"6 February 2022 Current affairs in Hindi | 6 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 6 February 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 6 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
06 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 06 February 2022 Current affairs in Hindi
06 February 2022 Current affairs
Q. हाल ही में किस देश ने चीन में आयोजित शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन एवम समापन समारोह के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की हैं?
a) रूस
b) पाकिस्तान
c) भारत
d) मलेशिया
Ans :- भारत
Q. हाल ही में किस राज्य के खिजाडिया पक्षी अभ्यारण्य को रामसर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) महाराष्ट्र
Ans :- गुजरात
Q. हाल ही में भारत सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission - UGC) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
a) प्रोफेसर डी पी सिंह
b) एम जगदीश कुमार
c) डॉ के. संजय मूर्ति
d) डॉ हरी नारायण
Ans :- एम जगदीश कुमार
Q. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (ISRO) इस साल अगस्त माह के अंत तक कौनसा चंद्रयान मिशन लॉन्च करने वाला है?
a) चंद्रयान-1
b) चंद्रयान-2
c) चंद्रयान-3
d) चंद्रयान-4
Ans :- चंद्रयान-3
Q. हाल ही में एशिया के सबसे धनी व्यक्ति कौन बने हैं?
a) गौतम अडानी
b) मुकेश अम्बानी
c) शिव नाडर
d) राधाकृष्ण दमानी
Ans :- गौतम अडानी
Q. हाल ही में गूगल ने किस प्लेटफ़ॉर्म के नए डिजाईन को लांच करने की घोषणा की है ?
a) Gmail
b) YouTube
c) Chrome
d) Google Drive
Ans :- Gmail
Q. हाल ही में भारत सरकार ने लेखा महानियंत्रक (Controller General of Accounts, CGA) किसे नियुक्त किया हैं?
a) सोनाली सिंह
b) दीपक दास
c) रवीन्द्र नायक
d) सोनम कटारिया
Ans :- सोनाली सिंह
Q. हाल ही में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के जीवन पर लिखी पुस्तक 'गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Golden Boy Neeraj Chopra)' का विमोचन किया गया, इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) नीरज चौपड़ा
b) नवदीप सिंह गिल
c) लखविंदर सिंह जोहल
d) सुरजीत पातर
Ans :- नवदीप सिंह गिल
Q. हाल ही में 'DX 2021' डिजिटल परिवर्तनकार के लिए किसे चुना गया है?
a) SBI
b) ICICI बैंक
c) कर्नाटक बैंक
d) बैंक ऑफ़ इंडिया
Ans :- कर्नाटक बैंक
Q. हाल ही में गणतंत्र दिवस परेड 2022 में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी के रूप में चुना गया हैं?
a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) जम्मू कश्मीर
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में ‘24वें शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022’ का आयोजन कहाँ हुआ है ?
a) रूस
b) सिंगापूर
c) चीन
d) भारत
Ans :- चीन
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में भारतीय एयरलाइन इंडिगो का नया प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) रोनोजॉय दत्ता
b) समीर रेड्डी
c) राहुल शर्मा
d) राहुल भाटिया
Ans :- राहुल भाटिया
Q. हाल ही में दुनियां की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग बोट कहाँ लांच की गई हैं?
a) दुबई
b) भारत
c) UAE
d) ईरान
Ans :- UAE
Q. हाल ही में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के महानिदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) मदन मोहन त्रिपाठी
b) अशोक कुमार
c) प्रतीक अग्रवाल
d) जे एस रेडी
Ans :- मदन मोहन त्रिपाठी
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 6 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....