07 November 2021 Current affairs in Hindi | 07 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स

 "07 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 07 November 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 07 November 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 07 November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


07 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 07 November 2021 Current affairs in Hindi

07 November 2021 Current affairs in Hindi | 07 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs

07 November 2021 Current affairs

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बीज सम्मेलन (International Seed Conference) 2021’ का आयोजन कहाँ हुआ है ?
a) लन्दन (ग्रेट ब्रिटेन)
b) रोम (इटली)
c) न्यूयार्क (अमेरिका)
d) इनमे से कोई नही
Ans :- रोम (इटली)

Q. प्रतिवर्ष विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) किस दिन मनाया जाता है?
a) 10 जनवरी
b) 12 मार्च
c) 5 नवंबर
d) 15 अगस्त
Ans :- 5 नवंबर

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदरनाथ धाम में किस प्रसिद्ध गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया है?
a) आदि शंकराचार्य
b) गुरु वशिष्ठ
c) महर्षि विश्वामित्र
d) महर्षि गौतम
Ans :- आदि शंकराचार्य

Q. हाल ही में RBI द्वारा PCA फ्रेमवर्क सबसे पहले कब पेश किया गया था? 
a) दिसंबर, 2002 में
b) अक्टूबर, 2002 में
c) सितंबर, 2002 में
d) अगस्त, 2002 में
Ans :- दिसंबर, 2002 में

Q. हाल ही में भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए "आत्मनिर्भर भारत" के समर्थन में किस कम्पनी ने साझेदारी की हैं?
a) अमेज़न    
b) स्नेप डील  
c) फ्लिपकार्ट    
d) इनमें से कोई नहीं   
Ans :- फ्लिपकार्ट

Q. हाल ही में वेस्टइंडीज के निम्न में से किस खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a) ड्वेन ब्रावो
b) अकील होसैन
c) किरॉन पोलार्ड
d) जेसन होल्डर
Ans :- ड्वेन ब्रावो

Q. हाल ही में अयोध्या में एक साथ कितने दीप जलाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है?
a) 10,41,551
b) 9,41,551
c) 15,48,551
d) 16,12,551
Ans :- 9,41,551

Q. हाल ही में किस कम्पनी ने भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड ब्रांच ‘स्टारलिंक (Starlink)’ को स्थापित किया है ?
a) NASA
b) Blue Origin
c) SpaceX
d) इनमे से कोई नही 
Ans :- SpaceX

Q. हाल ही में किस देश ने ‘विदेशी मुद्रा पर बैन’ लगा दिया है ?
a) पाकिस्तान
b) अफगानिस्तान
c) उज्बेकिस्तान
d) ईरान
Ans :- अफगानिस्तान

Q. हाल ही में ‘जनसेवक (janasevaka) और जनस्पंदन (janaspandana)’ योजना को किस राज्य की सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
a) कर्नाटक
b) आन्ध्र प्रदेश
c) राजस्थान
d) केरल
Ans :- कर्नाटक



  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 07 November 2021 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....