5 February 2022 Current affairs in Hindi | 5 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"5 February 2022 Current affairs in Hindi | 5 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 5 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

05 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 05 February 2022 Current affairs in Hindi

5 February 2022 Current affairs in Hindi | 5 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs,5 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,5 February 2022 current affairs PDF

05 February 2022 Current affairs

Q. हाल ही में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) डॉ. हरी मोहन 
b) डॉ. रवि प्रसाद 
c) डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी
d) डॉ. केशव प्रसाद मोर्य
Ans :- डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने मिलकर स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए 150 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है?
a) UAE
b) अमेरिका
c) ईरान
d) ईराक
Ans :- UAE (संयुक्त अरब अमीरात)

Q. हाल ही में दुनिया भर में 'अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Day of Human Fraternity)' कब मनाया गया है?
a) 2 फरवरी
b) 3 फरवरी
c) 4 फरवरी
d) 5 फरवरी
Ans :- 4 फरवरी

Q. हाल ही में 4 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस व्यक्ति को कला क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया हैं?
a) प्रतिमा देवी
b) दुर्गा बाई व्याम
c) भज्जू शयम
d) सुभाष व्याम
Ans :- दुर्गा बाई व्याम

Q. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने किस नदी के किनारे जैविक खेती करने का निर्णय लिया है?
a) नर्मदा
b) केन
c) शिप्रा
d) चंबल
Ans :- नर्मदा

Q. हाल ही में विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ द्वारा विश्व स्तर पर कब मनाया गया है?
a) 3 फरवरी
b) 4 फरवरी
c) 5 फरवरी
d) 6 फरवरी
Ans :- 4 फरवरी


Q. हाल ही में विश्व कैंसर दिवस 2022 की थीम क्या रखी गयी है?
a) आइए देखभाल के अंतर को साबित करें
b) आइए देखभाल के अंतर को परखें
c) आइए देखभाल के अंतर को खत्म करें
d) आइए देखभाल के अंतर को जांच करें
Ans :- आइए देखभाल के अंतर को खत्म करें

Q. हाल ही में भारतीय दिवाला और शोधन बोर्ड (IBBI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) रवि मित्तल
b) दिव्या मित्तल
c) गिरीश कुमार मिश्रा
d) गौरव कुमार सिंह
Ans :- रवि मित्तल

Q. हाल ही में राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड NDDB का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
a) दिलीप जोशी
b) स्नेहलता श्रीवास्तव
c) संगीता शर्मा
d) वर्षा जोशी
Ans :- वर्षा जोशी

Q. हाल ही में किस बैंक ने आत्मनिर्भर भारत डिजाइन केंद्र के विकास के लिए संस्कृति मंत्रालय के साथ समझौता किया हैं?
a) पंजाब नेशनल BANK
b) SBI
c) UCO BANK
d) HDFC BANK 
Ans :- SBI

Q. हाल ही में प्रयागराज (इलाहाबाद) विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति किसे नियुक्त किया गया है ?
a) प्रोफेसर शिल्पा अग्रवाल
b) प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव
c) प्रोफेसर रानी कपूर
d) प्रोफेसर श्रुति अग्रवाल
Ans :- प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव

Q. हाल ही में किसे ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2021 के लिए चुना गया हैं?
a) लोकेश राहुल
b) ब्रेंडन मैकुलम
c) आदिल राशिद
d) डेरिल मिशेल
Ans :- डेरिल मिशेल

Q. हाल ही में किसने ब्रिटानिया के अतिरिक्त निदेशक के पद से इस्तीफा दिया हैं?
a) जयवीर रेड्डी
b) सदिशा दास
c) उर्जित पटेल
d) अमित कुमार
Ans :- उर्जित पटेल

Q. हाल ही में किसे रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) का निदेशक नियुक्त किया गया हैं?
a) डॉ. दशरथ राम
b) जीए श्रीनिवास मूर्ति
c) डॉ. बीएचवीएस नारायण मूर्ति
d) डॉ जी सतीश रेड्डी
Ans :- जीए श्रीनिवास मूर्ति

Q. हाल ही में विश्व में इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा बना है ?
a) रूस
b) चीन
c) अमेरिका
d) भारत
Ans :- चीन

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 5 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....