केंद्रीय बजट 2022 (Union Budget 2022)
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 February 2022 को लोकसभा में लगातार चौथी बार केंद्रीय बजट 2022 (Union Budget 2022) पेश किया है। संसद का बजट सत्र दो फेज में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय बजट 2022-23 का पहला सत्र 31 जनवरी से 11 फरवरी 2021 तक चलेगा। जबकि केंद्रीय बजट 2022-23 का दूसरा सत्र 14 मार्च से 8 अप्रैल 2021 तक चलेगा। संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई। राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्य सभा को संबोधित किया।
इस पोस्ट के माध्यम से सभी परीक्षाओं के सामान्य/अर्थव्यवस्था/वित्तीय जागरूकता अनुभाग में पूछे जा रहे केंद्रीय बजट के प्रश्नों का विश्लेषण किया गया है। हम आपके लिए आम बजट (Union Budget 2022) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर को लेकर आये हैं जो आपके आगामी लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। इस वेबसाइट पर Budget 2022 Question Answer in Hindi में प्रस्तुत किये जा रहे हैं ।
Budget 2022 Question Answer in Hindi | बजट 2022 प्रश्न उत्तर हिंदी में
Q. बजट शब्द का अर्थ क्या होता हैं?
a) पैसों का थैला
b) कपड़े का थैला
c) चमड़े का थैला
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- चमड़े का थैला
Q. भारतीय बजट व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता हैं?
a) अस्बोर्नो स्मिथ
b) जेम्स विल्सन
c) लार्ड डलहौजी
d) लार्ड रिपन
Ans :- जेम्स विल्सन
Q. भारत में पहला बजट ईस्ट इंडिया कम्पनी के जेम्स विल्सन ने किस वर्ष में पेश किया था?
a) 1850 ई.
b) 1860 ई.
c) 1870 ई.
d) 1880 ई.
Ans :- 1860 ई.
Q. भारत में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाले वित वर्ष की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
a) 1857 ई.
b) 1864 ई.
c) 1867 ई.
d) 1880 ई.
Ans :- 1867 ई.
Q. स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था?
a) प. जवाहर लाल नेहरु
b) सी राजगोपालाचारी
c) आर. के षणमुखम चेट्टी
d) सी डी देशमुख
Ans :- आर. के षणमुखम चेट्टी
Q. गणतन्त्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था?
a) प. जवाहर लाल नेहरु
b) डॉ राजेद्र प्रसाद
c) जॉन मथाई
d) सुकुमार सेन
Ans :- जॉन मथाई
Q. Union Budget पेश करने वाले देश के पहले प्रधानमन्त्री कौन थे?
a) इंदिरा गाँधी
b) मोरारजी देसाई
c) लाल बहादुर शास्त्री
d) प. जवाहर लाल नेहरु
Ans :- प. जवाहर लाल नेहरु
Budget 2022 Quiz in Hindi
Q. Union Budget पेश करने वाले देश की पहली महिला वित मंत्री कौन थी?
a) सरोजिनी नायडू
b) सुचेता कृपलानी
c) इंदिरा गाँधी
d) मीरा कुमार
Ans :- इंदिरा गाँधी
Q. अब तक सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम हैं?
a) मोरारजी देसाई
b) प्रणव मुखर्जी
c) इंदिरा गाँधी
d) पी. चिदंबरम
Ans :- मोरारजी देसाई
Q. वर्ष 2000 तक अंग्रेजी परम्परा के अनुसार बजट शाम को 5 बजे पेश किया जाता था, इस परम्परा को किसने समाप्त किया था?
a) डॉ मनमोहन सिंह
b) अटल बिहारी वाजपेयी
c) वी. पी. सिंह
d) नरेन्द्र मोदी
Ans :- अटल बिहारी वाजपेयी
Budget 2022 Quiz in Hindi
Q. अंग्रेजी परम्परा को समाप्त करने के बाद पहली बार सुबह 11 बजे बजट किसने पेश किया था?
a) प्रणव मुखर्जी
b) पी चिंदबरम
c) यशवंत सिन्हा
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- यशवंत सिन्हा
Q. हाल ही में लगातार चौथी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री कौन बनी हैं?
a) मीरा कुमार
b) निर्मला सीतारमण
c) सुमित्रा महाजन
d) इंदिरा गाँधी
Ans :- निर्मला सीतारमण
Q. भारत के इतिहास में बजट पेश करने के दौरान सबसे लम्बा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड किस वित मंत्री के नाम हैं?
a) जसवंत सिंह
b) पी चिंदबरम
c) सुमित्रा महाजन
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- निर्मला सीतारमण
Q. अंतरिम बजट (Interim Budget) को और क्या कहा जाता हैं?
a) वोट ऑन अकाउंट
b) मिनी बजट
c) हाफ बजट
d) a & b दोनों
Ans :- वोट ऑन अकाउंट & मिनी बजट
Budget 2022 Question Answer in Hindi
Q. निम्न में से किस समिति की सिफारिश पर रेल बजट को 1924 में आम बजट से अलग किया गया था?
a) हंटर समिति
b) मुदिमन समिति
c) हिल्टन युवा समिति
d) एक्वोर्थ समिति
Ans :- एक्वोर्थ समिति
Q. निम्न में से आम बजट और रेलवे बजट को संयुक्त रूप से पेश करने वाले पहले वित मंत्री कौन थे?
a) अरुण जेटली
b) मनमोहन सिंह
c) निर्मला सीतारमण
d) प्रणब मुखर्जी
Ans :- अरुण जेटली
Q. आजाद भारत का पहला पेपरलेस बजट कब पेश किया गया था?
a) 2019
b) 2020
c) 2021
d) 2022
Ans :- 2021
**ये भी पढ़ें**
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q. अब तक संसद में कितनी बार पेपरलेस बजट को पेश किया गया हैं?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
Ans :- 2
- संसद में अभी तक 2 बार पेपरलेस बजट पेश किया जा चूका हैं। पहली बार 2021 में और दूसरी बार 2022 में पेश किया गया हैं।
Q. वर्त्तमान में भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन हैं?
a) रघुराम राजन
b) डॉ वी अनंत नागेश्वरण
c) अजय भूषण पांडे
d) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
Ans :- डॉ वी अनंत नागेश्वरण
Q. हाल ही में आम बजट 2022-23 संसद में किसके द्वारा पेश किया गया हैं?
a) अरूण जेटली
b) निर्मला सीतारमण
c) राजनाथ सिंह
d) जयंत सिन्हा
Ans :- निर्मला सीतारमण
Q. हाल ही में केन्द्रीय बजट 2022 संसद में कब पेश किया गया हैं?
a) 28 जनवरी
b) 30 जनवरी
c) 1 फरवरी
d) 2 फरवरी
Ans :- 1 फरवरी
Budget 2022 Quiz in Hindi
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार किसी भी तरह की डिजिटल असेट्स के ट्रान्सफर से होने वाली आय पर कितने प्रतिशत का टैक्स लगेगा?
a) 20 प्रतिशत
b) 30 प्रतिशत
c) 40 प्रतिशत
d) 50 प्रतिशत
Ans :- 30 प्रतिशत
Q. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार आगामी 3 वर्षों में यात्रियों के लिए उच्च दक्षता और बेहतर सुविधाओं वाली कितनी नई वंदे भारत ट्रेनें विकसित की जाएंगी?
a) 100
b) 200
c) 300
d) 400
Ans :- 400
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार वित वर्ष 2023 में कितने किलोमीटर के हाईवे तैयार किये जायेंगे?
a) 20,000 किलोमीटर
b) 25,000 किलोमीटर
c) 30,000 किलोमीटर
d) 40,000 किलोमीटर
Ans :- 25,000 किलोमीटर
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, अगले 3 वर्षों के दौरान कितने PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किये जायेंगे?
a) 100
b) 300
c) 400
d) 500
Ans :- 100
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, पीएम ई विद्या के 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' कार्यक्रम को 12 से कितने टीवी चैनलों तक बढ़ाया जायेगा?
a) 200
b) 250
c) 300
d) 350
Ans :- 200
Q. 31 जनवरी 2022 को जारी आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, इस साल जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत रखा गया हैं?
a) 6.2 प्रतिशत
b) 7.2 प्रतिशत
c) 8.2 प्रतिशत
d) 9.2 प्रतिशत
Ans :- 9.2 प्रतिशत
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कितने घरों को लाभार्थियों के रूप में नामांकित किया जायेगा?
a) 20,000
b) 30,000
c) 50,000
d) 80,000
Ans :- 80,000
Union Budget 2022 Questions and Answers in Hindi
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, PM आवास योजना के अंतर्गत कितने करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया हैं?
a) 20,000 करोड़
b) 30,000 करोड़
c) 40,000 करोड़
d) 48,000 करोड़
Ans :- 48,000 करोड़
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को कितने रूपये आवंटित किये गये हैं?
a) 4 लाख करोड़
b) 5 लाख करोड़
c) 6 लाख करोड़
d) 7 लाख करोड़
Ans :- 5 लाख करोड़
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 कुल कितने रूपये का बजट हैं?
a) 39.45 करोड़
b) 42.45 करोड़
c) 44.45 करोड़
d) 37.45 करोड़
Ans :- 39.45 करोड़
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, राज्यों को कितने रूपये की वितीय सहायता दी जाएगी?
a) 1 लाख करोड़
b) 2 लाख करोड़
c) 4 लाख करोड़
d) 5 लाख करोड़
Ans :- 1 लाख करोड़
Union Budget 2022-23 PDF
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, सोलर पॉवर उत्पादन के लिए कितने रूपये की मदद की बात कही गई हैं?
a) 17,500 करोड़
b) 18,500 करोड़
c) 19,500 करोड़
d) 20,500 करोड़
Ans :- 19,500 करोड़
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, हर घर नल से जल के लिए वर्ष 2022-23 में कितने रूपये आवंटित किये जायेंगे?
a) 50,000 करोड़
b) 60,000 करोड़
c) 70,000 करोड़
d) 80,000 करोड़
Ans :- 60,000 करोड़
Q. केन्द्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, व्यापार सुगमता के लिए कितने बेकार कानूनों को समाप्त कर दिया जायेगा?
a) 1200
b) 1486
c) 1600
d) 1800
Ans :- 1486
Budget 2022 Question Answer in Hindi
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, एक वर्ष के केंद्रीय बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण कहा जाता है?
a) अनुच्छेद 101
b) अनुच्छेद 108
c) अनुच्छेद 112
d) अनुच्छेद 115
Ans :- अनुच्छेद 112
Q. बजट 2022 में भारतीय कंपनियों द्वारा भरे जाने वाले डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (डीडीटी) टैक्स को 15% से घटाकर कितना कर दिया है ?
a) 2%
b) 3%
c) 5%
d) Nill
Ans :- Nill
Q. संविधान के किस अनुच्छेद में 'बजट' शब्द का प्रयोग हुआ हैं?
a) अनुच्छेद 11
b) अनुच्छेद 13
c) अनुच्छेद 123
d) किसी भी अनुच्छेद में नही
Ans :- किसी भी अनुच्छेद में नही
Q. हाल ही में जारी बजट 2022 के अनुसार कोर बैंकिंग सिस्टम पर कितने डाकघर आएंगे?
a) 1.2 लाख
b) 1.4 लाख
c) 1.5 लाख
d) 1.8 लाख
Ans :- 1.5 लाख
Q. बजट 2022 में निर्मला सीतारमण द्वारा देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निम्न में किसकी स्थापना की घोषणा की गई है?
a) रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
b) ऑल इंडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट
c) नेशनल स्कॉलर्स फाउंडेशन
d) स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम
Ans :- स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम