7 January 2022 Current affairs in Hindi | 7 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"7 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 7 January 2022 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 07 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 07 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

07 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 07 January 2022 Current affairs in Hindi

7 January 2022 Current affairs in Hindi | 07 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs

7 January 2022 Current affairs in Hindi

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) की मेजबानी के लिए किस प्रदेश को चुना हैं?
a) नई दिल्ली 
b) चंडीगढ़
c) पुडुचेरी
d) गुरुग्राम
Ans :- पुडुचेरी

Q. हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया हैं?
a) जी अशोक कुमार
b) जीव रंजन मिश्रा
c) राजीव कुमार
d) संजय मिश्रा
Ans :- जी अशोक कुमार

Q. हाल ही में देश का पहला एलपीजी सक्षम और धूम्रपान मुक्त राज्य बना कौनसा बना हैं?
a) उत्तर प्रदेश
b) हिमाचल प्रदेश
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans :- हिमाचल प्रदेश

 *ये भी पढ़ें* 

Q. हाल ही में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) आलोक जैन
b) निशा देसाई बिस्वाल
c) अतुल केशप
d) आदित्य जैन
Ans :- अतुल केशप

Q. हाल ही में चर्चा में रहा त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म किन दो देशों से संबंधित है?
a) भारत और पाकिस्तान
b) भारत और श्रीलंका
c) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
d) भारत और नेपाल
Ans :- भारत और श्रीलंका

Q. हाल ही में इजरायली साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप कमबनी ‘सिम्पलीफाई’ का अधिग्रहण 500 मिलियन डाॅलर में किसने किया है?
a) गूगल
b) फेसबुक
c) एप्पल
d) टेस्ला
Ans :- गूगल

Q. हाल ही में उड़ीसा के किस जिले को भारत का पहला बाल विवाह मुक्त जिला घोषित किया गया है?
a) कटक 
b) कन्धमाल
c) गंजाम
d) अनुगुल 
Ans :- गंजाम


Q. हाल ही में सर्वानंद सोनोवाल ने योग अकादमी का उद्घाटन किस शहर में किया?
a) हैदराबाद
b) हरिद्वार
c) लखनऊ
d) नई दिल्ली
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थौबल बहुउद्देशीय परियोजना की जल संचरण प्रणाली का उद्घाटन किस राज्य में किया?
a) दिल्ली
b) मणिपुर
c) उत्तर प्रदेश
d) पंजाब
Ans :- मणिपुर

Q. हाल ही में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने किस राज्य की सरकार के साथ वन अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए सहयोग किया हैं?
a) उत्तराखंड
b) झारखंड
c) छत्तीसगढ़
d) असम
Ans :- झारखंड


  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 07 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....