इस पोस्ट में "21 July 2025 Current affairs in Hindi | 21 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
21 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में चिंता रवींद्रन पुरस्कार 2025 के लिए किसे चुना गया है?
a) ज्ञानेश्वर
b) अण्णाभाऊ साठे
c) जी.ए. कुलकर्णी
d) सरनकुमार लिंबाले
Ans :- सरनकुमार लिंबाले
- मराठी लेखक और आलोचक सरनकुमार लिंबाले को चिंता रवींद्रन पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है।
- इस पुरस्कार के रूप में ₹50,000 का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।
- प्रसिद्ध मराठी लेखक, कवि और साहित्यिक आलोचक सरनकुमार लिंबाले ने 40 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं।
Q. हाल ही में डीआरडीओ ने किसके साथ मिलकर अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया हैं?
a) भारतीय थल सेना
b) भारतीय वायु सेना
c) भारतीय जल सेना
d) सीमा सुरक्षा बल
Ans :- भारतीय वायु सेना
- डीआरडीओ ने भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया हैं।
- यह परीक्षण ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर हुआ। इस अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल को सुखोई-30 एमके-I लड़ाकू विमान से प्रक्षेपित किया गया।
Q. हाल ही में किस कम्पनी द्वारा बायोमॉलिक्यूलर एम्यूलेटर-1, या बायोएमु-1 नामक एक नया एआई सिस्टम लॉन्च किया गया है?
a) मेटा
b) एप्पल
c) आईबीएम
d) माइक्रोसॉफ्ट
Ans :- माइक्रोसॉफ्ट
- माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बायोमॉलिक्यूलर एम्यूलेटर-1, या बायोएमु-1 नामक एक नया एआई सिस्टम लॉन्च किया गया है।
- यह नया एआई सिस्टम प्रोटीन की गति का अध्ययन करने और दवा खोज प्रक्रिया को गति देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- एआई सिस्टम बायोएमु-1 एक गहन शिक्षण मॉडल है। यह एक ही ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट का उपयोग करके हर घंटे हज़ारों प्रोटीन संरचनाएँ उत्पन्न कर सकता है।
Q. हाल ही में लद्दाख का नया उपराज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
a) कविंदर गुप्ता
b) नमोनारायण मीणा
c) अशिम कुमार घोष
d) पुसपति अशोक गजपति राजू
Ans :- कविंदर गुप्ता
- जम्मू के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।
- इसके साथ ही पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अशिम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
- वहीं पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री पुसपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है।
Q. हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रविन्द्र शर्मा
b) नंदिनी यादव
c) आर दोरैस्वामी
d) एस के श्रीधरन
Ans :- आर दोराईस्वामी
- आर दोराईस्वामी को भारतीय जीवन बीमा निगम के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- आर दोराईस्वामी 17वें बैच के प्रत्यक्ष भर्ती अधिकारी हैं, जिनके पास परिचालन, विपणन, प्रौद्योगिकी और शिक्षा में 39 वर्षों से अधिक का समृद्ध और विविध अनुभव है।
Q. हाल ही में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की पहली महिला सीईओ और प्रबंध निदेशक कौन बनी हैं?
a) प्रिया नायर
b) काजल अग्रवाल
c) सौम्या झा
d) निशा सिंह
Ans :- प्रिया नायर
- प्रिया नायर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की पहली महिला सीईओ और प्रबंध निदेशक बनी हैं।
- प्रिया नायर, रोहित जावा का स्थान लेंगी।
- प्रिया नायर वर्तमान में यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं।
Q. हाल ही में बैटरी निर्माण के लिए भारत ऊर्जा भंडारण गठबंधन उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 किस राज्य को मिला हैं?
a) तेलंगाना
b) कर्नाटक
c) आंध्रप्रदेश
d) राजस्थान
Ans :- तेलंगाना
- तेलंगाना को राज्य नेतृत्व-बैटरी निर्माण श्रेणी के अंतर्गत भारत ऊर्जा भंडारण गठबंधन उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है।
- यह सम्मान भारत में बैटरी निर्माण और नई ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में राज्य के अग्रणी प्रयासों को दर्शाता है।
Q. हाल ही में किस निगम ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक नई ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ योजना की घोषणा की है?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) पंजाब
d) राजस्थान
Ans :- दिल्ली
- दिल्ली परिवहन निगम ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक नई ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ योजना की घोषणा की है
- यह सहेली स्मार्ट कार्ड केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनका पता दिल्ली का है और जिनके पास आधार कार्ड है।
- इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य योजना के दुरुपयोग को रोकना और मुफ्त यात्रा प्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाना है।
Q. हाल ही में किस राज्य के धावक अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर की दौड़ मात्र 10.18 सेकंड में पूरी करके एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
a) केरल
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) छत्तीसगढ़
Ans :- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ के धावक अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर की दौड़ मात्र 10.18 सेकंड में पूरी करके एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है
- अनिमेष कुजूर ने यह उपलब्धि ग्रीस में ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में हासिल की गई।
Q. प्रतिवर्ष विश्व पेपर बैग दिवस कब मनाया जाता है?
a) 11 जुलाई
b) 12 जुलाई
c) 13 जुलाई
d) 14 जुलाई
Ans :- 12 जुलाई
- प्रतिवर्ष 12 जुलाई को विश्व पेपर बैग दिवस मनाया जाता है।
- विश्व पेपर बैग दिवस प्लास्टिक बैग के पर्यावरण-अनुकूल विकल्प के रूप में पेपर बैग के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
- यह दिवस 1852 में फ्रांसिस वोले द्वारा पहली पेपर बैग मशीन के आविष्कार की भी याद में मनाया जाता है।
आप डेली करंट अफेयर्स 21 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....
Tags:
Current Affairs