"30 January 2022 Current affairs in Hindi | 30 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 30 January 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
30 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 30 January 2022 Current affairs in Hindi
Q. हाल ही में देश की भूली-बिसरी महिला स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि के रूप में 'इंडियाज वीमेन अनसंग हीरोज (India’s Women Unsung Heroes)' शीर्षक से एक चित्रात्मक कॉमिक्स पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
a) निर्मला सीतारमण
b) स्मृति ईरानी
c) मीनाक्षी लेखी
d) नरेन्द्र मोदी
Ans :- मीनाक्षी लेखी
Q. हाल ही में पहले भारत मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) अमित शाह
d) एस जयशंकर
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में भारत सरकार ने नया मुख्य आर्थिक सलाहकार किसे नियुक्त किया है?
a) केवी सुब्रमण्यम
b) डॉ वी अनंत नागेश्वरन
c) संजीव सान्याल
d) अरविंद सुब्रमन्यन
Ans :- डॉ वी अनंत नागेश्वरन
Q. हाल ही में ‘7 दशक बाद एयर इंडिया’ की कमान किसे वापस मिली है ?
a) अडानी ग्रुप
b) रिलायंस ग्रुप
c) टाटा ग्रुप
d) विप्रो ग्रुप
Ans :- टाटा ग्रुप
Q. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कैनाल लॉक का उद्घाटन किस देश में किया गया हैं?
a) नीदरलैंड
b) पौलैंड
c) ब्राज़ील
d) पुर्तगाल
Ans :- नीदरलैंड
Q. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण पुरस्कार लेने से मना कर दिया है ?
a) बिहार
b) ओडिशा
c) पंजाब
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन किस शहर में खुला हैं?
a) ग्रेटर नोएडा
b) गुड़गांव
c) मुम्बई
d) नई दिल्ली
Ans :- गुड़गांव
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 12 जिलों में ग्राम वन की शुरुआत की गई?
a) तमिलनाडू
b) कर्नाटक
c) उत्तर प्रदेश
d) आंध्रप्रदेश
Ans :- कर्नाटक
Q. हाल ही में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान गायक पंडित जसराज की जयंती के उपलक्ष्य में ‘पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन’ का उद्घाटन किसने किया है ?
a) अमित शाह
b) राजनाथ सिंह
c) नरेन्द्र मोदी
d) स्मृति ईरानी
Ans :- नरेन्द्र मोदी
Q. हाल ही में रॉयल इंस्टीच्यूट ऑफ़ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (RIBA) ने 2021 के लिए दुनिया की सबसे परिवर्तनकारी इमारत का पुरस्कार किस देश में स्थित ‘फ्रेंडशिप हॉस्पिटल’ को दिया?
a) भारत
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) नेपाल
Ans :- बांग्लादेश
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद...