2 March 2022 Current affairs in Hindi | 02 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

"02 March 2022 Current affairs in Hindi | 02 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 02 March 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 02 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

02 March 2022 Current affairs in Hindi

2 March 2022 Current affairs in Hindi,2 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,2 March 2022 Current affair quiz

02 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 25 फरवरी
b) 26 फरवरी
c) 27 फरवरी
d) 28 फरवरी
Ans :- 28 फरवरी

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट 2022-23 में ऊंट संरक्षण और विकास नीति की घोषणा की है?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) गुजरात
Ans :- राजस्थान

Q. हाल ही में किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े विमान 'मरिया' को तबाह किया हैं?
a) युक्रेन
b) बुल्गोरिया
c) रूस
d) अर्जेंटीना
Ans :- रूस

Q. हाल ही में भारत सरकार ने कितने वर्ष की अवधि के लिए इमिग्रेशन वीजा फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग योजना को मंज़ूरी दे दी है?
a) 4 वर्ष
b) 5 वर्ष
c) 7 वर्ष
d) 10 वर्ष
Ans :- 5 वर्ष

Q. हाल ही में दुर्लभ रोग दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 22 फरवरी
b) 24 फरवरी
c) 26 फरवरी
d) 28 फरवरी
Ans :- 28 फरवरी

Q. हाल ही में स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवॉर्ड्स का आयोजन कहां किया गया?
a) लंदन
b) पेरिस
c) कैलिफ़ोर्निया
d) वॉशिंगटन डीसी
Ans :- कैलिफ़ोर्निया

Q. भारत में ट्विटर की सार्वजनिक नीति और परोपकार के प्रयासों की टीम का नेतृत्व कौन करेंगे?
a) समीरन गुप्ता
b) पराग अग्रवाल
c) महिमा कौल
d) कुसुम जैन
Ans :- समीरन गुप्ता

Q. हाल ही में कौन सा देश पौधा-आधारित COVID-19 वैक्सीन के उपयोग को अधिकृत करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
a) भारत
b) जापान
c) कनाडा
d) अमेरिका
Ans :- कनाडा

Q. हाल ही में शून्य भेदभाव दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 26 फरवरी
b) 28 फरवरी
c) 01 मार्च
d) 02 मार्च
Ans :- 01 मार्च

Q. हाल ही में कौन-सा एयरपोर्ट दुनिया का पहला सौर ऊर्जा से संचालित हवाई अड्डा बन गया?
a) इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
b) जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
c) कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
d) जोधपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Ans :- कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट


Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने 1 मार्च से 7 मार्च 2022 तक जन औषधि दिवस सप्ताह का आयोजन किया हैं?
a) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
b) स्वास्थ्य मंत्रालय
c) गृह मंत्रालय
d) वित मंत्रालय
Ans :- रसायन और उर्वरक मंत्रालय

Q. हाल ही में आयोजित प्रो कबड्डी लीग का खिताब किसने अपने नाम किया?
a) यूपी योद्धा
b) दबंग दिल्ली
c) जयपुर पिंक पैंथर
d) पटना पाइरेट्स
Ans :- दबंग दिल्ली

Q. हाल ही में पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाली पहली भारतीय खिलाडी कौन बनी हैं? बनीं
a) अवनी लेखरा
b) पूजा जातयान
c) ज्योति बलियान
d) भाविना पटेल
Ans :- पूजा जातयान

Q. हाल ही में उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 किसे मिला है?
a) संजीव गुप्ता
b) चंद्रभान ख्याल
c) हर्षिता राजा
d) कैलाश शर्मा
Ans :- चंद्रभान ख्याल

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था (बीएसए) का नवीनीकरण किया हैं?
a) रूस
b) जापान
c) अमेरिका
d) सिंगापूर
Ans :- जापान

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 2 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....