"4 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 4 January 2022 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 04 January 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 04 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
04 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 04 January 2022 Current affairs in Hindi
4 January 2022 Current affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस देश के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है?
a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
c) अफगानिस्तान
d) इंग्लैंड
Ans :- पाकिस्तान
Q. हाल ही में राजनीतिक गतिरोध के चलते किस देश के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a) सोमालिया
b) इथियोपिया
c) मिस्र
d) सूडान
Ans :- सूडान
Q. हाल ही में किस वरिष्ठ राजनयिक को निशस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत के अगले नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) संजीत मेहता
b) संदीप शर्मा
c) अनुपम रे
d) संजय मेहता
Ans :- अनुपम रे
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 4 जनवरी को मणिपुर और किस राज्य का दौरा करेंगे?
a) केरल
b) बिहार
c) त्रिपुरा
d) महाराष्ट्र
Ans :- त्रिपुरा
Q. हाल ही में किस क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
a) इंग्लैंड क्रिकेट टीम
b) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
c) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट
d) साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
Ans :- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Q. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने किस क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है?
a) टेस्ट क्रिकेट
b) वनडे क्रिकेट
c) टी-20 क्रिकेट
d) आईपीएल क्रिकेट
Ans :- टेस्ट क्रिकेट
Q. हाल ही में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने “जवाहरलाल नेहरू रोड” का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?
a) महात्मा गाँधी मार्ग
b) इंदिरा गाँधी मार्ग
c) नरेंद्र मोदी मार्ग
d) राजनाथ सिंह मार्ग
Ans :- नरेंद्र मोदी मार्ग
Q. हाल ही में ह्यूस्टन COVID-19 वैक्सीन Corbevax को किसने भारत में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है?
a) स्वास्थ्य मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
d) निति आयोग
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
Ans :- ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
Q. हाल ही में खगोलविदों की एक टीम ने किस टेलीस्कोप का डेटा का उपयोग करके एक बाह्यगृह पर पहले चुंबकीय क्षेत्र की खोज की है?
a) हबल स्पेस टेलीस्कोप
b) जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप
c) हिमालयन चंद्र टेलीस्कोप
d) ऑप्टिकल–इन्फ्रारेड टेलिस्कोप
Ans :- हबल स्पेस टेलीस्कोप
Q. हाल ही में किस देश ने विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए 5 वर्षीय योजना शुरू की है?
a) जापान
b) अमेरिका
c) ऑस्ट्रेलिया
d) चीन
Ans :- चीन
***ये भी पढ़ें***
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 04 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....