

d) B और C दोनों

Ans :- कोवैक्सीन


Q. हाल ही में चुनौतीपूर्ण व्यापार और कानूनी माहौल के कारण किस कंपनी ने चीन से अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है?

a) फेसबुक

b) ट्विटर

c) याहू इंक

d) गूगल

Ans :- याहू इंक


Q. हाल ही में किस मंत्रालय और फ्लिपकार्ट ने स्थानीय व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

a) शिक्षा मंत्रालय

b) खेल मंत्रालय

c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

Ans :- ग्रामीण विकास मंत्रालय


Q. हाल ही में किस देश के उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करने वाला कुक जलडमरूमध्य हाल ही में खबरों में रहा है?

a) इंग्लैंड

b) आयरलैंड

c) न्यूजीलैंड

d) ऑस्ट्रेलिया

Ans :- न्यूजीलैंड


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हाल ही में दो नई योजनाएं शुरू की हैं?

a) केरल सरकार

b) गुजरात सरकार

c) महाराष्ट्र सरकार

d) कर्नाटक सरकार

Ans :- कर्नाटक सरकार


Q. हाल ही में किस देश ने कोरोना संक्रमण के उपचार में उपयोगी मानी जा रही मर्क की एंटी-वायरल गोली को मंजूरी दे दी है?

a) ऑस्ट्रेलिया

b) अमेरिका

c) जापान

d) ब्रिटेन

Ans :- ब्रिटेन


Q. हाल ही में FICCI के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

a) अरुण चावला

b) सुरेश कुमार

c) मुकेश भाटिया

d) इनमे से कोई नही

Ans :- अरुण चावला


Q. हाल ही में मणिपुर में जातीय जनजातियों की संस्कृति की रक्षा के लिए कितने संग्रहालय का उद्घाटन किया गया?

a) 20

b) 23

c) 29

d) 27

Ans :- 29


Q. हाल ही में BCCI ने भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया हैं?

a) राहुल द्रविड़

b) महेंद्र सिंह धोनी

c) रवि शास्त्री

d) अनिल कुंबले

Ans :- राहुल द्रविड़




  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 06 November 2021 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....