"31 January 2022 Current affairs in Hindi | 31 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 31 January 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 31 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
31 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 31 January 2022 Current affairs in Hindi
31 January 2022 Current affairs
Q. हाल ही में निम्न में से किस टाइगर रिजर्व ने TX2 पुरस्कार जीता है?
a) जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व
b) सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व
c) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व
d) रणथम्भोर टाइगर रिज़र्व
Ans :- सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व
Q. हाल ही में किस इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने मुंह के कैंसर का पता लगाने के लिए एक नई तकनीक खोजी है?
a) आईआईटी रूडकी
b) आईआईटी कानपूर
c) गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज
d) आईआईटी मुंबई
Ans :- गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज
Q. हाल ही में टाटा स्काई ने अपना नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की है?
a) टाटा ब्लू
b) टाटा प्ले
c) टाटा गो
d) टाटा प्लस
Ans :- टाटा प्ले
Q. हाल ही में निम्न में से डिजिटल संसद ऐप किसने लॉन्च किया है?
a) अमित शाह
b) राजनाथ सिंह
c) नरेंद्र मोदी
d) ओम बिरला
Ans :- ओम बिरला
Q. हाल ही में जनवरी 2022 में हॉकी महिला एशिया कप में भारत ने किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता?
a) ओमान
b) चीन
c) जापान
d) पाकिस्तान
Ans :- चीन
Q. हाल ही में भारत के किस पूर्व वित्त सचिव ने “द $ 10 ट्रिलियन ड्रीम” नामक अपनी पहली पुस्तक की घोषणा की है?
a) राजीव महर्षि
b) सुभाष चंद्र गर्ग
c) अरविंद मायाराम
d) बिमल जालान
Ans :- सुभाष चंद्र गर्ग
Q. हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य सरकार के लिए 1000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दे दी है ?
a) पश्चिम बंगाल सरकार
b) राजस्थान सरकार
c) केरल सरकार
d) कर्नाटक सरकार
Ans :- पश्चिम बंगाल सरकार
Q. हाल ही में पहले भारत मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) अमित शाह
d) एस जयशंकर
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में राष्ट्रीय मानव अधिकार द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में “स्ट्रीट स्टूडेंट” को प्रथम पुरस्कार मिला यह किस भाषा की लघु फिल्म है?
a) तेलुगू
b) तमिल
c) उर्दू
d) हिंदी
Ans :- तेलुगू
Q. हाल ही में मस्कट में आयोजित "हॉकी महिला एशिया कप 2022" का खिताब किसने जीता है?
a) दक्षिण कोरिया
b) जापान
c) चीन
d) भारत
Ans :- जापान
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 31 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद...