"5 February 2022 One Liner Current affairs | 5 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
05 February 2022 One Liner Current affairs
One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने मिलकर स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए 150 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है?
Ans :- UAE (संयुक्त अरब अमीरात)
Q. हाल ही में दुनियाभर में 'अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Day of Human Fraternity)' कब मनाया गया है?
Ans :- 4 फरवरी
Q. हाल ही में 4 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस व्यक्ति को कला क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया हैं?
Ans :- दुर्गा बाई व्याम
Q. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने किस नदी के किनारे जैविक खेती करने का निर्णय लिया है?
Ans :- नर्मदा
Daily One Liner Current Affairs
Q. हाल ही में विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ द्वारा विश्व स्तर पर कब मनाया गया है?
Ans :- 4 फरवरी
Q. हाल ही में विश्व कैंसर दिवस 2022 की थीम क्या रखी गयी है?
Ans :- आइए देखभाल के अंतर को खत्म करें
Q. हाल ही में भारतीय दिवाला और शोधन बोर्ड (IBBI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- रवि मित्तल
Q. हाल ही में राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड NDDB का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans :- वर्षा जोशी
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में किस बैंक ने आत्मनिर्भर भारत डिजाइन केंद्र के विकास के लिए संस्कृति मंत्रालय के साथ समझौता किया हैं?
Ans :- SBI
Q. हाल ही में प्रयागराज (इलाहाबाद) विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव
Q. हाल ही में किसे ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2021 के लिए चुना गया हैं?
Ans :- डेरिल मिशेल
Also Read :-
Q. हाल ही में किसने ब्रिटानिया के अतिरिक्त निदेशक के पद से इस्तीफा दिया हैं?
Ans :- उर्जित पटेल
Q. हाल ही में किसे रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) का निदेशक नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- जीए श्रीनिवास मूर्ति
Q. हाल ही में विश्व में इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा बना है?
Ans :- चीन
One Liner Current Affairs In English
Q. Recently who has been appointed as the Director General of National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT)?
Ans :- Dr. Madan Mohan Tripathi
Q. Recently India and which country have together raised a fund of $ 150 million to support startups?
Ans :- UAE (United Arab Emirates)
Q. Recently when 'International Day of Human Fraternity' has been celebrated all over the world?
Ans :- 4th February
Q. Recently on February 4, Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has honored which person with Padma Shri in the field of art?
Ans :- Durga Bai Vyam
Q. Recently Madhya Pradesh government has decided to do organic farming on the banks of which river?
Ans :- Narmada
Q. Recently when World Cancer Day has been celebrated globally by International Cancer Control Association?
Ans :- 4th February
05 February 2022 One Liner Current affairs
Q. Recently, what has been the theme of World Cancer Day 2022?
Ans :- Let's end the difference of care
Q. Recently who has been appointed as the chairman of the Insolvency and Bankruptcy Board of India (IBBI)?
Ans :- Ravi Mittal
Q. Recently who has been appointed as the new chairman of National Dairy Board NDDB?
Ans :- Varsha Joshi
Q. Recently which bank has tied up with the Ministry of Culture for the development of Self-reliant India Design Center?
Ans :- SBI
Q. Recently who has been appointed as the first woman vice-chancellor of Prayagraj (Allahabad) University?
Ans :- Professor Sangeeta Srivastava
Q. Recently who has been selected for the ICC Spirit of Cricket Award 2021?
Ans :- Daryl Mitchell
Q. Recently who has resigned as additional director of Britannia?
Ans :- Urjit Patel
Q. Recently who has been appointed as the Director of Defense Research and Development Laboratory (DRDL)?
Ans :- GA Srinivas Murthy
Q. Recently which country has become the largest producer of steel in the world?
Ans :- China