8 January 2022 Current affairs in Hindi | 8 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

 "8 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 8 January 2022 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 08 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

08 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 08 January 2022 Current affairs in Hindi

8 January 2022 Current affairs in Hindi | 08 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs, 8 january 2022 current affairs

8 January 2022 Current affairs in Hindi

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कितने नए अस्थायी सदस्यों को शामिल किया गया है?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) पांच
Ans :- पांच

Q. हाल ही में किस देश ने एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया है? 
a) अमेरिका
b) उत्तर कोरिया
c) जापान
d) भारत
Ans :- उत्तर कोरिया

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया हैं?
a) हैदराबाद
b) सूरत
c) मुंबई
d) चेन्नई
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में किस देश ने 'फेसबुक और गूगल' को लोगों की ऑनलाइन जासूसी करने के मामले में 1768 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है? 
a) जर्मनी
b) भारत
c) सिंगापूर
d) फ्रांस
Ans :- फ्रांस

 *ये भी पढ़ें* 

PETA India Person of the Year Award 2021 

8 January 2022 Current affairs


Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में स्थित 'महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे' का उद्घाटन किया है?
a) भोपाल
b) अगरतला
c) लखनऊ
d) गोरखपुर
Ans :- अगरतला

Q. हाल ही में अमेरिकी नौसेना के इतिहास में अमेरिकी परमाणु वाहक की कमान संभालने वाली पहली महिला कौन बनी हैं?
a) मिशेल जे. हावर्ड
b) एमी बॉर्नश्मिट
c) नोरा डब्ल्यू टायसन
d) मार्शा जे. इवांस
Ans :- एमी बॉर्नश्मिट

Q. हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा का 'ब्रांड एंडोर्सर' किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) हरमनप्रीत कौर
b) शैफाली वर्मा
c) मिताली राज
d) प्रिया पूनिया 
Ans :- शैफाली वर्मा

Q. हाल ही में ‘विश्व युद्ध अनाथ दिवस’ कब मनाया गया है ?
a) 04 जनवरी
b) 05 जनवरी
c) 06 जनवरी
d) 07 जनवरी
Ans :- 06 जनवरी

Q. हाल ही में फ़ोटो पत्रकारिता श्रेणी में किसने 'रामनाथ गोयनका पुरस्कार' जीता है ?
a) पंकज शर्मा
b) जीशान ए लतीफ
c) विनोद कनाना
d) उमेश कुमार
Ans :- जीशान ए लतीफ

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मैंगलोर में राज्य का पहला LNG टर्मिनल स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) महाराष्ट्र सरकार
b) गुजरात सरकार
c) कर्नाटक सरकार
d) केरल सरकार
Ans :- कर्नाटक सरकार

Q. हाल ही में 'मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड 2021 (Mother Teresa Memorial Award 2021)' किस देश को मिला है ?
a) ग्रेट ब्रिटेन
b) कनाडा
c) ब्राजील
d) डेनमार्क
Ans :- डेनमार्क


  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 08 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....