"1 February 2022 Current affairs in Hindi | 1 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 1 February 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 1 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 1 February 2022 Current affairs in Hindi
1 February 2022 Current affairs
Q. हाल ही में केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय में विकास आयुक्त के कार्यालय द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार अनुसूचित जाति के उद्यमियों की संख्या सबसे अधिक किस राज्य में हैं?
a) राजस्थान
b) तमिलनाडू
c) केरल
d) महाराष्ट्र
Ans :- महाराष्ट्र
Q. हाल ही में विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 28 जनवरी
b) 29 जनवरी
c) 30 जनवरी
d) 31 जनवरी
Ans :- 30 जनवरी
- विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस 2022 की थीम :- 'गरीबी से संबंधित बीमारियों की उपेक्षा को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य समानता हासिल करना'
- विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस 2022 का नारा :- "उपेक्षा से देखभाल की ओर (From neglect to care)"
Q. हाल ही में आयोजित ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता हैं?
a) डेनियल मेदवेदेव
b) राफेल नडाल
c) निक किर्जियोस
d) थानासी कोकिनाकिस
Ans :- राफेल नडाल
Q. हाल ही में लाँच "फियरलेस गवर्नेंस" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) डॉ किरण बेदी
b) चेतन भगत
c) सत्यपाल मलिक
d) मनीष सिसोदिया
Ans :- डॉ किरण बेदी
Q. हाल ही में भारत सरकार ने 150 गांवों को 'उत्कृष्टता के गांवों' में बदलने के लिए किस देश के साथ समझौता किया हैं?
a) जापान
b) इज़राइल
c) रूस
d) सिंगापूर
Ans :- इज़राइल
Q. हाल ही में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में मिश्रित युगल चैम्पियन का खिताब किसने जीता?
a) इवान डोविंग
b) क्रिस्टिना मलादेनोविक
c) राफेल नडाल
d) a & b दोनों
Ans :- इवान डोविंग और क्रिस्टिना मलादेनोविक
Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखी गयी “ए लिटिल बुक ऑफ़ इंडिया: सेलिब्रेटिंग 75 इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस” पुस्तक का विमोचन किया गया है?
a) चेतन भगत
b) रस्किन बॉन्ड
c) ऑब्रे बांड
d) विशाल भरद्वाज
Ans :- रस्किन बॉन्ड
Q. हाल ही में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने किस राज्य में 166000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) ओडिशा
d) झारखण्ड
Ans :- गुजरात
Q. हाल ही में किस देश ने जलवायु से प्रभवित ग्रेट बैरियर रीफ की रक्षा के लिए एक नई योजना लांच की है?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) अमेरिका
c) जापान
d) न्यूजीलैंड
Ans :- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में महिला हॉकी एशिया कप 2022 का खिताब किसने जीता (स्वर्ण पदक) है ?
a) भारत
b) जापान
c) दक्षिण कोरिया
d) चीन
Ans :- जापान
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को अंतराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को कितने साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया है?
a) दो साल
b) तीन साल
c) चार साल
d) पांच साल
Ans :- दो साल
Q. हाल ही में इजरायल और किस देश ने राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने पर जश्न मनाया?
a) रूस
b) भारत
c) जापान
d) अमेरिका
Ans :- भारत
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 1 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद...